नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों की जागी जमीर बिल्डर पर लिया एक्शन, दो लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा 

नोएडा अथॉरिटी द्वारा अतिक्रमण को लेकर एक्शन की खबरें आए दिन अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वही अब नोएडा अथॉरिटी की तरफ से महर्षि आश्रम की जमीन पर अवैध कॉलोनी और बिल्डिंग बनाए जाने का मामला संज्ञान में आया है। जिसके खिलाफ नोएडा अथॉरिटी ने एफआईआर दर्ज कराई है।

Sep 18, 2024 - 17:28
नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों की जागी जमीर बिल्डर पर लिया एक्शन, दो लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा 

नोएडा अथॉरिटी द्वारा अतिक्रमण को लेकर एक्शन की खबरें आए दिन अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वही अब नोएडा अथॉरिटी की तरफ से महर्षि आश्रम की जमीन पर अवैध कॉलोनी और बिल्डिंग बनाए जाने का मामला संज्ञान में आया है। जिसके खिलाफ नोएडा अथॉरिटी ने एफआईआर दर्ज कराई है। इसको लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों की लेट से ही सही लेकिन आखिर ज़मीर तो जागी। 

पुलिस मामले की जांच में जुटी 

बता दें इस पूरे मामले को नोएडा के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने जानकारी साझा की। जिसमें उन्होंने नोएडा अथॉरिटी द्वारा दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कराने का खुलासा किया है। हालांकि उन्होंने इस दौरान कहा कि दर्ज कराई गई रिपोर्ट में दोनों आरोपियों ने अवैध निर्माण और प्लॉटिंग की बात कही गई है। इसके साथ ही रिपोर्ट में अथॉरिटी के द्वारा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। वही फिलहाल पुलिस मामले की जांच गम्भीरता से कर रही है। 

महर्षि आश्रम की जमीन पर अवैध अतिक्रमण

दरअसल नोएडा में महर्षि आश्रम की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। नोएडा अथॉरिटी की ओर से इसको लेकर कहा गया है कि नक्शा के बिना ही पास कराए गया, और इस पर अवैध निर्माण किया गया है। जिसके कारण नोएडा अथॉरिटी के अफसरों ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। ये एफआईआर नोएडा थाना सेक्टर 39 मे दर्ज कराई गई है। प्राधिकरण की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में साफ शब्दों में कहा गया है कि खसरा नंबर 221 और 223 नंबर पर अवैध निर्माण किया गया है। जिसपर पुलिस की ओर से करवाई की जा रही है। 

 दो बिल्डरों के नाम पर एफआईआर दर्ज

गौरतलब है कि नोएडा अथॉरिटी की तरफ से दो बिल्डरों के नाम एफआईआर में दर्ज है। जिसमें विनीत श्रीवास्तव और प्रदीप गुप्ता के खिलाफ अवैध निर्माण और प्लॉटिंग की बात की गई है। हालांकि, अथॉरिटी के द्वारा य़ह भी कहा गया है कि इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। नोएडा अथॉरिटी की तरफ ओर से लगातार अवैध निर्माण और अतिक्रमण के ऊपर एक्शन लिया जाता है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले अथॉरिटी के द्वारा एक्शन लिया गया है। जबकि बीते कई दिनों लगातार प्रशासन ने बुलडोजर एक्शन भी लिया है। लेकिन इस मामले में अथॉरिटी की तरफ से पहले अतिक्रमण को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले को लेकर एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने रिपोर्ट मीडियो के सामने रखी। उनका कहना है कि अब पुलिस इस पर मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow