नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए करना होगा इंतजार : अलगे साल अप्रैल से शुरू होगी उड़ान, कंपनी पर लगा जुर्माना 

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अब विमानों की उड़ान शुरू होने में सात माह की देरी होगी। अप्रैल 2025 से हवाई जहाज उड़ान भरेंगे। वहीं हवाईअड्डे का निर्माण कर रही कंपनी ने देरी का हवाला देते हुए सात महीने का और वक़्त मांगा है। तय समय पर एयरपोर्ट का संचालन नहीं शुरू होने पर कंपनी पर भारी जुर्माना भी लगाया गया है।

Jun 25, 2024 - 14:22
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए करना होगा इंतजार : अलगे साल अप्रैल से शुरू होगी उड़ान, कंपनी पर लगा जुर्माना 
नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अप्रैल 2025 से हवाई जहाज उड़ान भरेंगे

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर नोएडा और आस पास के लोग इस इंतजार में हैं कि आखिर एयरपोर्ट पर विमान सेवा कब से शुरू होगी। बता दें कि जहां पहले ख़बर थी कि इस साल के 29 सितंबर से जहाज की उड़ान शुरू हो जायगी। लेकिन अब लगता है लोगों को अगले साल तक का इंतजार करना होगा। दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अब विमानों की उड़ान शुरू होने में सात माह की देरी होगी। बताया जा रहा है कि अप्रैल 2025 से हवाई जहाज उड़ान भरेंगे। वहीं हवाईअड्डे का निर्माण कर रही कंपनी ने देरी का हवाला देते हुए सात महीने का और वक़्त मांगा है। जिसके बाद यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लि. (यापल) ने  हवाई अड्डे से उड़ान शुरू होने में देरी की घोषणा कर दी है। यहां तक कि तय समय पर एयरपोर्ट का संचालन नहीं शुरू होने पर कंपनी पर भारी जुर्माना भी लगाया गया है। बता दें इसके लिए कंपनी को 10 लाख रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगेगा। इस लिहाज से यापल पर 21 करोड़ रुपये का जुर्माना तय माना जा रहा है। 

 10 लाख प्रतिदिन के हिसाब से लगा जुर्माना 

गौरतलब है कि यमुना प्राधिकरण कार्यालय में हुई बैठक में इसकी घोषणा की गई। इस दौरान यापल की ओर से जारी बयान में बताया गया कि निर्माण कार्य में देरी की वजह से नोएडा हवाई अड्डे से उड़ान शुरू होने की तारीख सात माह आगे बढ़ा दी गई है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू होने की तारीख पहले 29 सितंबर थी, जिसे बढ़ा कर अप्रैल 2025 कर दिया गया है। वहीं, मामले में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि ने यापल के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की है। नायल की ओर से 29 सितंबर के बाद कार्य में देरी होने पर प्रतिदिन दस लाख जुर्माना लगाने के लिए पत्र भेज दिया गया है।
हालांकि अनुबंध में कंपनी को समय सीमा तक कार्य पूरा नहीं करने पर 90 दिन का ग्रेस पीरियड शामिल है। हालांकि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि ने इस ग्रेस पीरियड को समाप्त कर नोटिस जारी किया है। वहीं यापल की ओर से बताया गया कि हवाई अड्डे का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। फिलहाल रनवे, यात्री टर्मिनल और नियंत्रण टावर का निर्माण अंतिम चरण में है। एयरपोर्ट के संचालन के लिए हाल ही में ग्राउंड हैंडलिंग, वाणिज्यिक क्षेत्रों के संचालन और रखरखाव के अनुबंध हुए हैं। 

कंपनी काॅमर्शियल बिल्डिंग के निर्माण पर दे रहीं ध्यान

बता दें नायल के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट का निर्माण कर रही कंपनी धन अर्जित करने के लिए काॅमर्शियल बिल्डिंग के निर्माण पर ज्यादा ध्यान दे रही है। कंपनी ने बिना नक्शा स्वीकृत कराए ही कार्गो हब और होटल का निर्माण शुरू कर दिया है। हालांकि इस मामलें में सीईओ ने आगे बताया कि करीब 80 एकड़ में फैले कार्गो हब का निर्माण अक्तूबर में पूरा करने की तैयारी है। 
मल्टी मॉडल कार्गो हब में कार्गो टर्मिनल के अलावा वेयर हाउस, लाॅजिस्टिक जोन, ट्रांशिपमेंट सेंटर, वेयर हाउस जोन और कार एवं ट्रक पार्किंग इत्यादी की भी सुविधा होगी।  इस दौरान 5 साफ़ कर दिया कि हमारी ओर से एयरपोर्ट के संचालन की तारीख 29 सितंबर 2024 तय है और कार्यदायी संस्था से इसी समयसीमा पर काम पूरा करने के लिए कहा गया है। इसके बाद प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow