ताजनगरी से बड़ी ख़बरआई सामने : ताजमहल में दो युवकों ने गुंबद पर चढ़ाया गंगाजल, सीआईसीएफ ने हिरासत में लिया

ताजमहल में शनिवार की सुबह दो हिंदूवादी युवक गंगाजल लेकर पहुंचे। इतना ही नहीं बल्कि दोनों युवाओं ने ताजमहल के मुख्य गुंबद पर गंगाजल चढ़ाया। वही बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारे भी लगाए। इसके साथ इन युवकों ने ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने का वीडियो भी बनाया गया।

Aug 3, 2024 - 13:58
Aug 3, 2024 - 14:03
ताजनगरी से बड़ी ख़बरआई सामने : ताजमहल में दो युवकों ने गुंबद पर चढ़ाया गंगाजल, सीआईसीएफ ने हिरासत में लिया
ताजमहल में दो युवकों ने गुंबद पर चढ़ाया गंगाजल

इस वक़्त ताजनगरी आगरा से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। जहां मोहब्बत की निशानी ताजमहल में शनिवार की सुबह दो हिंदूवादी युवक गंगाजल लेकर पहुंचे। इतना ही नहीं बल्कि दोनों युवाओं ने ताजमहल के मुख्य गुंबद पर गंगाजल चढ़ाया। वही बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारे भी लगाए। इसके साथ इन युवकों ने ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने का वीडियो भी बनाया गया। बता दें उन्होंने दीवार पर ओम का स्टीकर भी चिपकाया। हालांकि फिलहाल दोनों युवक पुलिस की हिरासत में हैं। 

सीआईसीएफ के जवानों ने पकड़ा 

दरअसल दोनों को ऐसी हरकत करते हुए सीआईसीएफ के जवानों ने पकड़ लिया। इसके बाद दोनों को ताजगंज थाना पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस के द्वारा दोनों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक अखिल भारत हिंदू महासभा से जुड़े हैं। बता दें पानी की बोतल में ले गंगाजल लेकर पहुंचे थे। हालांकि इनको लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा का दावा है कि, ताजमहल में शनिवार की सुबह करीब सात बजे 2 कार्यकर्ताओं ने ताजमहल में गंगाजल चढ़ाया। जबकि दोनों के द्वारा इसका वीडियो बनाया गया। वही इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक लीटर की पानी की बोतल लेकर युवक ताजमहल परिसर में जा रहा है। हालांकि इस दौरान दूसरा युवक वीडियो बना रहा है। 

 ताजमहल या तेजोमहालय का चल रहा विवाद 

गौरतलब है कि इसके बाद एक वीडियो में युवकों ने ताजमहल के अंदर बोतल से जल चढ़ाता दिख रहा है। दरअसल, पिछले काफी समय से ताजमहल या तेजोमहालय का विवाद चल रहा है। हालांकि सावन का महीना होने के कारण बीते सोमवार को यानी कि 29 जुलाई को अखिल भारत हिंदू महासभा की आगरा जिलाध्यक्ष मीना राठौर भी कांवड़ लेकर ताजमहल के पश्चिमी गेट पर पहुंची थीं। इस दौरान ताज सुरक्षा पुलिस ने उन्हें रोक दिया था। वहीं प्रशासन के द्वारा इसके बाद समझाकर मीना राठौर से गंगाजल राजेश्वर महादेव मंदिर में अर्पण कराया था। 

ताजमहल के अंदर ही हिरासत में लिया 

बता दें अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने इसको लेकर ऐलान किया था कि सावन माह में तेजोमहालय ताजमहल में गंगाजल चढ़ाएंगे। हालांकि गंगाजल चढ़ाते ही सीआईएसएफ ने पुलिस को सौंपा। हालांकि इस छाया गौतम का कहना है कि 31 जुलाई को अपने साथियों के साथ सोरों से डाक कांवड़ लेकर चली थीं। दो अगस्त की रात वह मथुरा पहुंची लेकिन उसके पहले ही प्रशासन ने रात 12 बजे निज निवास पर हाउस अरेस्ट कर लिया था। हालांकि पदाधिकारी ने पुलिस को चकमा दे दिया। जबकि शनिवार सुबह 7 बजे वे ताजमहल पहुंच गए। अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता व्यापार सभा के अध्यक्ष श्याम, जिला कार्यालय मंत्री वीनेश कुंतल ने ताजमहल में कांवड़ का गंगाजल चढ़ाया। गंगाजल चढ़ाते समय ही सीआईएसएफ ने श्याम और वीनेश को ताजमहल के अंदर ही हिरासत में ले लिया गया है। इसके बाद दोनों को सीआईएसएफ ने ताजगंज पुलिस के हवाले कर दिया है। 

13 अगस्त को होगी सुनवाई 

बता दें हिंदुवादी नेताओं का दावा है कि, ताजमहल मकबरा नहीं है। ये शिव मंदिर है। यहां तक कि इनका कहना है कि इसका नाम तेजोमहालय है। इसलिए, पिछले लंबे समय से ताजमहल या तेजोमहालय का विवाद बना हुआ है। हालांकि बीते दिनों कोर्ट में योगी यूथ ब्रिगेड की ओर से एक वाद दायर करके सावन माह में तेजोमहालय में जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक की मांग की गई है। जबकि ताजमहल के सर्वे और कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति का प्रार्थना पत्र भी दिया था। बता दें इसको लेकर सुनवाई 13 अगस्त को होनी है। 

डीसीपी सिटी ने दी जानकारी 

दरअसल इन दिनों ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने का मामला सुर्खियों में है। इस पूरे मामले में डीसीपी सिटी सूरज राय का कहना है कि दो युवकों ने बोतल में गंगाजल ले जाकर ताजमहल में चढ़ाने की बात कही है। हालांकि उन्होंने कहा कि फिलहाल  ये पुष्टि नहीं हुई है कि बोतल में गंगाजल था या पानी। हालांकि पुलिस मामले की जांच की जा रही है। हालांकि एएसआई के पुरातत्वविद अधीक्षण डॉ. राजकुमार चाहर का इसको लेकर कहना है कि ताजमहल में कुछ लोग नारेबाजी और हंगामा कर रहे थे। इस पर सीआईएसएफ और एएसआई के कर्मचारियों ने उन्हें पकड़ लिया, जिसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है। 

रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी आगे की कार्रवाई

वहीं इस मामले की पूरी रिपोर्ट सीआईएसएफ से मांगी है। हालांकि ताजमहल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का काम सीआईएसएफ के जिम्मे है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी। वहीं एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने इस मामले में बताया कि सीआईएसएफ ने 2 युवक सौंपे हैं। इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं सीआईएसएफ या एएसआई की ओर से जो तहरीर मिलेगी। उसके आधार पर ही आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow