लोकसभा चुनाव 2024 : कैसरगंज से बीजेपी ने काटा बृजभूषण शरण सिंह का टिकट, छोटे बेटे करन भूषण बना सकती है उम्मीदवार 

May 2, 2024 - 12:31
लोकसभा चुनाव 2024 : कैसरगंज से बीजेपी ने काटा बृजभूषण शरण सिंह का टिकट, छोटे बेटे करन भूषण बना सकती है उम्मीदवार 

लोकसभा चुनाव 2024 जहां देश में 2 चरण के मतदान हो चुके हैं। वहीं तीसरे चरण के मतदान की तैयारियों में सभी पार्टियां जुट गई हैं। लेकिन पिछले काफी समय से यूपी के कैसरगंज सीट से बीजेपी प्रत्याशी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि अब कैसरगंज लोकसभा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। असल बीजेपी के जुड़े सूत्रों का दावा है कि बीजेपी ने इस बार यहां से सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट दिया है। बता दें बृजभूषण शरण सिंह बीजेपी की ओर से टिकट कटने के बाद अब सबके मन में एक ही सवाल है कि अगर बृजभूषण को टिकट नहीं मिलता है तो आखिर फिर यहां से बीजेपी का उम्मीदवार कौन होगा। 

पत्‍नी या बेटे बन सकते हैं उम्मीदवार

बता दें अब ऐसी जानकारी मिल रहीं हैं कि हो सकता है, भाजपा की ओर से बृजभूषण की पत्‍नी या बेटे को टिकट दिया जा सकता है। हालांकि बृजभूषण के बारे में बात की जाए तो पिछले काफी दिनों से बृजभूषण सिंह अपने इलाके में तेजी से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। दरअसल अभी तक बीजेपी का कैसरगंज और रायबरेली सीट पर बीजेपी उम्‍मीदवार नहीं तय कर पाई है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अमित शाह बृजभूषण सिंह से बातचीत कर उनके परिवार के किसी सदस्‍य को टिकट देने के लिए सहमति बनाएंगे। अब बृजभूषण के बेटे को टिकट देने की ख़बर भी काफी तूल पकड़ रही है। 

बीजेपी करन भूषण सिंह को दे सकती है टिकट

गौरतलब है कि मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि  भारतीय जनता पार्टी बृजभूषण के छोटे बेटे करन भूषण सिंह को टिकट दे सकती है। वहीं बृजभूषण के बड़े बेटे प्रतीक पहले से ही बीजेपी विधायक हैं। रिपोट्स के अनुसार बीजेपी आलाकमान जल्‍द कैसरगंज सीट के प्रत्‍याशी का ऐलान करने वाली है। 
बता दें महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले को लेकर देश में काफी विवाद हुआ था जहाँ महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। वहीं इस विवाद के चलते बृजभूषण सिंह की दावेदारी पर प्रश्‍नवाचक चिह्न लगा हुआ था। बृजभूषण सिंह का कैसरगंज के अलावा आसपास की लोकसभा सीटों पर भी प्रभाव माना जाता है।

3 मई पर्चा भरने की अंतिम तारीख

बता दें बृजभूषण सिंह कैंसरगंज सीट से लगातार तीन बार से सांसद चुने जाते आ रहे हैं। इसके पहले वह दो बार गोंडा और एक बार बहराइच से भी लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। वहीं कैसरगंज सीट पर पांचवें चरण के तहत 20 मई को मतदान होना है। हालांकि तीन मई नामांकन की अंतिम तारीख है। वहीं बीजेपी ही नहीं ब्लकि यहां से सपा प्रत्याशी को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है। दरअसल यहां से बीजेपी के अलावा सपा ने भी अभी तक अपना प्रत्‍याशी नहीं उतारा है। लेकिन बसपा ने यहां से ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए नरेंद्र पांडेय को मैदान में उतार दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow