आईपीएल 2024 : दिल्लीकैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, एक मैच के लिए कप्तान ऋषभ पंत को किया गया बैन

दिल्ली कैपिटल्स को एक बड़ा झटका लग गया है। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया है।

May 11, 2024 - 16:30
आईपीएल 2024 : दिल्लीकैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, एक मैच के लिए कप्तान ऋषभ पंत को किया गया बैन

जहां एक तरफ प्लेऑफ दांव पर लगा है तो दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स को एक बड़ा झटका लग गया है। बता दें कि दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया है। यहां तक कि उन्हें एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है। इस तरह वह अगले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए नहीं खेल पाएंगे। उनकी टीम ने 07 मई, 2024 को अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के मैच 56 के दौरान ओवर टाइम से पूरे नहीं किए थे। जिस वज़ह से अब दिल्ली की टीम को ये बड़ा झटका लगा है। 

ऋषभ पंत पर 30 लाख का लगाया जुर्माना 

दरअसल यह न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत उनकी टीम का सीजन का तीसरा अपराध था। इसलिए ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही उन्हें एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया। इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 12 लाख रुपये  या उनकी संबंधित मैच फीस का 50 का जुर्माना लगाया गया है।
गौरतलब है कि आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 8 के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स ने मैच रेफरी के फैसले को चुनौती देते हुए अपील दायर की थी। इसके बाद अपील को समीक्षा के लिए बीसीसीआई लोकपाल के पास भेज दिया गया था। लोकपाल ने वर्चुअल सुनवाई की और इस बात की पुष्टि की, कि मैच रेफरी का निर्णय सही है।

दिल्ली 6 मैच जीतकर 12 पॉइंट लेकर 5वें नंबर पर

बता दें दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल 12 में से 6 मैच जीतकर 12 पॉइंट लेकर 5वें नंबर पर है। लीग लेवल के उसके 2 मैच बचे हुए हैं, जबकि वह अभी भी प्लेऑल के लिए क्वॉलिफाइ नहीं कर पाई है। उसे अपना दोनों मुकाबला 12 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और 14 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है। फिलहाल के सिनेरियो के अनुसार दिल्ली अपने दोनों मैच जीतकर भी प्लेऑफ से बाहर हो सकती है। यह भी संभव है कि वह जीतकर क्वॉलिफाइ कर जाए, लेकिन अब जब आरसीबी के खिलाफ पंत नहीं खेलेंगे तो उसके लिए एक बड़ी मुश्किल होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow