भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह को बीजेपी ने पार्टी से किया निष्कासित, एनडीए प्रत्याशी के विरुद्ध निर्दलीय लड़ रहे हैं चुनाव 

भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह जिन्होंने इस बार के लोकसभा चुनाव से राजनीति में कदम रखा है। पवन सिंह बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

May 22, 2024 - 12:28
भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह को बीजेपी ने पार्टी से किया निष्कासित, एनडीए प्रत्याशी के विरुद्ध निर्दलीय लड़ रहे हैं चुनाव 

भोजपुरी के पावरस्टार कहे जाने वाले को पवन सिंह जिन्होंने इस बार के लोकसभा चुनाव से राजनीति में कदम रखा है। बता दें कि पवन सिंह बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। दरअसल प्रदेश मुख्यालय के प्रभारी अरविंद शर्मा की ओर से एक चिट्ठी जारी  किया है। उस पत्र में उनके द्वारा कहा गया कि  लोकसभा चुनाव में आप एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ रहे हैं। आपका यह कार्य पार्टी विरोधी है। 22 मई को पार्टी की ओर से कार्रवाई का पत्र जारी हुआ है। 
हालांकि पार्टी के ओर से जो पत्र जारी किया है, उसमें साफ तौर पर कहा गया है कि पवन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है। वहीं पवन सिंह को यह भी बोला गया है कि चुनाव लड़कर पार्टी अनुशासन के विरूद्ध पवन सिंह ने यह कार्य किया है। इसलिए आपको पार्टी विरोधी इस कार्य के लिए माननीय प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार पार्टी से निष्कासित किया जाता है। 

काराकाट से निर्दलीय लड़ रहे हैं पवन सिंह

बता दें कि भोजपुरी स्टार पवन सिंह बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। जहां पवन सिंह को बीजेपी ने आसनसोल से टिकट दिया था। लेकिन उन्होंने बीजेपी का यह प्रस्ताव ठुकरा दिया था। जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया। वहीं पवन सिंह लगातार काराकाट लोकसभा क्षेत्र में जनसभा भी कर रहे हैं। इस दौरान कई बार देखा गया है कि उन्हें पीएम मोदी के खिलाफ भी बयान दिया है। इसको लेकर कुछ दिनों पहले ही बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने उन्हें चेतावनी दी थी कि पवन सिंह के खिलाफ पार्टी कार्रवाई कर सकती है। वहीं अब बीजेपी ने पवन सिंह के खिलाफ एक्शन ले लिया है।

एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा हैं प्रत्याशी

बता दें कि काराकाट लोकसभा सीट पर सातवें चरण में एक जून को वोटिंग होनी है। हालांकि यहां से एनडीए के ओर उपेंद्र कुशवाहा प्रत्याशी हैं। जानकारों की मानें तो इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है। जहां महागठबंधन से राजा राम कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं तो वहीं पवन सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर एंट्री मारकर एनडीए की टेंशन बढ़ा दी है। 

पीएम के आने से पहले हुई कार्रवाई

गौरतलब है कि काराकाट में चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी 25 मई को जनसभा करने वाले हैं। जहां जाहिर सी बात पीएम मोदी एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में लोगों से वोट की अपील करेंगे। वहीं पीएम मोदी के आने से पहले ही भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह पर पार्टी की ओर से कार्रवाई हो गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow