पीएम मोदी ने चुनावी हलफनामे में बताया उनके पास न घर, न गाड़ी, 5 साल में बढ़ी 51 लाख की संपत्ति 

उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 मई को अपना नामांकन दाखिल किया है। चुनाव आयोग में जमा कराए गए शपथ पत्र के जरिए पीएम मोदी की आय की जानकारी सामने आई है।

May 15, 2024 - 11:03
May 15, 2024 - 11:05
पीएम मोदी ने चुनावी हलफनामे में बताया उनके पास न घर, न गाड़ी, 5 साल में बढ़ी 51 लाख की संपत्ति 

उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 मई को अपना नामांकन दाखिल किया है। चुनाव आयोग में जमा कराए गए शपथ पत्र के जरिए पीएम मोदी की आय की जानकारी सामने आई है। बता दें नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में उन्‍होंने अपनी संपत्ति का पूरा ब्‍यौरा दिया है। उन्होंने जानकारी दी कि उनके पास कुल तीन करोड़ से ज्‍यादा की संपत्ति है। दरअसल पिछले पांच साल में करीब 51 लाख की संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है। 2019 में चल-अचल सम्‍पत्ति दो करोड़ 51 लाख 36 हजार 119 रुपये थी। जबकि पीएम मोदी के सामने चुनावी मैदान में उतरे कांग्रेस-सपा गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय की कुल संपत्ति 2 करोड़ 65 लाख रुपये है। पिछले पांच सालों में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की संपत्ति में करीब एक करोड़ 25 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। 2019 में उनकी कुल संपत्ति करीब एक करोड़ 40 लाख रुपये थी।

पीएम के पास खुद का घर और गाड़ी नहीं 

गौरतलब है कि पिछले पांच सालों में अपनी कमाई के बारे में  जानकारी देते हुए पीएम ने बताया है कि उनकी कमाई का मुख्‍य स्रोत सरकार से मिला वेतन और बैंकों से मिला ब्‍याज है। हालांकि पीएम मोदी के पास कृषि योग्‍य या आवासीय जमीन नहीं है। यहां तक कि पीएम के पास अपना रिहायशी मकान और गाड़ी भी नहीं है। उन्‍होंने न कोई लोन ले रखा है और न ही उन पर किसी का बकाया है। बता दें पीएम के खिलाफ एक भी आपराधिक मुकदमा भी नहीं है। बीते पांच साल में प्रधानमंत्री ने 84,40,870 रुपये का इनकम टैक्‍स रिटर्न दाखिल किया। वर्ष 2023-24 में टीडीएस रिटर्न से 3,33,179 रुपये मिले।

पीएम के पास नहीं है अचल संपत्ति

बता दें पीएम नरेंद्र मोदी की कुल चल सम्‍पति- तीन करोड़ दो लाख छह हजार 889 रुपये है। वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में जो उन्होंने हलफनामे दिया था। उसके मुताबिक उनकी कुल संपत्ति दो करोड़ 51 लाख 36 हजार 119 रुपये थी। पीएम मोदी के पास नकद 52 हजार 920 रुपये हैं। वहीं बैंक में उनके पास सेविंग खाता हैं। स्‍टेट बैंक गांधीनगर शाखा में 73,304 और वाराणसी शाखा में 7000 हजार रुपये जमा हैं। पीएम मोदी के पास एफडीआर में दो करोड़ 85 लाख,60 हजार 338 रुपये और एनएससी में 9 लाख 12 हजार 398 रुपये। वहीं 2019 में एफडी में एक करोड़ 27 लाख 81 हजार 574 रुपये थे।
हालांकि पीएम मोदी के पास अचल सम्‍पत्ति के मामले में कुछ नहीं है। जबकि 2019 के चुनावी हलफनामे में पीएम मोदी के पास गुजरात के गांधीनगर में प्‍लॉट था। वहीं इस प्‍लॉट को पीएम ने पिछले साल मार्च में नादब्रह्म कला केंद्र की स्‍थापना के लिए दान दे दिया था। इस कारण अब वह इस जमीन के मालिक नहीं हैं। जबकि पीएम के पढ़ाई की बात की जाए तो पीएम मोदी ने 1967 में गुजरात बोर्ड से एसएससी किया था। वहीं 1978 में डीयू से बीए की डिग्री ली थी। जबकि पीएम ने 1983 में अहमदाबाद की 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow