अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर तीखा प्रहार, बोले अगर ये चुनाव जीत गए तो 2 महीने के अंदर यूपी का सीएम बदल जाएगा

May 11, 2024 - 15:55
अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर तीखा प्रहार, बोले अगर ये चुनाव जीत गए तो 2 महीने के अंदर यूपी का सीएम बदल जाएगा

 अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आते ही उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में मायूसी हटाने के लिए खूब जोशीला भाषण दिया। यहां तक कि केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमलों की बौछार कर दी। केजरीवाल ने बड़ी चालाकी से बीजेपी पर कड़ा प्रहार किया तो केंद्र में सत्ताधारी इस पार्टी के मौजूदा दौर की सबसे बड़ी ताकत को भी कमजोर करने का भरपूर प्रयास करते दिखे। यहां तक कि केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से हटाए गए बीजेपी नेताओं की लिस्ट में योगी आदित्यनाथ का नाम अपनी तरफ से जोड़ दिया है। यह केजरीवाल की तरफ से उन मतदाताओं के मन में संदेह पैदा करने की बड़ी चाल है जो वोट डालते वक्त हिंदुत्व को सबसे आगे रखते हैं। दूसरी तरफ, केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर यह कहकर सवाल उठाया कि मोदी अगले वर्ष 17 सितंबर को 75 वर्ष के हो जाएंगे और खुद अपने ही फॉर्मुले के अनुसार वो राजनीति से हट जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि तब बीजेपी जीतती है तो प्रधानमंत्री कौन होगा? हालांकि केजरीवाल ने इसके जवाब में कहा कि अमित शाह। वही केजरीवाल ने यह भी कहा कि अगर आप बीजेपी को वोट देने जा रहे हैं तो यह मानकर वोट दीजिएगा कि आप मोदी के चेहरे पर नहीं, अमित शाह को पीएम बनाने के लिए वोट दे रहे हैं।

केजरीवाल ने योगी का नाम लेकर हिदुत्ववादियों को डराया

इसके साथ ही उन्होंने योगी आदित्यनाथ का नाम लेकर हिदुत्ववादियों को डराया। दरअसल अरविंद केजरीवाल को अच्छी तरह पता है कि योगी आदित्यनाथ बीजेपी समर्थकों के बीच मोदी के बाद सबसे चहेते पीएम उम्मीदवार हैं। वो यह भी जानते हैं कि मोदी के चेहरे ने 2014 और 2019 में लोकसभा चुनावों को एकतरफा बना दिया और इस बार भी स्थिति बहुत अलग नहीं है। इस कारण उन्होंने एक-एक कर बीजेपी के दो सबसे मजबूत स्तंभों पर ही प्रहार किया। केजरीवाल जानते हैं कि आम जनता में 'मोदी की गारंटी' की व्यापक अपील को सिरे से खारिज नहीं किया जा सकता है। उन्हें पता है कि तमाम सर्वे जनता में मोदी की विश्वसनीयता की गाथा ही सुनाते हैं। इसलिए मोदी समर्थकों के मन में संदेह पैदा करो कि मोदी तो पीएम बनेंगे ही नहीं तो 'मोदी की गारंटी' पूरी कैसे होगी। वो पूछते हैं, 'क्या अमित शाह मोदी की गारंटी पूरी करेंगे? वही सीएम केजरीवाल की यह चाल बीजेपी के उन करोड़ों वोटरों के मन में शंका पैदा करने के लिए है जो मोदी सरकार की योजनाओं से फायदा उठा रहे हैं।

अगर ये चुनाव जीत गए यूपी का मुख्यमंत्री बदल जाएगा

दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम अरविंद केजरीवाल के भाषण में तब आता है जब वो बताते हैं कि कैसे मोदी-शाह की जोड़ी ने विपक्ष क्या बीजेपी के भी कद्दावर नेताओं को नहीं बख्शा। उन्होंने कहा, 'इन्होंने बीजेपी के एक भी नेता नहीं छोड़ा। आडवाणी जी की राजनीति खत्म कर दी, इन्होंने मुरली मनोहर जोशी की राजनीति खत्म कर दी, सुमित्रा महाजन, शिवराज सिंह चौहान जिसने इन्हें मध्य प्रदेश चुनाव जीतकर दिया, उसको मुख्यमंत्री नहीं बनाया। उनकी राजनीति खत्म कर दी। वसुंधरा राजे की राजनीति खत्म कर दी। खट्टर साहब की, रमण सिंह की राजनीति खत्म कर दी इन्होंने। जिसके बाद केजरीवाल भीड़ से पूछते हैं, अब अगला किसका नंबर है? फिर खुद ही जवाब देते हैं, योगी आदित्यनाथ। अगर ये चुनाव जीत गए तो मेरे से लिखवा लो, दो महीने के अंदर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बदल जाएगा। योगी आदित्यनाथ की राजनीति खत्म करेंगे, उनको भी निपटा देंगे।

जितने विपक्ष के नेता हैं, सारे जेल के अंदर होंगे

हालांकि केजरीवाल इन नामों को गिनाकर कहते हैं, 'यही तानाशाही है दोस्तो। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तानाशाह साबित करने के लिए केजरीवाल एक और लिस्ट परोसते हैं। इसमें विपक्षी दलों के नेता हैं। वो कहते हैं, 'विपक्ष के अंदर आज इन्होंने मनीष सिसोदिया को जेल भेज दिया, संजय सिंह को जेल भेज दिया, सतेंद्र जैन को जेल भेज दिया, केजरीवाल को जेल भेज दिया, हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया, ममता दीदी के कई मंत्रियों को जेल भेज दिया, स्टालिन के कई मंत्रियों को जेल भेज दिया, केरल के सीएम के पीछे पड़े हैं। जिसके बाद सीएम ने कहा अगर यह चुनाव भी जीत गए, मेरे से लिखवा लो एफिडेविट के ऊपर थोड़े दिन के बाद ममता दीदी जेल में होंगी, तेजस्वी यादव जेल में होगा, स्टालिन साहब जेल के अंदर होंगे, विजयन जी जेल में होंगे, उद्धव ठाकरे जेल के अंदर होंगे। जितने विपक्ष के नेता हैं, ये सारे जेल के अंदर होंगे। 
बता दें इस दौरान सीएम बताते हैं कि मोदी ने तो बीजेपी नेताओं को भी नहीं छोड़ा। एक बेहद खतरनाक मिशन चालू किया हुआ है। अब मैं जो बोलने जा रहा हूं, देशवासियों को यह समझने की जरूरत है। उस मिशन का नाम है- वन नेशन, वन लीडर। देश के सारे नेताओं को खत्म करना चाहते हैं मोदी जी और वो दो स्तर से इस मिशन को चला रहे हैं। जितने विपक्ष के नेता हैं उनको जेल भेजेंगे और जितने बीजेपी के नेता हैं, उन सबको निपटा देंगे, उनकी राजनीति खत्म कर देंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow