चुनाव आयोग ने शेयर किया दोनों चरणों के मतदान का सटीक आकड़ा, बढ़ गया वोटिंग प्रतिशत
हले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ था तो दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव संपन्न हुआ था। हालांकि अब दूसरे चरण के चुनाव समाप्त होने के करीब 4 दिन बाद चुनाव आयोग ने दोनों फेज के चुनाव में वोटिंग का सटीक डाटा शेयर किया है।
भारत में लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत हो चुकी है। चुनाव के बाद वोटिंग प्रतिशत को लेकर अलग अलग आकड़े सामने आए थे। लेकिन सबको चुनाव आयोग के डाटा का इंतज़ार था। जहां देश में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ था तो दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव संपन्न हुआ था। हालांकि अब दूसरे चरण के चुनाव समाप्त होने के करीब 4 दिन बाद चुनाव आयोग ने दोनों फेज के चुनाव में वोटिंग का सटीक डाटा शेयर किया है। वहीं अब तक बोला जा रहा था कि इस बार के लोकसभा चुनाव में पिछले बार की तुलना में कम वोटिंग हुई है। हालांकि चुनाव आयोग की ओर से दिए गए आंकड़ों में वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी भी देखी गई है। वहीं पहले भी बताया गया था कि आखिरी आंकड़े आने तक वोटिंग प्रतिशत में इजाफा देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं कि क्या कहते हैं चुनावी आंकड़े।
दो फेज में हुआ कितना मतदान?
गौरतलब है कि चुनाव आयोग की ओर से बीते मंगलवार को दो फेज में हुए चुनाव का डाटा शेयर किया गया है। इसमें बताया गया है कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत और दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि आयोग ने बताया कि पहले चरण में 102 सीट के लिए हुए मतदान में 66.22 प्रतिशत पुरुष और 66.07 महिला मतदाताओं ने वोटिंग की है। वहीं, दूसरे चरण में 88 सीट के लिए 66.99 पुरुष मतदाताओं ने और 66.42 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोटिंग की।हालांकि, 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 69.64 प्रतिशत मतदान हुआ था।
पहले क्या था आंकड़ा?
दरअसल पहले जो लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर आकड़ा सामने आया था। जिसमें पहले चरण के मतदान के बाद शेयर किए गए डाटा में कुल 60.03 फीसदी वोटिंग दिखाई गई थी। वहीं, आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के शुरुआती आंकड़ों करीब 61 फीसदी (60.96 फीसदी) मतदान हुआ था। हालांकि सभी केंद्रों से आखिरी अपडेट आने तक इस आंकड़े में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही थी। वहीं जिसकी संभावना थी आखिर हुआ भी वहीं।
7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव
बता दें लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को 102 सीटें पर हुआ था तो वहीं दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल 88 सीटों पर संपन्न हो चुका है। लेकिन अब तीसरे चरण का चुनाव 7 मई 2024 को होगा। तीसरे चरण में कुल 94 सीटों के लिए वोटिंग होगी। हालांकि इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होना है। इन सभी सीटों के लिए चुनाव परिणाम आयोग द्वारा एक साथ 4 जून को जारी किए जाएंगे।
What's Your Reaction?