डिफेंस कॉलोनी में बड़ी लापरवाही सीवर में गिरा 8 वर्षीय बच्चा, लोगों ने बचाई बच्चे की जान, प्लाई वुड से ढ़का था सीवर
दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी से आया है, जहां 2 अगस्त को ऐसा ही एक गम्भीर मामला सामने आय है, बता दें सीवर का ढक्कन खुला होने से उसके अंदर 8 वर्षीए बच्चा जा गिर गया। हालांकि बच्चे को बचा लिया गया है।
दिल्ली ! पूरे देश भर मे हर साल कई ऐसे मामले आते हैं जहां प्रशासनिक लापरवाही के चलते लोगों की जान चली जाती है। हर साल सड़क पर गड्ढे और सीवर खुले होने से काफी संख्या में लोगों की जान जाती है। दरअसल ताजा मामला देश की राजधानी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी से आया है, जहां 2 अगस्त को ऐसा ही एक गम्भीर मामला सामने आय है, बता दें सीवर का ढक्कन खुला होने से उसके अंदर 8 वर्षीए बच्चा जा गिर गया। हालांकि बच्चे को बचा लिया गया है। लेकिन इसके साथ ही प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं। वहीं मासूम के परिजन ने प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठा रहे है।
लकड़ी का प्लाईबोर्ड ढका था सीवर
दरअसल यह हादसा तब हुआ जब बच्चे के परिजन बच्चे को स्कूल छोड़ने गए थे। जहां बच्चा जैसे ही सीवर के ढक्कन के पास पहुंचा तो अचानक उसमें जा गिरा बच्चे के माता पिता के अनुसार सीवर एक लकड़ी का प्लाईबोर्ड ढका हुआ था, हालांकि बच्चे ने जैसे ही उसके ऊपर पैर रखा सीवर पर ढका हुआ प्लाई बोर्ड अचानक टूट गया। जिससे बच्चा सीवर के अंदर जा गिरा बच्चों की माता मुकेश सिंह ने बच्चे का हाथ पकड़ लिया और जोर-जोर से मदद की गुहार लगाई। वहीं जैसे ही लोगों ने चिल्लाने की आवाज सुनी तो लोग वहां दौड़कर पहुंचे। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उनकी मदद की।
परिजन ने लापरवाही का लगाया आरोप
गौरतलब है कि वहां मौजूद सतर्क लोगों ने बच्चे को सकुशल सीवर से बाहर निकाला जिसके बाद उसकी जान बच पाई इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें बच्चे के परिजन प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नजर आए हैं। इस घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कितनी बड़ी लापरवाही है। जहां दिल्ली में मानसून ने दस्तक दे दिया है, वही कई बार हल्की बारिश होने के बाद ही सड़कों पर पानी भर जाता है, यदि ऐसे ही सीवर के ढक्कन खुले होंगे तो किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी
बता दें इस मामले में दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि डिफेंस कॉलोनी थाने में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि एक बच्चा सीवर में गिर गया है, हालांकि सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। जहां कॉल करने वाली महिला ने बताया कि जब वह अपने बच्चों को स्कूल ले जा रही थी, तो वे डी -140 के बाहर पहुंचे सीवर का ढक्कन प्लाईबोर्ड से ढका हुआ था। जिस पर 8 वर्षीय बच्चे ने पैर रख दिया प्लाई बोर्ड टूट गया। जिससे वह सीवर में गिर गया लोगों की मदद से बच्चे को तुरंत बचा लिया गया। लेकिन जिस तरह से देश की राजधानी से ये घटना सामने आई है। उससे प्रशासन की पोल खोल कर रख दिया है। यहां तक कि लोगों का सोशल मीडिया पर कहना है कि दिल्ली में मानसून को लेकर सरकार के द्वारा कोई तैयारी नहीं की गई है। जिससे आने वाले समय में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।
What's Your Reaction?