दिनदहाड़े युवती के अपहरण मामले में खुलासा : युवती ने खुद के किडनैपिंग की रची थी साजिश, परिवार के प्रेशर में उठाया यह कदम 

हाईटेक सिटी नोएडा से एक युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में अपहरण होने का मामला सामने आया है। जिससे नोएडा पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। दरअसल घटना की जानकारी युवती के भाई ने पुलिस को दी है।  इसको लेकर युवती के भाई ने बताया कि रोजाना की तरह शुक्रवार को भी वह नौकरी के लिए घर से निकला था, तभी रास्ते में उसकी बहन का कॉल आया और अपहरण होने की बात कही। नोएडा पुलिस ने समय रहते युवती को दिल्ली से बरामद कर लिया है।

Sep 20, 2024 - 16:15
Sep 20, 2024 - 16:16
दिनदहाड़े युवती के अपहरण मामले में खुलासा : युवती ने खुद के किडनैपिंग की रची थी साजिश, परिवार के प्रेशर में उठाया यह कदम 

हाईटेक सिटी नोएडा से एक युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में अपहरण होने का मामला सामने आया है। जिससे नोएडा पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। दरअसल घटना की जानकारी युवती के भाई ने पुलिस को दी है।  इसको लेकर युवती के भाई ने बताया कि रोजाना की तरह शुक्रवार को भी वह नौकरी के लिए घर से निकला था, तभी रास्ते में उसकी बहन का कॉल आया और अपहरण होने की बात कही। हालांकि युवती के भाई का घटनाक्रम की जानकारी देने का वीडियो अपहरण पर वायरल हो रहा है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आनन-फानन में युवती की तलाश में जुट गई। इसके लिए पुलिस की टीम गठित कर दी है। जबकि नोएडा पुलिस ने समय रहते युवती को दिल्ली से बरामद कर लिया है। युवती ने पुलिस को कुछ ऐसा बताया, उससे पुलिस चौंक गई। जबकि युवती का यहां तक कहना है कि वह घरवालों से परेशान होकर ऐसा कदम उठाई। 

 नशीली चीज सूंघा कर किया युवती का अपहरण 

मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के अंतर्गत पर्थला गोलचक्कर से होशियारपुर के लिए युवती ऑटो में बैठी थी। इसी दौरान किसी ने युवती को नशीली चीज सूंघा कर अपहरण कर लिया। युवती ने फोन करके अपने भाई को घटना की आपबीती बताई। जबकि अपहरण हुई युवती की एक रिकॉर्डिंग भी सामने आई है, जिसमें युवती फोन पर अपने भाई को रोते हुए बता रही है कि गाड़ी की डिग्गी में कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है। सांस भी नहीं लिया जा रहा है। युवती के ऐसा करने पर परेशान भाई ने पुलिस में बहन की किडनैपिंग की रिपोर्ट दर्ज करवाई। 

भाई ने बताया बहन का किसी ने किया अपहरण 

गौरतलब है कि वायरल हो रहे वीडियो में युवती के भाई प्रकाश यादव ने बताया कि सुबह उसने ही बहन को होशियारपुर जाने के लिए ऑटों में बैठाया था। वह एक क्लिनिक में काम करती है। जॉब जाने के दौरान रास्ते में मेरी बहन का फोन आया। उसने फोन पर बताया कि उसका किसी ने किडनैप कर लिया है। बहन ने अपने भाई को बताया कि वह ऑटो बदल रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने उसको कपड़े में नशीला पदार्थ सूंघा दिया है। मुझे कुछ याद नहीं है। गाड़ी का नंबर भी याद नहीं है। बस इतना याद है कि ये एमपी नम्बर की गाड़ी है और आरोपी उसको शायद गाजियाबाद ले जाने की बात कर रहे थे। 

करियर पर फोकस करना चाहती है युवती 

दरअसल, डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-113 क्षेत्र से लड़की को पुलिस टीम द्वारा दिल्ली के निजामुदीन रेलवे स्टेशन के पास से बरामद कर लिया गया है। लड़की ने पूछताछ में बताया कि उसके घरवालों का शादी के लिए बहुत प्रेशर बना रहे थे। जबकि लड़की अभी अपना करियर बनाना चाहती थी। और वो फिलहाल शादी नहीं करना चाहती है। हालांकि युवती ने बताया कि मेरा कोई अपहरण नही किया था। मैं पहले ऑटो से गई थी, फिर बस से दिल्ली गई थी। युवती ने पुलिस बस का टिकट भी दिखाया है, जिससे वो बाद में गई थी। डीसीपी ने बताया कि लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow