नोएडा में डिलीवरी एप से आइसक्रीम में कनखजूरा निकलने के मामलें अमूल ने लिया एक्शन टब की जांच करेगी कंपनी

डिलीवरी एप से आइसक्रीम मंगाई गई थी जिसमें कनखजूरा निकला था। जिसका वीडियो भी महिला ने शेयर किया था। मामले में अमूल कंपनी की ओर से कार्रवाई की गई है। दरअसल अमूल ने 17 जून को महिला ग्राहक से आइसक्रीम टब वापस मांगा है।

Jun 17, 2024 - 15:07
नोएडा में डिलीवरी एप से आइसक्रीम में कनखजूरा निकलने के मामलें अमूल ने लिया एक्शन टब की जांच करेगी कंपनी
अमूल ने ग्राहक से आइसक्रीम टब मांगा वापस

नोएडा में महिला के द्वारा डिलीवरी एप से आइसक्रीम मंगाई गई थी जिसमें कनखजूरा निकला था। जिसका वीडियो भी महिला ने शेयर किया था। जिसके बाद अमूल की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रहीं थीं। हालांकि अब इस मामले में अमूल कंपनी की ओर से कार्रवाई की गई है। दरअसल अमूल ने 17 जून को महिला ग्राहक से आइसक्रीम टब वापस मांगा है। इस पूरे मामले में कंपनी का कहना है कि हम इस टब की जांच करेंगे। महिला ने दावा किया था कि उसे टब में कनखजूरा मिला था। 

कंपनी ने मामले की जांच शुरू

दरअसल महिला ने वीडियो साझा कर इस बात की जानकारी भी दी थी। हालांकि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि नोएडा में एक महिला ने दावा किया है कि उसने एक इंस्टेंट डिलीवरी ऐप के माध्यम से आइसक्रीम ऑर्डर की थी। जिसके बाद आइसक्रीम टब के अंदर सेंटीपीड पाया है, जिन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें आइसक्रीम टब में कनखजूरा वाला वीडियो वायरल भी हो रहा है। 

 एप के सभी आइसक्रीम बेचने पर लगाई रोक 

गौरतलब है कि मामले की जानकारी मिलते ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम नोएडा के सेक्टर-22 पहुंचकर डिलीवरी एप के स्टोर पर जाकर कारवाई की थी। यहां तक कि फिलहाल डिलीवरी एप के सभी आइसक्रीम बेचने पर रोक लगा दी है। यहां तक कि अब आइसक्रीम का सैंपल की जांच होगी। वहीं खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने डिलिवरी एप और आइसक्रीम बनाने वाली कंपनी के खिलाफ भी केस दर्ज कर कार्यवाही की बात कही है। 

एप के हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज कराई थी शिकायत 

बता दें नोएडा के सेक्टर-12  की रहने वाली  दीपा देवी ने बच्चों के लिए मैंगो शेक बनाने के लिए इंस्टैंट डिलिवरी करने वाले एप से आइसक्रीम ऑर्डर किया थी। वहीं महिला के द्वारा जैसे ही आइसक्रीम का ढक्कन खोला गया तो, उसमें कनखजूरा चलता दिखा। उन्होंने एप के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई। 
लेकिन महिला के द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद कंपनी ने गलती मानते हुए आइसक्रीम के पैसे रिफंड कर दिए। इधर मामले की सूचना मिलने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम भी सेक्टर-12 पहुंची। पीड़ित की शिकायत के आधार पर सेक्टर-22 स्थित एप के स्टोर पर पहुंचकर आइसक्रीम बेचने पर रोक लगा दी। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल ने कहा कि मामले में शिकायत को तत्परता से लेते हुए कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow