यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 का हुआ आगाज, सीएम योगी रहे मौजूद, उपराष्ट्रपति ने किया उद्घाटन, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया एडवायजरी
ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट में यूपी का सबसे बड़ा ट्रेड शो के आज शानदार आगाज हो चुका है। यह इस ट्रेड शो का दूसरा संस्करण है। वहीं 25 सितंबर से शुरू होकर यह 29 सितंबर तक चलेगा। इसका उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के द्वारा किया गया है। हालांकि इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट में यूपी का सबसे बड़ा ट्रेड शो के आज शानदार आगाज हो चुका है। यह इस ट्रेड शो का दूसरा संस्करण है। वहीं 25 सितंबर से शुरू होकर यह 29 सितंबर तक चलेगा। इसका उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के द्वारा किया गया है। हालांकि इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। बता दें 1.1 लाख वर्गमीटर क्षेत्र में हो रहे आयोजन में न सिर्फ उत्पादन बल्कि कला, संस्कृति, खानपान और लोककला का संगम देखने के लिए मिलेगा। वहीं इस ट्रेड शो में इस बार 70 से अधिक देश शामिल हो रहे हैं। जबकि ट्रेड शो में इस बार भारत के अलावा वियतनाम भी इसमें साझेदार के रूप में शामिल हो रहा है।
2500 स्टॉल्स और प्रदर्शनियों को किया गया शामिल
गौरतलब है कि उद्घाटन सत्र में केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी और प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल नंदी भी मौजूद रहे। इस बार यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में 3.5 लाख से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है, जो पहले संस्करण से काफी ज्यादा है। वहीं 29 सितंबर यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 को समापन होगा, इसका समापन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल करेंगे। इस बार अलग-अलग क्षेत्रों के स्टार्ट अप पर भी खास फोकस किया गया है। ट्रेड शो में 2500 स्टॉल्स और प्रदर्शनियों को शामिल किया गया है।
3 बजे से रात 10 बजे तक आम लोगों के लिए खुलेगा
अगर यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के टाइमिंग की बात की जाए तो यह सुबह 11 बजे से शुरू होगा। जबकि 3 बजे तक का समय सिर्फ बिजनेस आवर्स के लिए रखा गया है। वहीं इस दौरान सिर्फ कारोबार से जुड़े लोग ही जा सकेंगे। हालांकि दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक आम लोगों के लिए ये खुला रहेगा। काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस के सहयोग से वियतनाम, बोलीविया, रूस, वेनेजुएला, मिश्र और कजाकिस्तान के सांस्कृतिक ग्रुप्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस दौरान अंकित तिवारी, कनिका कपूर और पलाश सेन का यूफोरिया बैंड भी परफॉर्म करेगा।
ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया एडवायजरी
बता दें यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को देखते हुए नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी भी जारी किया है। ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। दरअसल नोएडा ट्रैफिक पुलिस 25 सितंबर से 29 सितंबर तक के लिए ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है। जिसमें सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और आस-पास की सड़कों पर भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश पर वर्जित रहेगा। लेकिन इस दौरान सिर्फ ज़रूरी वाहन जैसे- जैसे दूध, फल, सब्जियां और मेडिकल से जुड़े सामान वाली गाड़ियों ही आ जा सकेंगी। जबकि ट्रैफिक पुलिस के द्वारा यातायात को दिशा देने के लिए नो-एंट्री के बोर्ड लगाए गए हैं। हालांकि चिल्ला बॉर्डर से आने वाले वाहनों को चिल्ला रेड लाइट पर डायवर्ट किया जाएगा और वे NH-9, NH-24, NH-91 और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उपयोग कर सकते हैं।
बॉटनिकल गार्डन और परी चौक से शटल सेवाएं रहेंगी उपलब्ध
हालांकि डीएनडी बॉर्डर से आने वाले वाहनों को डीएनडी टोल प्लाजा पर डायवर्ट किया जाएगा। जबकि वे यू-टर्न लेकर NH-91 और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर जा सकते हैं। वहीं कालिंदी बॉर्डर से आने वाले वाहनों को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और NH-91 पर भेजा जाएगा। यमुना एक्सप्रेसवे पर जेवर टोल से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को टोल से पहले यू-टर्न के माध्यम से अलीगढ़ की ओर भेजा जाएगा। हालांकि ट्रेड शो तक पहुंचने के लिए बॉटनिकल गार्डन और परी चौक से शटल सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। पार्किंग की व्यवस्था नासा पार्किंग क्षेत्र में की जाएगी।
What's Your Reaction?