महाराष्ट्र में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के दिखने लगे साइड इफेक्ट : उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ली हार की जिम्मेदारी

इस बार की लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी का प्रदर्शन खराब रहा। हालांकि अब बीजेपी की खराब प्रदर्शन पर उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जिम्मेदारी ले ली है।

Jun 5, 2024 - 16:37
Jun 5, 2024 - 17:21
महाराष्ट्र में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के दिखने लगे साइड इफेक्ट : उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ली हार की जिम्मेदारी

इस बार की लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी का प्रदर्शन खराब रहा। हालांकि अब बीजेपी की खराब प्रदर्शन पर उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जिम्मेदारी ले ली है। दरअसल इसको लेकर देवेंद्र फडणवीस ने बोला कि वह सरकार से हटना चाहते हैं और आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के लिए पूरी तरह से काम करना चाहते हैं। हालांकि इस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने यह भी कहा कि ऐसा नहीं है कि राज्य में लोगों ने बीजेपी को नकार दिया है। वहीं उनका कहना है कि हार के कई कारण है। जबकि उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने बोला कि हमें अधिक सीटों की उम्मीद थी, लेकिन महाविकास आघाडी से महायुति को आधा फीसदी कम मत मिले हैं। ऐसे में हमारी सीटों की संख्या 17 रह गई। बता दें फडणवीस ने आगे कहा कि जो भी कमियां रही हैं, इस चुनाव में उन्हें दूर किया जाएगा। फडणवीस इस दौरान बोले कि विपक्ष एक नैरेटिव को गढ़ने में सफल रहा। हमें लगा था कि हम उसका काउंटर कर रहे हैं लेकिन हम उसमें सफल नहीं रहे।

पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए मैं जिम्मेदार

दरअसल फडणवीस ने कहा कि वोट देखें तो महाविकास आघाडी को दो करोड़ पचास लाख वोट मिले हैं। उन्होंने आगे कहा कि एनडीए को दो करोड़ 48 लाख वोट मिले हैं। सिर्फ दो लाख वोट कम मिले हैं, लेकिन इन दो लाख वोटों के अंतर से हमें सिर्फ 17 और एमवीए को 30 सीटें मिली हैं। जबकि फडणवीस ने कहा कि मुंबई में देखें तो एमवीए को चार सीटें मिली हैं। हमें सिर्फ दो सीटें मिली हैं। महाविकास आघाडी को 24 लाख वोट हैं, जब हमें 26 लाख वोट मिले हैं। फडणवीस ने कहा कि 2019 के चुनावों में 27.84 प्रतिशत मिले। इसमें एक से डेढ़ प्रतिशत की कमी आई लेकिन सीटें घटकर 23 से नौ हो गई हैं। हालांकि फडणवीस ने यह भी बोला कि पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए मैं पूरी तरह से जिम्मेदार हूंं।

 सरकार से हटने पर बदलाव की अटकलें शुरू

उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सरकार से हटने पर अब बदलाव की अटकलें भी शुरू हो गई हैं। वहीं इस बात को भी नहीं नकारा जा सकता है कि वह राज्य में बीजेपी के सबसे बड़े नेता है। दरअसल महाराष्ट्र में बीजेपी की कमान चंद्रशेखकर बावनकुले के पास है। जबकि मुंबई में बीजेपी की कमान आशीष शेलार के पास है। अगर ऐसे में फडणवीस सरकार से बाहर आते हैं तो निश्चित तौर पर किसी और को उप मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। अब चर्चा तो यह भी हो रही है महाराष्ट्र सरकार में मंत्री भी बदल सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow