तपती गर्मी के बीच नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बिजली कटौती की समस्या बढ़ी, गुस्साए लोगों ने बिजली ऑफिस का किया घेराव
ढ़ती गर्मी के बीच सबसे बड़ी समस्या बिजली कटौती की लोगों के सामने है। दरअसल नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। यहां तक कि सोसायटियों और सेक्टरों में बिजली गुल होने से लोग चेन की नींद नहीं ले पा रहे हैं।
इस वक़्त देश का बड़ा हिस्सा भीषण गर्मी में झुलस रहा है। वहीं बढ़ती गर्मी के बीच सबसे बड़ी समस्या बिजली कटौती की लोगों के सामने है। दरअसल नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। यहां तक कि सोसायटियों और सेक्टरों में बिजली गुल होने से लोग चेन की नींद नहीं ले पा रहे हैं। वहीं नोएडा नो पावर कट जोन है। इसके बावजूद भी यहां बिजली कटौती की समस्या काफी ज्यादा बढ़ गई है। लाइट कटने की वजह से लोग प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं।
गुस्साए लोगों ने मुख्य रोड को किया जाम
वहीं सोमवार देर रात बिजली नहीं आने से शाहबेरी के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने शाहबेरी और क्रॉसिंग रिपब्लिक की मुख्य रोड पर जाम लगा दिया। निवासियों ने देर रात सुदामापुरी बिजली घर का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की। हालांकि लोगों के हंगामे के बीच पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद किसी तरह पुलिस प्रशासन के द्वारा लोगों को जैसे तैसे शांत कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसायटियों में तीन से चाल घंटे तक बिजली गुल रही। वहीं पावर कट की वजह से 45 डिग्री सेल्सियस में लोगों को पानी की भी समस्या झेलनी पड़ रही है।
24 घंटे में मात्र तीन से चार घंटे रहती है लाइट
गौरतलब है कि प्रदर्शनकारियों ने बताया कि इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती बढ़ गई है। उनका कहना है कि गर्मी में 24 घंटे में मात्र तीन से चार घंटे लाइट आ रही है। वही पिछले सप्ताह शनिवार को इटैड़ा सबस्टेशन का निवासियों ने घेराव किया था। जिसके बाद निवासियों की एसडीओ के साथ बैठक हुई थी,लेकिन इसके बाद भी हालत में सुधार नहीं हो पाया। लोगों का आरोप है कि सुबह से शाम तक कट लग रहे थे। इतना ही नहीं रात के समय भी बिजली नहीं आई। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने एकजुट होकर रात को ही सड़क पर उत गए। ऐसे में लोगों ने क्रॉसिंग रिपब्लिक और शाहबेरी के आसपास की पूरी रोड को जाम कर दिया। हालांकि बिजली विभाग की ओर से आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही उन्हें इस समस्या से निजात मिल जाएगा।
बता दें रात को करीब ढाई बजे तक लोगों ने जमकर बवाल काटा। यहां तक कि देर रात तक बिजली न आने पर लोगों ने सुदामापुरी बिजली घर का घेराव किया और नारेबाजी की। लोगों के बढ़ते गुस्से को देखते हुए बिसरख कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह से स्थिति संभाली। वहीं भीषण गर्मी में बिजली न आने से जल संकट भी खड़ा हो गया। बिजली कटौती की वज़ह से बच्चों और बुजुर्गों का हाल बेहाल हो गया है।
कई बड़ी सोसाइटी में बिजली गुल
दरअसल ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसायटियों में सोमवार रात और मंगलवार सुबह बिजली नहीं आने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। इसमें ग्रेटर नोएडा की कई बड़ी सोसाइटी के नाम शामिल हैं। जिसमें यह दावा किया जाता है कि सोसाइटी में 24 घंटे बिजली रहेगी। इसमें चिपियाना बुजुर्ग, अजनारा होम्स, महागुन मायवुड्स, एस एस्पायर, अरिहंत आर्ड़ेन, निराला ग्रीन शायर सोसायटी समेत अन्य जगहों पर भी बिजली ने लोगों को बेहाल कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुन मायवुड्स सोसायटी में लोड ज्यादा होने के कारण से इंटरनल डीजी जल गया है। यहां के निवासियों का कहना है कि गर्मी के दिनों में दिक्कत बहुत ज्यादा बढ़ गई है। वहीं एनपीसीएल की सप्लाई कट होने के साथ ही इंटरनल इंफ्रास्ट्रक्चर में फॉल्ट होने की वज़ह से लोगों की रात काली हो गई है। उन्होंने बताया कि लोड अधिक होने की वजह से एक डीजी भी जल गया।
गर्मी में बिजली की मांग बढ़ी
वहीं ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा-1, बीटा-1 में भी निवासियों को देर रात बिजली कटौती का सामना करना पड़ा है। बीटा के लोगों का कहना है कि सेक्टर बीटा -1 में मदर डेरी के सामने वाली लाइन में सोमवार रात 11 बजे से मंगलवार सुबह तक बाधित रही है। एलटी पैनल में फाल्ट होने की वजह से लोगों और बच्चों को रातभर गर्मी में रहना पड़ा है। जबकि, डेल्टा-1 के कई ब्लॉक में रात 12 बजे से दो बजे तक कट रहा है। मजबूरन लोगों को गेट के बाहर बैठकर रात गुज़ारनी पड़ी।
हालांकि भीषण गर्मी के कारण इलाके में बिजली की मांग बढ़ी हुई है। ग्रेटर नोएडा में 775 मेगावाट और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 185 मेगावाट प्रति दिन बिजली की डिमांड दर्ज हुई है, जिसको पूरा किया। इससे पहले 29 मई को 757 मेगावॉट मांग दर्ज की गई। हालांकि देखने वाली बात होगी कि लोगों को बिजली की इस समस्या से कब तक निजात मिलती है।
What's Your Reaction?