अनुपमा फेम रुपाली गांगुली बीजेपी के जरिए पालिटिक्स में रखा कदम, सोशल मीडिया पर लोगों ने बताया अगली स्मृति ईरानी
एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। जहां इस समय बॉलीवुड के बहुत सारे ऐक्टर और एक्ट्रेस राजनीति में कदम रख रहे हैं। वहीं उन तमाम एक्टर्स की तरह, उन्होंने भी राजनीति में अपने कदम रख दिया।
साराभाई वर्सेज साराभाई' और 'अनुपमा' जैसे पॉप्युलर शो में काम करने वाली एक्ट्रेस रूपाली गांगुली जहां इस वक्त उनका शो टॉप पर चल रहा है। लगातर उनका शो अनुपमा टीआरपी भी हाई पर है। बता दें कि अब रूपाली गांगुली ने ऐसा कदम उठाया है जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है। दरअसल एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। जहां इस समय बॉलीवुड के बहुत सारे ऐक्टर और एक्ट्रेस राजनीति में कदम रख रहे हैं। वहीं उन तमाम एक्टर्स की तरह, उन्होंने भी राजनीति में अपने कदम रख दिया। हालांकि उनके पालिटिक्स में जॉइन करने के बाद लोग इसपर अलग अलग तरीके से अपना रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं कुछ लोग अब उन्हें अगली स्मृति ईरानी बता रहे हैं।
पॉलिटिक्स के जरिए करेंगी लोगों की सेवा
गौरतलब है कि फिलहाल रूपाली एक सफल अभिनेत्री हैं और वह अच्छा-खासा एक शो कर रही हैं। लेकिन वह भी अब पॉलिटिक्स के जरिए लोगों की सेवा करेंगी। रूपाली ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी जॉइन की है। उसका बीजेपी में जॉइन करने का वीडियो भी सामने आया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने सम्बोधन में भी काफी कुछ कहा।
इस दौरान रूपाली गांगुली ने मीडिया से बात की उन्होंने बोला कि एक नागरिक के नाते ही सही, लेकिन हम सब लोगों को इसमें सहभागी होना चाहिए। आगे उनका कहना है कि महाकाल और मातारानी का आशीर्वाद है कि मैं अपने कला के माध्यम से कई लोगों से मिलती हूं। उनके सरोकार होती हूं। जब मैं ये विकास का ये महायज्ञ देखती हूं तो ऐसा लगता है कि क्यों ना मैं भी इसमें सहभागी बनूं।
रूपाली गांगुली ने मांगा सबका साथ
हालांकि रूपाली गांगुली ने आगे बोला कि मैं यहां आ गई हूं कि मैं किसी तरह से मोदी जी के बताए रास्ते पर चलूं और किसी तरह से देश सेवा में लगूं। अमित शाह के नेतृत्व में आगे बढ़ूं और कुछ ऐसा करूं कि जो लोग मुझे भाजपा में शामिल कर रहे हैं, उन्हें एक दिन मुझ पर गर्व हो। हालांकि रूपाली ने आगे बोला कि आप सबका आशीर्वाद चाहिए। और साथ चाहिए कि मैं जो भी करूं सही करूं, अच्छा करूं। गलत करूं तो आप लोग मुझे बताइएगा।
रूपाली को लोगों ने बताया अगली स्मृति ईरानी
बता दें कि जैसे ही रूपाली ने बीजेपी जॉइन किया उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके फेंस के प्रतिक्रिया सामने आने लगे। वही रूपाली के पार्टी में शामिल होते ही लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन्स किए। जहां लोग अब रूपाली को अगली स्मृति ईरानी बता रहे हैं। असल में एक्स हैंडल पर एक यूजर ने लिखा, 'अगली स्मृति ईरानी यही होंगी। वहीं दूसरे ने लिखा अब अनुपमा यहां भी ड्रामा करेगी! करियर खत्म। अन्य यूजर ने हेमा मालिनी की फ्यूचर रिप्लेसमेंट तक बता दिया है। लेकिन कुछ लोग उनके पालिटिक्स में शामिल होने पर तारीफ कर रहे हैं। तो उनके कुछ फेंस ने उनके इस फैसले पर नाराजगी भी जताई।
What's Your Reaction?