जेवर एयरपोर्ट के पास यमुना प्राधिकरण जल्द लाने वाली है आवासीय योजना : हजारों लोगों के घरों का सपना होगा पूरा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास घर बसाने का सपना देखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। मिली जानकारी के अनुसार यमुना प्राधिकरण जल्द ही फ्लैट और प्लॉट की योजना को मंजूरी देने जा रहा है। 

Jun 19, 2024 - 14:00
जेवर एयरपोर्ट के पास यमुना प्राधिकरण जल्द लाने वाली है आवासीय योजना : हजारों लोगों के घरों का सपना होगा पूरा
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास घर का सपना देखने वाले के लिए अच्छी खबर

यमुना प्राधिकरण लोगों के लिए एक बड़ी सौगात देने वाली है। जैसा कि हर किसी को पता है, जल्द ही जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने वाला है। हर किसी का सपना होता है एयरपोर्ट के पास घर का इसको लेकर प्राधिकरण ने एक योजना को हरी झंडी दिखाने की तैयारी में है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास घर बसाने का सपना देखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। मिली जानकारी के अनुसार यमुना प्राधिकरण जल्द ही फ्लैट और प्लॉट की योजना को मंजूरी देने जा रहा है। 

22 जून को बोर्ड की होगी बैठक

दरअसल यमुना एक्सप्रेसव औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी कि यीडा में 22 जून को बोर्ड बैठक होने वाली है। ऐसी जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि मीटिंग में करीब 10 हजार से अधिक फ्लैट और प्लॉट की योजना को मंजूरी दी जा सकती है। ख़बर तो यह भी है एक बार फिर 60 और 90 वर्गमीटर के प्लॉट की योजना निकालने का फैसला लिया गया है। वहीं इस योजना में  करीब चार हजार प्लॉट शामिल होने की संभावना लगाई जा रही है। लेकिन अभी प्लॉटों की संख्या अंतिम रूप से तय नहीं की गई है। वही इसको लेकर कई रिपोर्टें यह भी है कि यह प्लॉट सेक्टर 18 एवं सेक्टर 20 में होंगे।

 2500 आवासीय योजना लाने की तैयारी

गौरतलब है कि यमुना प्राधिकरण ने इस योजना के तहत आम लोगों के घरों का सपना पूरा हो सकता है। वहीं जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर है उनके लिए प्राधिकरण छह हजार प्लॉट की आवासीय योजना लाने की तैयारी में है। जबकि आम लोगों के लिए भी करीब 2500 प्लॉटों की आवासीय योजना आनी है। हालांकि छोटे प्लॉटों के साथ प्राधिकरण करीब तीन सौ वर्गमीटर से लेकर चार हजार वर्गमीटर के प्लॉट की योजना भी निकालने वाली है। इस योजना के बारे में ऐसा बोला जा रहा है कि इसमें 450 प्लॉट शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इससे पहले प्राधिकरण ने इस तरह की योजना 2018 में निकाली थी। 

एग्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा

दरअसल यमुना प्राधिकरण फ्लैट और प्लॉट की स्कीम के अलावा एग्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर बनाने की भी तैयारी कर रहा है। जानकारी के अनुसार सेक्टर-9 में एग्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर  बनाने की योजना बनाई गई है। वहीं 22 जून को बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव रखा जाएगा। हालांकि यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि पहले बोर्ड य़ह बैठक पहले 21 को होनी थी, लेकिन चेयरमैन की व्यस्तता के कारण मीटिंग की तारीख एक दिन आगे बढ़ा दी गई है। वहीं अब य़ह बैठक 22 जून को होने वाली है। जिसके बाद हो सकता है प्राधिकरण के ओर से कई प्रोजेक्ट का ऐलान किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow