सीमा हैदर पर इस शख्स ने लगाया जासूस होने का आरोप, पाकिस्तान के आर्मी कैंप में सीमा लेती थी ट्रेनिंग

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर से जुड़ा एक ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो के सामने आने के बाद ऐसा लगता है सीमा की मुस्किल बढ़ सकती है।

May 15, 2024 - 19:47
सीमा हैदर पर इस शख्स ने लगाया जासूस होने का आरोप, पाकिस्तान के आर्मी कैंप में सीमा लेती थी ट्रेनिंग

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर से जुड़ा एक ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो के सामने आने के बाद ऐसा लगता है सीमा की मुस्किल बढ़ सकती है। दरअसल इस ऑडियो में एक पाकिस्तानी व्यक्ति खुद को सीमा हैदर का करीबी बता रहा है। वहीं इस ऑडियो में शख्स को सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के वकील मोमिन से बातचीत करते हुए सुना जा सकता है। बता दें कि पाकिस्तानी शख्स ने सीमा पर गंभीर आरोप लगाया है। इसका कहना है कि सीमा हैदर अपने चाचा गुलाम अकबर के पास जाती थीं। जो कि पाकिस्तानी आर्मी में है और वह पाकिस्तान की सेना के जवानों को ट्रेनिंग देते हैं। हालांकि वायरल ऑडियो में शख्स बोल रहा है सीमा आर्मी कैंप में अपने चाचू के पास जाती थी और वहां पर कुछ दिन रहकर आती थी। हालांकि उस व्यक्ति का कहना है कि सीमा भी अपने चाचा से ट्रेनिंग लेती थी। 

सीमा को पबजी खेलना नहीं आता 

बताते चलें कि इसके बाद शख्स ने आगे कहा कि सीमा टेक्निकली बहुत तेज है। वह तकनीक के माध्यम से किसी भी गैजेट को हैक कर सकती है। आगे उस व्यक्ति ने बताया कि सीमा हैदर को पबजी खेलने नहीं आता है। सीमा पबजी के बारे में वह लोगों से झूठ बोल रही है। जबकि उस शख्स का कहना है कि वह सचिन से पबजी के माध्यम से नहीं मिली है। जबकि सीमा हमेशा ये कहती रही है कि वो सचिन से पबजी के माध्यम से मिली है। वहीं पाकिस्तानी व्यक्ति ने यह भी बताया कि सीमा हैदर के पिता ने उससे फोन पर कहा था कि मेरे बच्चों को लेकर आओ, मैं उन्हें देखना चाहता हूं।इस पर सीमा हैदर ने कॉल कट कर दिया और उन बच्चों को लेकर उनसे मिलने नहीं गई

शख्स ने सीमा पर लगाया आरोप 
 
वहीं पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि सीमा हैदर ने अपने बच्चों को वहां ढाल बनाकर रख रही है। ताकि कोई उससे सख्ती न करे और वह पकड़ी न जाए। जब वह यहां से भारत जा रही थी तब वह बस में अपने बच्चों को लेकर बैठी थी और जैसे ही एक पुलिस कर्मचारी उसकी तरफ पूछताछ करने पहुंचा तो उसने अपनी बड़ी बेटी के मुंह में हाथ डालकर उल्टी करवा दी। इससे पुलिसवाला बिना पूछताछ किए ही वहां से चला गया। वहीं शख्स ने गुलाम हैदर को लेकर को कहा कि वह तो बेचारा उससे बहुत प्यार करता था। सीमा ही गुलाम को मारा करती थी और उसे छोड़कर भाग गई। 

सीमा के वकील ने क्या कहा

बता दें इस मामलें में सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने भी अब एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो बोलते हुए नजर सीमा हैदर को लेकर जो भी ऑडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं वह सभी फर्जी हैं। यह सिर्फ एक झूठा आरोप है, जो भी ऐसे ऑडियो या वीडियो वायरल कर रहे हैं, भारत सरकार उनकी जांच करे। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद सीमा हैदर ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें सीमा खुद को सनातनी बताया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग पाकिस्तानियों से बात कर रहे है, सुरक्षा एजेंसियां उनकी जांच करे। सीमा बोली मैं पूरी से तरह भारतीय हूं। एजेंसियां मेरी जांच कर रही है, मेरा फोन नंबर उनके पास है

गुलाम के वकील ने क्या कहा?

दरअसल गुलाम हैदर के वकील मोमिन ने एक वीडियो जारी किया है और बताया है कि सीमा हैदर भारत की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा है। आने वाले समय में वह भारत की सुरक्षा को कोई ना कोई नुकसान जरूर पहुंचाएगी। जिस हिसाब से सीमा के करीबी ने उसके बारे में जो कुछ बताया है उसे ध्यान में रखते हुए उसकी जांच होनी चाहिए और उसे जेल भेजना चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow