अमरनाथ के श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर : खराब मौसम के कारण बंद हुआ यात्रा, 10 दिनों में ही शिवलिंग हुआ गायब

अमरनाथ गुफा में बढ़ती गर्मी की वजह से शिवलिंग समय से पहले पिघल गया है।  वही इस साल मात्र एक सप्ताह में ही शिवलिंग पिघल गया। ऐसे में अब श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन नहीं कर पाएंगे।

Jul 6, 2024 - 15:42
अमरनाथ के श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर : खराब मौसम के कारण बंद हुआ यात्रा, 10 दिनों में ही शिवलिंग हुआ गायब
एक सप्ताह में ही पिघला शिवलिंग

 

इस समय अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक अमरनाथ गुफा में बढ़ती गर्मी की वजह से शिवलिंग समय से पहले पिघल गया है।  वही इस साल मात्र एक सप्ताह में ही शिवलिंग पिघल गया। ऐसे में अब श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन नहीं कर पाएंगे। दरअसल खराब मौसम की वज़ह से आज यानी कि 6 जुलाई अमरनाथ यात्रा बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों से स्थगित कर दी गई है। हालांकि बताया गया है कि मौसम ठीक होते ही यात्रा को फिर से शुरू कर दिया जाएगा।  

इस साल कितने श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

गौरतलब है कि हर साल लाखों श्रद्धालु बाबा बर्फ़ानी के दर्शन के लिए अमरनाथ पहुँचते है। वहीं इस साल भी और वर्षों की तरह भक्त बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, दरअसल पहले ही सप्ताह में इस साल अब तक डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। जबकि य़ह यात्रा 19 अगस्त तक जारी रहेगी। वहीं यात्रा के पहले सप्ताह में रिकॉर्ड 1.51 लाख यात्रियों ने दर्शन किए, लेकिन इस समय नए अमरनाथ यात्रियों को इस खबर से निराशा हो सकती है। क्योंकि पवित्र गुफा में बर्फ का शिवलिंग पूरी तरह पिघल गया है। 

 10 दिन में बर्फ का शिवलिंग हुआ गायब

दरअसल इसको लेकर अधिकारियों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह के दौरान बहुत अधिक तापमान के कारण पिघलने की प्रक्रिया तेज हो गई है। बता दें कि 2008 के बाद यह पहली बार है कि यात्रा के पहले 10 दिनों के भीतर बर्फ का शिवलिंग पूरी तरह से गायब हो गया है। जहाँ इस साल यात्रा 52 दिनों की है और 29 जून से शुरू हुई है, जो 19 अगस्त को ख़त्म हो जायगी। लेकिन फिलहाल के बारिश और खराब मौसम की वज़ह से प्रशासन के द्वारा यात्रा पर रोक लगा दिया गया है। जो बाबा बर्फ़ानी के भक्तों के लिए काफी निराशा वाली बात हो सकती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow