ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बड़ी सोसाइटी में जलभराव और गंदगी का लगा अंबार, लोगों ने बिल्डर पर लगाया आरोप
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एम्स ग्रीन एवेन्यू सोसायटी मानसून में जलभराव और गंदगी का अंबार लगा हुआ है लेकिन उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। जिसकी वजह से सोसाइटी वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जो कि संक्रमण से होने वाली बीमारियों की वजह भी बन सकता है।
मानसून की शुरुआत होते ही देश के अलग अलग हिस्सों में समस्या भी उत्पन्न होने लगी है। इसमें सबसे बड़ी समस्या है बाढ़ की जहां देखने के लिए मिला था कि मानसून की पहली बारिश के बाद ही दिल्ली एनसीआर का हाल बेहाल हो गया। वहीं बारिश के मौसम में पानी की निकासी की समस्या के कारण जलभराव बड़ी समस्या बन सकता है। इस बात को जानते हुए भी ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में इस मानसून में जलभराव और गंदगी का अंबार लगा हुआ है लेकिन उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
जिसकी वजह से सोसाइटी वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जो कि संक्रमण से होने वाली बीमारियों की वजह भी बन सकता है। ऐसा भी नहीं है कि यह हाल केवल एक ही सोसायटी का ही है, बल्कि ग्रेटर नोएडा में कई बिल्डिंग्स में रह रहे लोग इन्हीं समस्याओं का सामना कर रहे हैं। यहां तक लोगों का आरोप है कि बिल्डर उस वक्त तो बड़े बड़े दावे कर रहा था।
एम्स ग्रीन एवेन्यू सोसायटी के लोग गंदगी से हैं परेशान
गौरतलब है कि ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एम्स ग्रीन एवेन्यू सोसायटी का है, जिसमें रहने वाले लोगों ने अपनी परेशानियों को साझा करते हुए बताया है कि कैसे बिल्डिर की गलतियों का अंजाम उन्हें भुगतना पड़ रहा है। लोगों का तो यह भी कहना है कि उन्होंने सोसायटी की खामियों को लेकर बिल्डर से शिकायत भी की है थी लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। वहीं जिस तरह से गंदगी का अंबार लगा हुआ है उससे कई बीमारियां भी पनप सकती है। लेकिन बाबजूद इसके अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है।
250 परिवार हो चुके परेशान
बता दें निवासियों का कहना है कि बिल्डिंग के बेसमेंट में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिसकी वजह से संक्रमण रोगों का खतरा बढ़ रहा है। इसको लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ग्रीन एवेन्यू सोसायटी के लोगों का तो य़ह बिल्डिंग में बेसिक सुविधाएं तक बर्बाद हो चुकी है, वही लोगों का तो यहां तक कहना है कि बिल्डिंग की लिफ्ट ने भी काम करना बंद कर दिया है, जिसके कारण लोगों को ऊंची-ऊंची बिल्डिंग्स में चढ़ने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है।
सोसायटी में रह रहे करीब 250 परिवार परेशान हो चुके हैं। वहीं वो बिल्डिंग में घर लेकर खुद को ठगा हुआ तक महसूस कर रहे हैं। बता दें बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने बतायाहै कि सोसायटी का बिल्डर एक राजनेता है। वह बहुजन समाज पार्टी का सांसद रह चुका है और फिलहाल राष्ट्रीय लोकदल में शामिल एक बड़ा नेता है।
पिछले दो साल से हैं परेशान
बता दें कि इस सोसाइटी में रह रहे लोगों ने आरोप लगाया है कि वे पिछले दो साल से परेशान हैं। दरअसल यहां पर न तो लिफ्ट ठीक से काम करती है और न ही स्वीमिंग पूल और क्लब को अभी तक चालू किए गए हैं। इतना ही नहीं, लोगों ने बिल्डर पर यह भी आरोप लगाया है कि कई ऐसे फ्लैट्स हैं, जिनकी अभी तक रजिस्ट्री भी नहीं हो पाई है। वहीं निवासियों का इन सब में सबसे बड़ा आरोप यह है कि कई बार बिल्डर से इन सारी समस्याओं को लेकर शिकायत की गई, लेकिन बिल्डर है कि कभी किसी बात पर ध्यान ही नहीं दिया।
बिल्डर को अथॉरिटी को देनी है बड़ी रकम
दरअसल इसको लेकर जानकारी मिली है कि बिल्डर को अभी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को एक बड़ी रकम देनी है लेकिन अभी तक उसने अथॉरिटी को यह रकम नहीं दी है। यहां तक कि हैरानी की बात यह भी है कि अभी तक प्राधिकरण बिल्डर से यह रकम नहीं बसूल पाया है। वही देखने वाली बात होगी कि आखिर लोगों को इन सभी समस्याओं से छुटकारा कब तक मिलता है।
What's Your Reaction?