गौतमबुद्धनगर-थाना इकोटेक 03 पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
गौतमबुद्धनगर-थाना इकोटेक 03 पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना इकोटेक 03 पुलिस द्वारा अमन कसाना हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से आलाकत्ल डंडा व घटना मे प्रयुक्त एक वैगनआर कार व एक स्कूटी बरामद।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 13.05.2024 को रात्रि समय करीब 22.15 बजे बालक इण्टर कॉलेज के पास सीएनजी पम्प पर सीएनजी डलवाने को लेकर मृतक अमन कसाना व अभियुक्त अज्जू पंडित उर्फ अजय शर्मा का आपस में विवाद हो गया था। अभियुक्त अज्जू पंडित उर्फ अजय शर्मा सीएनजी डलवाकर सीएनजी पम्प से कुछ दूर आगे जाकर अपनी गाडी रजि0नं0 यूपी 16 डीटी 2855 को लेकर खडा हो गया और अपने अन्य 02 साथी/सह अभियुक्त रिषभ भाटी व अंकुश शर्मा को मौके पर फोन कर बुला लिया । अभियुक्त रिषभ भाटी अपनी स्कूटी रजि0नं0 यूपी 16 डीबी 0122 व अभियुक्त अंकुश शर्मा अपनी बुलेट मोटर साईकिल से मौके पर आ गया । जैसे ही मृतक अमन कसाना अपनी गाडी मे सीएनजी डलवाकर अपने साथी अभिषेक के साथ बालक इण्टर कॉलेज के पास पहुँचा तो तीनो अभियुक्तों ने मृतक अमन कसाना की गाडी रूकवाकर अमन को नीचे उतारकर उसके साथ गाली गलौज व मारपीट करने लगे । मारपीट के दौरान अभियुक्त अज्जू पंडित उर्फ अजय शर्मा ने अपनी वैगनआर गाडी रजि0नं0 यूपी 16 डीटी 2855 से डंडा निकालकर मृतक अमन कसाना के शरीर पर कई जगह प्रहार किया । मृतक अमन कसाना के सिर पर डंडा लगने के बाद अमन कसाना बेहोश होकर जमीन पर गिर गया । इसके बाद तीनो अभियुक्तगण मौके से फरार हो गये। मृतक अमन कसाना के साथी द्वारा अपने परिजनो को सूचित कर मृतक को निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहाँ पर अमन कसाना को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक अमन कसाना गाजियाबाद के रिस्तल गाँव का रहने वाला था वो खेड़ी भनौता गाँव में अपनी बुआ के यहाँ आया हुआ था अमन और उसका दोस्त अपनी गाड़ी में सीएनजी भरवाने चौगानपुर सीएनजी पम्प पर गया था। जहाँ उसके साथ ये घटना घट गयी उक्त घटना के सम्बन्ध मे थाना इकोटेक 3 पर मु0अ0सं0 184/2024 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया।
कार्यवाही का विवरण
आज दिनांक 14.05.2024 अभियुक्त 1.अज्जू पण्डित उर्फ अजय शर्मा पुत्र संजय शर्मा अभियुक्त के निवास स्थान से आलाकत्ल बांस का डंडा व वैगनआर गाडी रजि0नं0 यूपी 16 डीटी 2855 व 2. रिषभ भाटी पुत्र दिनेश भाटी नि0 ग्राम खेडा चौगानपुर , थाना ईकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर उम्र 20 वर्ष को भी उसके घर से घटना मे प्रयुक्त एक स्कूटी यूपी 16 डीबी 0122 के साथ गिरप्तार किया गया है। विवेचना के दौरान अभियोग मे धारा 341/120बी/34 भादवि की वृद्धि की गयी है। गठित टीम द्वारा अभियुक्त अंकुष शर्मा निवासी ग्राम खैरपुर गुर्जर की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1.अज्जू पण्डित उर्फ अजय शर्मा पुत्र संजय शर्मा नि0 ग्राम खैरपुर गुर्जर थाना ईकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर उम्र लगभग 22 वर्ष
2. रिषभ भाटी पुत्र दिनेश भाटी नि0 ग्राम खेडा चौगानपुर , थाना ईकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर उम्र 20 वर्ष
पुलिस द्वारा पंजीकृत अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0-184/2024 धारा 302/120बी/341/34 भादवि थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर
पुलिस द्वारा बरामदगी का विवरण
आलाकत्ल डंडा
घटना मे प्रयुक्त वैगनआर कार रजि0नं0 यूपी 16 डीटी 2855
घटना मे प्रयुक्त स्कूटी रजि0नं0 यूपी 16 डीबी 012
What's Your Reaction?