गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों का किया फेर बदल, जाने किन प्रभारियों को मिली नई जिम्मेदारी

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद नोएडा की पुलिस कमिश्नर जिले में अधिकारियों का फेर बदल किया है। जहां गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा बदलाव किया गया है।

Jun 14, 2024 - 10:10
 गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों का किया फेर बदल, जाने किन प्रभारियों को मिली नई जिम्मेदारी

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद नोएडा की पुलिस कमिश्नर जिले में अधिकारियों का फेर बदल किया है। जहां गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा बदलाव किया गया है। दरअसल गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एक फैसला लिया है। जिसके अन्तर्गत 7 थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। हालांकि इस दौरान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने तीनों जोन नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई थाना प्रभारी का बदलाव किया हैं। 

 प्रभारियों को मिली नई जिम्मेदारी 

गौरतलब है कि कासना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विद्युत गोयल को थाना बीटा-2 कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि बीटा-2 थाने से पुलिस लाइन गए इंस्पेक्टर मुनेंद्र सिंह को थाना दनकौर थाना का नया प्रभारी के रूप में कार्य संभालेंगे। इसके साथ दनकौर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार को जेवर कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। 

डायल-112 प्रभारी निरीक्षक अध्यक्ष किया नियुक्त

दरअसल इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर ने डायल-112 प्रभारी निरीक्षक अमित खारी को जारचा थाने का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं आईजीआरएस सैल प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार को थाना कासना थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा को थाना सेक्टर-113 का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। जबकि थाना सेक्टर-142 में तैनात एसएसआई राजकुमार को थाना फेस-3 का कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी दी गई है। वही माना जा रहा है कि चुनाव के बाद अधिकारियों का फेर बदल उनके काम के आधार पर किया गया है। 

इन्हें भेजा पुलिस लाइन

बता दें जेवर थाना के प्रभारी मनोज कुमार, थाना फेस-3 प्रभारी विजय कुमार और  सेक्टर-113  थाना के प्रभारी रहे सर्वेश कुमार को पुलिस लाइन भेजा गया है। इसके अलावा थाना जारचा प्रभारी रहे सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार को पुलिस लाईन में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है। बता दें कि इलेक्शन के बाद गौतमबुद्धनगर में एक बड़ी फेर बदल बताई जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow