आईपीएल 2024 : सीएसके की हार के बाद बदला प्लेऑफ का समीकरण, प्लेऑफ की दौर में गुजरात और आरसीबी की उम्मीद बरकरार
गुजरात ने चेन्नई के खिलाफ शुक्रवार को जीत हासिल कर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। चेन्नई की हार के बाद ये चार टीम अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार।
गुजरात ने चेन्नई के खिलाफ शुक्रवार को जीत हासिल कर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। हालांकि अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सभी टीमों में होर लगी है। आईपीएल 2024 का 59वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में गिल की अगुवाई में गुजरात ने चेन्नई को 35 रनों से हरा दिया। इस हार के बाद सीएसके के लिए चिंता की बात यह है कि सीएसके की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दरअसल उनकी हार से चार टीमों की सोई हुई किस्मत एक बार फिर जाग उठी है। इस सीजन चेन्नई के दो और मुकाबले बचे हैं। हालांकि इनमें अगर गायकवाड़ की टीम एक भी मैच हारती है तो उन पर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडराने लगेगा।
सीएसके की हार के बाद इन टीमों को मिला फायदा
गौरतलब है कि हार के बावजूद चेन्नई फिलहाल अंक तालिका में चौथे स्थान पर बनी है। टीम के खाते में 12 अंक हैं और उनका नेट रनरेट +0.491 है। सीएसके की हार से दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस की सोई हुई किस्मत जाग उठी है। इनकी हार के बाद ये चारों टीमें अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं। वहीं अंक तालिका में सबसे उपर कोलकाता का कब्जा है। शनिवार को उनका सामना मुंबई से होगा। अगर इस मैच में केकेआर मुंबई को मात देने में कामयाब होती है तो प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी। हालांकि दूसरे और तीसरे स्थान पर राजस्थान और हैदराबाद हैं।
आरसीबी-गुजरात के पास बाजी मारने का मौका
बता दें गुजरात से मिली हार के बाद सीएसके अगर अपने अगले दोनों मैच जीतती है तो 16 अंक तक पहुंच जाएगी। वहीं, दिल्ली और लखनऊ के पास भी इतने ही अंकों तक पहुंचने का मौका है। लीग स्टेज पर दोनों टीमें एक मैच में आमने-सामने होंगी। ऐसे में तय है कि कोई एक टीम 16 अंकों तक पहुंच पाएगी। आगामी मुकाबलों में अगर चेन्नई, दिल्ली और लखनऊ के साथ कुछ भी बुरा घटता है। ऐसे में साफ़ होता है कि आरसीबी और गुजरात बाजी मार सकती हैं।
अगले दो मैचों में गुजरात को जितना होगा
दरअसल इस स्थिति में नेट रनरेट के आधार पर टीमों को प्लेऑफ में पहुंचने का मौका मिलेगा। वहीं शीर्ष 4 को छोड़कर नटे रनरेट के मामले में गुजरात काफी मजबूत नजर आ रही है। 10 अंक और -1.063 के नेट रनरेट के साथ टीम आठवें पायदान पर हैं। कोलकाता और हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में उनके पास इसे सुधारने का मौका होगा।
What's Your Reaction?