दिल्ली-NCR से लेकर पहाड़ी इलाकों तक डराने लगी है बारिश : IMD ने यूपी में 7 अगस्त तक बारिश का लगाया अनुमान 

दिल्ली-NCR से लेकर पहाड़ी इलाकों तक इस बार ऐसा लगता है बारिश डराने वाला है। जहां एक बार फिर दिल्ली एनसीआर सहित देश के अन्य इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। वहीं इस वक़्त बारिश को लेकर जो जानकारी निकलकर सामने आई है। उससे ऐसा लगता है इस बार की बारिश राहत वाली नहीं ब्लकि आफत का रूप लेकर आई है।

Aug 2, 2024 - 19:08
दिल्ली-NCR से लेकर पहाड़ी इलाकों तक डराने लगी है बारिश : IMD ने यूपी में 7 अगस्त तक बारिश का लगाया अनुमान 
दिल्ली एनसीआर सहित देश के अन्य इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो गया

दिल्ली-NCR से लेकर पहाड़ी इलाकों तक इस बार ऐसा लगता है बारिश डराने वाला है। जहां एक बार फिर दिल्ली एनसीआर सहित देश के अन्य इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। वहीं इस वक़्त बारिश को लेकर जो जानकारी निकलकर सामने आई है। उससे ऐसा लगता है इस बार की बारिश राहत वाली नहीं ब्लकि आफत का रूप लेकर आई है। दरअसल उत्तराखंड हो या हिमाचल प्रदेश दोनों ही राज्यों के कई जिलों में बारिश की वजह से जलभराव और बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं। जबकि हिमाचल प्रदेश की बात की जाए तो यहां बादल फटने से लोगों की जान पर बन आई है। हालांकि मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं आने वाले दिनों में कैसा रहेगा देशभर का मौसम ? और इसको लेकर मौसम विभाग ने क्या अंदेशा जताया है। 

दिल्ली-NCR में चुभती गर्मी से मिलेगी राहत

बता दें मौसम विभाग ने इस वीकेंड को लेकर अनुमान लगाया है कि इस वीकेंड दिल्ली-NCR में चुभती गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को दिल्ली एनसीआर में रिमझिम बारिश होने वाली है। बता दें कल दिल्ली के लगभग सभी इलाकों में बारिश होने के आसार हैं। यहां तक कि IMD ने कल दिन की शुरुआत बारिश के साथ होने का अनुमान जताया है। वहीं शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की उम्मीद जताई गई है।

यूपी में 7 अगस्त तक बारिश होने की संभावना

दरअसल दिल्ली ही नहीं यूपी में एक बार फिर से बारिश ने जोर पकड़ लिया है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आने वाले 7 अगस्त तक बारिश होने की संभावना है। हालांकि IMD ने बारिश के साथ ही अगले दो दिनों तक उत्तर प्रदेश में कहीं तेज आंधी तो कहीं पर बिजली भी गिरने की संभावना जताई है। इसको लेकर लोगों के बीच अलर्ट जारी किया गया है। 

बादल फटने से माध्यमिक विद्यालय की इमारत बही

हालांकि हिमाचल प्रदेश में शिमला जिले के समेज गांव में शुक्रवार को बादल फटने से एक माध्यमिक विद्यालय की इमारत बह गई। जबकि इस हादसे में 12 से 18 वर्ष की आयु के छह छात्र बह गए। यह घटना श्रीखंड महादेव के पास बादल फटने की घटना के एक दिन बाद हुई, जिससे समेज, गानवी और कुर्बन क्षेत्रों में अचानक बाढ़ आ गई। नतीजतन, शिमला जिले के रामपुर उपखंड में समेज खड्ड में जलस्तर काफी बढ़ गया। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर बारिश का दौर 6 अगस्त तक जारी रहेगा। वहीं IMD ने कुल्लू, सोलन, सिरमौर, शिमला और किन्नौर जिलों के संवेदनशील इलाकों में संभावित भूस्खलन और अचानक बाढ़ की चेतावनी दी है। वहीं प्रशासन के द्वारा राहत बचाव कार्य जारी है। ब्लकि प्रभावित जगहों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। 

राजस्थान में भारी बारिश का अनुमान 

गौरतलब है कि राजस्थान में बीते 24 घंटे के दौरान भारी बारिश हुई थी। वहीं बीकानेर जिले के खाजूवाला में सबसे अधिक 19 सेंटीमीटर बारिश हुई। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में अजमेर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के कई जिलों में मॉनसून सक्रिय रहने एवं कहीं- कहीं भारी और कहीं अधिक भारी बारिश की प्रबल संभावना है। जबकि दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में तीन अगस्त से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। हालांकि चार से छह अगस्त के दौरान जयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow