अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव ने किया संयुक्त प्रेस कांन्फ्रेंस, बीजेपी की सीट की आकड़ों को लेकर दोनों नेताओं के दावे अलग
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने 16 मई को लखनऊ में एक संयुक्त प्रेस कांन्फ्रेंस किया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने 16 मई को लखनऊ में एक संयुक्त प्रेस कांन्फ्रेंस किया। बता दें यूपी की लखनऊ में आयोजित इस प्रेस कांफ्रेंस में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने कहा मैं उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से INDIA गठबंधन को वोट करने के लिए अपील करने आया हूं। इस बार के लोकसभा चुनाव में देश भर से जो आंकड़े सामने आए हैं, उससे यह दिख रहे हैं कि 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनने वाली है।
केजरीवाल ने कहा बीजेपी की हकीकत कुछ और
इस दौरान सीएम केजरीवाल ने यह दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी 220 से कम सीटों तक सिमट जाएगी। आगे केजरीवाल भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले चार पांच महीने से भाजपा 400 पार का शोर मचा रही है। लेकिन हकीकत कुछ और ही है।
इस दौरान इस प्रेस कांफ्रेंस में सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद थे, जहां केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश भर से जो ट्रेंड आ रहे हैं उसके हिसाब से बीजेपी को 250 से भी नीचे, 220 के आसपास सीटें मिलेंगी। जबकि सपा प्रमुख ने इस दौरान बीजेपी को लोकसभा चुनाव में मिलने वाले सीट को लेकर अलग आकड़ा बता दिया।
यूपी दिल्ली और पंजाब में बीजेपी 99 सीटों के खेल में उलझा
दरअसल इस प्रैस कांफ्रेंस में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 140 करोड़ की जनता इस बार इन्हें बीजेपी को 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी। उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पंजाब में बीजेपी 99 सीटों के खेल में उलझ जाएंगे, यहां उन्हें कुछ हासिल नहीं होने वाला है। हालांकि बीजेपी इस बार कितनी सीटें हासिल करेगी, इस पर एक ही प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश और सीएम केजरीवाल ने जो दावा किया दोनों के दावे अलग हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो सीएम केजरीवाल ने भाजपा के 220 तक सिमट जाने की बात कही है। वहीं अखिलेश ने केजरीवाल से अलग आंकड़ा बताते हुए बीजेपी के 140 सीट तक हासिल करने का दावा किया है।
दोनों नेताओं के दावे में 80 सीटों का अंतर
हालांकि दोनों नेताओं के दावे में तकरीबन 80 सीटों का अंतर है।सपा मुखिया अखिलेश के साथ कांफ्रेंस के दौरान दिल्ली सीएम केजरीवाल ने ये भी कहा, आप हिसाब लगा लीजिए। कर्नाटक में उनकी सीट कम हो रही हैं। जबकि महाराष्ट्र में भी सीट कम हो रही हैं और बंगाल में कम हो रही हैं। आगे उन्होंने कहा हरियाणा दिल्ली में बीजेपी की सीटें घट रही हैं। लेकिन पंजाब को लेकर बोला कि मुझे मुझे नहीं लगता पंजाब में कि उनको कोई सीट मिल रही है। यूपी में कम हो रही हैं और बिहार में भी। झारखंड और राजस्थान में भी कम हो रही हैं तो इनकी सीटें आ कहां रही हैं। बीजेपी को मात्र 220 की सीटें आ रही हैं।
बीजेपी को 143 सीटें मिलने वाली हैं - सपा प्रमुख
बता दें अखिलेश यादव ने कहा कि चार चरणों में बीजेपी चारों खाने चित्त हो चुकी है। उसके आसुंओं की नदी उफान पर है। जहां एक तरफ बीजेपी जो 400 पार का नारा दे रही थी, उसे इसकी हकीकत चार चरणों बाद नजर आ रही थी। वही अखिलेश ने आगे कहा कि बीजेपी को 143 सीटें मिलने वाली हैं, क्यों बीजेपी 400 पार का नारा देखकर खुद यह बात कह रही है। लोकसभा की कुल 543 सीटों में से 400 पार सिर्फ 143 सीटें ही बनती हैं। इस बार देश की 140 करोड़ की जनता इनको 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी। उन्होंने बोला बीजेपी यूपी, दिल्ली और पंजाब की 99 सीटों के खेल में ही फुस्स हो जाएगी।
बीजेपी ने अबकी बार 400 पार का दिया नारा
बता दें इस बार के लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन ने अपने लिए 'अबकी बार, 400 पार' का नारा दिया है। हालांकि बीजेपी के इस दावे को लेकर विपक्ष भी अलग अलग भविष्यवाणी कर रही है। बता दें लखनऊ एक साझा प्रेस कांंफ्रेंस में दिल्ली सीएम केजरीवाल और सपा प्रमुख अखिलेश ने भी बीजेपी की सीटों को लेकर अपने-अपने दावे किए। दरअसल इस बार का लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहा है। जिनमें से चार चरण का मतदान पूरा हो चुका है और तीन चरण का मतदान अभी बाकी है। वहीं चार जून को रिजल्ट आने वाले जिसके बाद ही पता चल पाएगा कि किसके दावे में सही होते हैं। और किसके आकड़े गलत।
What's Your Reaction?