सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ की हत्या की खबर निकली झूठी, जिंदा है गोल्डी बराड़
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड और भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी गोल्डी बराड़ मारा गया है। हालांकि गोल्डी बराड़ की हत्या की लेकर एक बात सामने आई है। गोल्डी बराड़ की हत्या की खबर महज एक अफवाह थी।
पिछले दिन एक खबर सामने आई थी, जिस खबर के सामने आते ही सिद्धू मूसेवाला के चाहने वाले को बहुत बड़ा सुकून मिला था। दरअसल ख़बर थी कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड और भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी गोल्डी बराड़ मारा गया है। हालांकि गोल्डी बराड़ की हत्या की लेकर एक बात सामने आई है। जिसने सबको चौंका दिया है। बता दें वॉन्टेड गोल्डी बराड़ की हत्या की खबर महज एक अफवाह थी। वहीं इस बीच अब पता चला है कि हत्या तो हुई है, लेकिन गोल्डी बराड़ की नहीं, बल्कि हूबहू उसी की तरह दिखने वाले किसी अन्य शख्स की हत्या हुई है। जिसके बारे में जानकारी मिल रहीं हैं कि वो मूल रूप से अफ्रीका का रहने वाला था।
हालांकि सूत्रों के हवाले से पता चला है कि जब उस शख्स की हत्या हुई तो वहां से गुजर रहे एक पंजाबी शख्स ने समझ लिया कि ये गोल्डी बराड़ है, जिसका कत्ल हुआ है। फिर उसने अफवाह फैला दी कि गोल्डी बराड़ की हत्या हो गई है। और ये बात आग के तरह फैल गई।
अफ्रीकी लोगों के दो समूहों के बीच हुई थी लड़ाई
दरअसल इस घटना की खबर सबसे पहले स्थानीय वेबसाइट फॉक्स ने दी लेकिन इसमें गोल्डी बराड़ का नाम नहीं लिखा था। वहीं इसके आधार पर भारतीय मीडिया ने इसे गोल्डी बराड़ से जोड़ दिया और उसकी मौत की खबर चला दी। मिली जानकारी के अनुसार यह भी पता चला है कि अमेरिका के फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में बीते मंगलवार शाम 5:25 बजे अफ्रीकी लोगों के दो समूहों के बीच लड़ाई हुई थी। इस लड़ाई के दौरान जो शख्स नीचे गिरा उसने खुद को बचाने के लिए तमंचे से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद इस घटना में दो लोगों के पेट और सीने में गोली लगी और उनकी मौत हो गई।
डल्ला-लंडा गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी
गौरतलब है कि इनमें से मारा गया एक शख्स गोल्डी बराड़ जैसा दिखता था, इसलिए वहां से गुजर रहे एक पंजाबी ने अफवाह फैला दी कि गोल्डी बराड़ की हत्या हो गई है। इतना ही नहीं भारतीय मीडिया में गोल्डी बराड़ की हत्या का जिम्मेदार उसके प्रतिद्वंद्वी गैंग अर्श डल्ला और लखबीर लंडा को ठहराया गया था। बात यहीं नहीं रुकी यहां तक कि फेसबुक पर डल्ला-लंडा गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी भी ले ली थी। जिसके बाद से सबको लगने लगा कि सच में सिद्धू मूसेवाला का हत्यारा इस दुनिया में नहीं रहा।
दो व्यक्तियों में से एक था गैंगस्टर गोल्डी बराड़
मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि कैलिफोर्निया में भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने अमेरिका की फ्रेज्नो पुलिस से गोल्डी की हत्या की खबर को लेकर संपर्क किया था। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि पुलिस ने इस संबंध में भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों को क्या जानकारी दी। बता दें पुलिस ने हत्याकांड वाले इलाके को सील कर दिया है। जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है। देर रात फ्रैस्नो पुलिस विभाग ने फिर इन रिपोर्टों का खंडन किया कि गोलीबारी की घटना में मारे गए दो व्यक्तियों में से एक गैंगस्टर गोल्डी बराड़ था।
गोल्डी अमेरिका में छिपकर रह रहा
बता दें, गोल्डी बराड़ मूल रूप से पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला है। वहीं बराड़ के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा था। गोल्डी बराड़ कनाडा के ब्रैम्पटन में रह रहा था लेकिन भारत सरकार द्वारा आतंकवादी घोषित कर दिए जाने के बाद वह कनाडा से भाग गया। खबर है कि गोल्डी इन दिनों अमेरिका में छिपकर रह रहा है। वहीं गोल्डी बराड़ के बारे में बताया जाता है कि वो खालिस्तानी आतंकवादी समूह बब्बर खालसा से जुड़ा है।
असल में गोल्डी बराड़ शार्प-शूटरों की आपूर्ति के अलावा सीमा पार से गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री की तस्करी के अलावा हत्या करने के सभी सामानों की आपूर्ति करता था। गोल्डी बराड़ को भारत लाने के लिए पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां लगातार प्रयास कर रही हैं। दरअसल देखना ये होगा कि कब पुलिस को इस केस में सफलता मिलती है। क्योंकि इंटरनेशनल लेवल पर इस तरह की कार्रवाई में काफी कठिनाई आती है। हालांकि तब मामला सिर्फ एक ही देश से जुड़कर नहीं रह जाता।
What's Your Reaction?