नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण की लखनऊ में होगी समीक्षा बैठक : कई परियोजनाओं पर किया जाएगा मंथन
नोएडा एयरपोर्ट के निर्माण कार्य के लिए लखनऊ में समीक्षा बैठक की जा रही है। वहीं इस बैठक की समीक्षा नागरिक उड्डयन विभाग के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल करेंगे।
पिछले लंबे समय से नोएडा और आस पास के इलाकों के लोगों की इंतजार है, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने का इसको लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आई है। वहीं एयरपोर्ट से जुड़े कामों को अब अंतिम रूप देने की तैयारी की जा रही है। दरअसल नोएडा एयरपोर्ट के निर्माण कार्य के लिए लखनऊ में समीक्षा बैठक की जा रही है। वहीं इस बैठक की समीक्षा नागरिक उड्डयन विभाग के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल करेंगे।
बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी
गौरतलब है कि लखनऊ में होने वाली इस अहम बैठक में सितंबर से शुरू होने वाली हवाई सेवाओं की तैयारियों पर चर्चा होगी। हालांकि इसके साथ ही इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी। जैसे लाइट मेट्रो रेल और नमो भारत, समेत अन्य कई परियोजनाओं पर भी मंथन किया जाएगा। दरअसल सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने एयरपोर्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एयरपोर्ट का रनवे, एयर ट्रैफिक कंट्रोल भवन और रडार सहित अन्य उपकरण लग चुके हैं।
परियोजना पर 30,000 करोड़ का निवेश की उम्मीद
बता दें फिलहाल टर्मिनल भवन में फिनिशिंग का कार्य जोरों पर चल रहा है। 29 सितंबर से एयरपोर्ट पर उड़ान प्रस्तावित है। नोएडा एयरपोर्ट के प्रथम चरण का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। हालांकि इस परियोजना पर 30,000 करोड़ रुपये का निवेश होने की उम्मीद है। एयरपोर्ट के पहले चरण में दो रनवे और एक टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा। विशेषज्ञों से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा एयरपोर्ट से हर साल लगभग 1.2 करोड़ यात्री उड़ान भर पाएंगे।
नमो भारत ट्रेन की डीपीआर हो चुकी है तैयार
बता दें परी चौक से एयरपोर्ट तक प्रस्तावित लाइट मेट्रो और एयरपोर्ट को गाजियाबाद और दिल्ली आईजीआई से जोड़ने वाली नमो भारत ट्रेन की डीपीआर भी तैयार हो चुकी है। हालांकि इस प्रस्ताव में अभी केन्द्र सरकार के द्वारा मंजूरी नहीं मिली है। दरअसल शासन की ओर से प्रस्ताव भेज दिया गया है। लेकिन फिलहाल इस प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिलनी है। इसमें राज्य सरकार, केंद्र सरकार, विकास प्राधिकरण की हिस्सेदारी पर भी चर्चा होगी। लेकिन जैसे ही यह प्रस्ताव पारित हो जाता है उसके बाद लाइट मेट्रो का कार्य भी शुरू हो जाएगा। वही लखनऊ में हो रहीं इस मीटिंग में सभी मुद्दों पर चर्चा होगी।
What's Your Reaction?