ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी ने तुगलपुर का किया औचक निरीक्षण, गंदगी मिलने पर लगाया 50 हजार का जुर्माना 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी संतोष कुमार सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए 13 मई को अचानक ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर और सेक्टर पाई पहुंच गए। सब्जी-फल मंडी के पास कूड़े का ढे़र देखा। जिसके बाद संबंधित फर्म पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

May 13, 2024 - 18:34
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी ने तुगलपुर का किया औचक निरीक्षण, गंदगी मिलने पर लगाया 50 हजार का जुर्माना 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी संतोष कुमार एक्शन मूड में दिखे। जहां गंदगी की वज़ह से बहुत सारी बीमारियां होती है। इसके बावजूद भी सब्जी-फल मंडी के के पास गंदगी का अंबार लगा हुआ रहता है। लेकिन सफाई व्यवस्था को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण काफी सजग है। बता दें ओएसडी सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए 13 मई को अचानक ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर और सेक्टर पाई पहुंच गए। तुगलपुर पहुंचे तो यहां इन्होने सब्जी-फल मंडी के पास कूड़े का ढे़र देखा। 
जिसके बाद संबंधित फर्म पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। हालांकि इस दौरान इन्होंने निर्देश दिया कि अगर दोबारा इस जगह पर गंदगी हुई तो और कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी। वहीं ओएसडी के इस कारवाई के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। उनकी इस करवाई के बाद ऐसा लगता है कि अब फाइन लगने के बाद सब्जी-फल मंडी के पास सफाई व्यवस्था का ध्यान रखा जाएगा। 

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को ग्रेटर नोएडा के गांवों और सेक्टरों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। प्राधिकरण के ओएसडी संतोष कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम नियमित रूप से सफाई व्यवस्था का जायजा ले रही है। ओएसडी संतोष कुमार 13 मई की सुबह तुगलपुर में औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रही। वहां सब्जी मंडी के सामने रोड के किनारे कूड़े का ढेर लगा था। हालांकि सफाई व्यवस्था में गड़बड़ी मिलने पर संबंधित फर्म और स्वास्थ्य विभाग की टीम से कड़ी नाराजगी जताई। दरअसल ओएसडी ने संबंधित फर्म बिमलराज आउटसोर्स पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। 

दुकानदारों को डस्टबिन रखने के लिए किया प्रेरित 

बता दें कि इस दौरान ओएसडी ने दुकानदारों को कूड़े के लिए डस्टबिन रखने और आसपास साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। यहां तक की कूड़े को नाली में नहीं फेंकने के निर्देश भी दिए। दरअसल ओएसडी संतोष कुमार स्वास्थ्य विभाग से दुकानदारों के साथ नियमित बैठक कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त के निर्देश दिए हैं । हालांकि इसके बाद ओएसडी ने सेक्टर पाई में भी सफाई व्यवथा का जायजा लिया। यहां भी सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने के निर्देश दिए। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रेटर नोएडावासियों से भी सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सहयोग की अपील की है। ओएसडी के इस कदम के बाद ऐसा लगता है कि इलाके में साफ़ सफाई रखा जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow