लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में यूपी के 14 सीटों पर मतदान, मतदान स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, मैदान में कई दिग्गज
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के अंतर्गत 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना। भीषण गर्मी को देखते हुए प्रत्येक मतदान कर्मी को विशेष मेडिकल किट देने के दिए निर्देश ।
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के अंतर्गत 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गईं हैं। हालांकि इस समय पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी है। और भीषण गर्मी को देखते हुए प्रत्येक मतदान कर्मी को विशेष मेडिकल किट देने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मतदान स्थलों में पर भी गर्मी से बचाव के सभी इंतजाम की जिम्मेदारी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दी गई है। ताकि मतदाता को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।
मतदान स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना
दरअसल मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण की 14 लोकसभा सीटों और लखनऊ पूर्व विधानसभा उप चुनाव के लिए रविवार को मतदान स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई है। इसको देखते हुए पाँचवे चरण के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को समय से पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के लिए निर्देश दिये गये हैं।
14 लोकसभा सीटों पर है मतदान
हालांकि इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पांचवे चरण में प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान है। जिसमें मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन , झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी , फैजाबाद, कैसरगंज, गोण्डा में 20 अप्रैल को मतदान होगा। हालांकि उन्होंने बताया कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केन्द्रों और पोलिंग बूथ पर मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के खास निर्देश दिए गए हैं।
इन दिग्गज की किस्मत दांव पर
बता दें उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव का ये चरण काफी अहम है। इस चरण में कई दिग्गज की किस्मत दांव पर लगने वाली है। दरअसल देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की किस्मत इस चरण में लखनऊ लोकसभा सीट से दांव पर लगने वाली है, तो वहीं कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाला रायबरेली से राहुल गांधी भी इस चरण में भाग्य आजमा रहे हैं। वहीं रायबरेली से पहली बार राहुल गांधी मैदान में हैं। इससे पहले सीट पर उनकी माँ सोनिया गांधी यहां से सांसद थी। हालांकि इसी चरण में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। जहां वो 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी को हरा कर सांसद बनी थी। इस बार भी स्मृति ईरानी जीत के इरादे से मैदान में है। वहीं 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ लखनऊ पूर्व विधानसभा उप चुनाव के लिए भी चार प्रत्याशी मैदान में हैं।
What's Your Reaction?