युवक ने 8 बार डाला वोट वीडियो वायरल होने के बाद शख्स गिरफ्तार, चुनाव आयोग ने मतदान टीम को किया सस्पेंड

13 मई को उत्तर प्रदेश के एटा में मतदान हुआ था और इसी दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक शख्स ने एक या दो बार नहीं बल्कि 8 बार वोटिंग की।

May 20, 2024 - 14:21
युवक ने 8 बार डाला वोट वीडियो वायरल होने के बाद शख्स गिरफ्तार, चुनाव आयोग ने मतदान टीम को किया सस्पेंड

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए पूरे देश में वोटिंग जारी है। वहीं इस चरण में लोग बढ़ चढ़ कर मतदान कर रहे हैं। हालांकि इस समय चौथे चरण से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई थी। इस चरण 13 मई को उत्तर प्रदेश के एटा में भी मतदान हुआ था और इसी दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक शख्स ने एक या दो बार नहीं बल्कि 8 बार वोटिंग की। हालांकि अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही उस व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा विभिन्न धाराओं में दर्ज कर लिया गया है। 

युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज

बता दें कि एटा जिले के नयागांव थाने में संबंधित युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 171-एफ और 419, आरपी एक्ट 951 की धारा 128, 132 और 136 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं इस वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान भी हो गई है। बताया जा रहा है कि ये व्यक्ति खिरिया पमारान गांव का निवासी अनिल सिंह है।

वायरल वीडियो पर अखिलेश ने उठाया सवाल

हालांकि इस मामले के सामने अब प्रदेश में राजनीति भी शुरू हो गई है। दरअसल सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी सवाल उठाया है। इसके साथ ही चुनाव आयोग से इस युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बता दें अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घटना का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, अगर चुनाव आयोग को लगे कि ये गलत हुआ है तो वो कुछ कार्रवाई ज़रूर करे, नहीं तो भाजपा की बूथ कमेटी,  लूट कमेटी है। 
हालांकि इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अब चुनाव आयोग एक्शन में आ गए हैं। इसके साथ ही आयोग ने मतदान कर्मी के सभी सदस्यों को सस्पेंड करने का भी निर्देश दिया गया है। इसके अलावा चुनाव आयोग ने मतदान कर्मी के सभी सदस्यों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के भी निर्देश जारी किए हैं। हालांकि संबंधित बूथ पर फिर से वोटिंग की मांग की गई है।

डीएम ने कहा दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई

गौरतलब है कि इस मामले को लेकर फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी आयुष चौधरी ने बयान दिया है और उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया गया है, पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। इस जांच में दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि डीएम ने आगे बताया कि वीडियो में जो युवक दिख रहा है, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है और वहीं डीएम ने आगे कहा कि  एक्शन की तैयारी भी की गई है। 
वहीं वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक 8 बार वोटिंग करता है। आरोपी युवक बार-बार पोलिंग बूथ पर आता है और हर बार बीजेपी के प्रत्याशी के लिए ईवीएम का बटन दबाकर वोट करता है। इसमें हर बार वीवीपैट से वोटिंग की पर्ची भी दिखाई देती है। हालांकि अब सवाल उठ रहे हैं कि चुनाव आयोग के द्वारा वोटिंग को लेकर इतनी सख्ती बरतने बाद भी इस तरह की लापरवाही कैसे हो सकती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow