वेद वन पार्क इलाके में लग रहें जाम से जल्द मिलेगी निजात अथॉरिटी के सीईओ ने मामलें में लिया संज्ञान दिया ये निर्देश
नोएडा में रह रहे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जहां नोएडा में वेद वन बनने के बाद से ही आस पास के सोसाइटी के लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर यहां के लोगों की प्राधिकरण से ये शिकायत भी थी कि उन्हें किसी तरह से जाम से छुटकारा दिलाने में उनकी मदद करे। ऐसा लगता है अब यहां के लोगों को इस समस्या से जल्द ही निजात मिल पाएगी
नोएडा में रह रहे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जहां नोएडा में वेद वन बनने के बाद से ही आस पास के सोसाइटी के लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर यहां के लोगों की प्राधिकरण से ये शिकायत भी थी कि उन्हें किसी तरह से जाम से छुटकारा दिलाने में उनकी मदद करे। ऐसा लगता है अब यहां के लोगों को इस समस्या से जल्द ही निजात मिल पाएगी।
गौरतलब है कि वेदवन पार्क रोड के जाम से जल्द मुक्ति मिल जाएगी। बता दें कि अब सेक्टर-78 स्थित वेदवन पार्क के रास्ते में लगने वाले जाम को खत्म कराने के लिए नोएडा अथॉरिटी अब प्रयास करेगी। हालांकि अभी यहां पर बीच रास्ते में हर शाम खासकर वीकेंड पर जाम लग जा रहा है। इसको लेकर सोसाइटी के लोगों को काफी दिक्कत भी होती है।
वहीं इसकी वज़ह से सेक्टर-78-79 ट्रैफिक सिग्नल से वेदवन पार्क की ओर जाने वाली करीब 150 मीटर सड़क सिंगल लेन की है। हालांकि दोनों तरफ से आने वाली दो लेन सड़क का ट्रैफिक इस सिंगल लेन पर फंस जाता है। यह रोड़ सिंगल होने की वजह से यहां पर जमीन न मिल पाना है। इसके कारण यहां पर जो किसान हैं, वह अथॉरिटी को जमीन न देने को लेकर अपने मुद्दों पर कोर्ट गया हुआ है। हालांकि फिलहाल कोर्ट में यह मामला है।
सिविल और भूलेख विभाग किसानों से करेंगे बात
बता दें कि नोएडा अथॉरिटी के सीईओ डॉ लोकेश एम ने इस समस्या को संज्ञान में लिया है। वहीं सीईओ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए निर्देश दिया कि सिविल और भूलेख विभाग इन किसानों से लगातार बात करें और किसान से समझौते के आधार पर जमीन लें। वही अब विभाग अगले हफ्ते अथॉरिटी को जमीन न देने के लिए कोर्ट गए किसान से बात शुरू करेंगे। बताते चलें कि जाम की वजह से पार्क जाने वाले लोगों के साथ यहां के निवासी भी परेशान हो रहे हैं।
बता दें कि सेक्टर-79 की एलीट गोल्फ ग्रीन सोसायटी का मेन गेट इस रोड पर खुलता है। इस जाम की वजह से सोसायटी के लोग को निकलने में भी दिक्कत होती है। कभी कभी तो ऐसा होता है कि सोसाइटी के लोग निकल भी नहीं पाते हैं।
प्राधिकरण के सीईओ ने मामलें में लिया संज्ञान
बता दें कि अगर 150 मीटर लंबी यह सिंगल रोड अगर डबल हो जाए तो यहां पर बगैर रुके ट्रैफिक निकल जाएगा। यह काम पिछले कई साल से नहीं हो पा रहा है। हालांकि अब जिस तरह से प्राधिकरण के सीईओ ने मामलें में संज्ञान लिया है। उससे ऐसा लगता है कि जल्द ही इस जाम से छुटकारा मिल पाएगा।
अगर बात की जाए तो शाम के अलावा भी इस सिंगल रोड पर सुबह भी पीक आवर में ट्रैफिक का दबाव रहता है।
बता दें कि यहां पर रोड के बगल में एक नाला भी है। वही कई बार जाम में फंसने की वजह से वाहन इस नाले में भी गिर जा रहे हैं। वही देखने वाली बात होगी कि आखिर कब तक यहां के लोगों को जाम से निजात मिल पाता है।
What's Your Reaction?