सिवाया टोल प्लाजा पर डीजे कंप्टीशन के लिए सभी टीमों ने कसा कमर झारखंड के सार्जन और नोएडा के रावन की हो रही है चर्चा
सार्जन डीजे के बारे में ऐसा बोला जाता है कि ये झारखंड का सबसे बड़ा डीजे है। जो 60 लोगों की टीम के साथ ही पुलिस की भी नींद उड़ाकर हरिद्वार में कांवड़ यात्रा में धूम मचा रहा है। नोएडा के रावन डीजे की हो रही चर्चा,दरअसल सभी ने सिवाया टोल प्लाजा पर कंप्टीशन करने की तैयारी की है।
सावन का महीना आते ही शिव भक्तों के अंदर अलग ही जुनून आ जाता है। दरअसल इस वक़्त डीजे सार्जन को लेकर बहुत ज्यादा चर्चा हो रही है। वहीं इस डीजे के बारे में ऐसा बोला जाता है कि ये झारखंड का सबसे बड़ा डीजे है। जो 60 लोगों की टीम के साथ झारखंड ही नहीं ब्लकि यूपी और उत्तराखंड के पुलिस की भी नींद उड़ाकर हरिद्वार में कांवड़ यात्रा में धूम मचा रहा है। हालांकि इस दौर में और भी डीजे का नाम शामिल है। जिसमें रावण डीजे सहित तीन और डीजे मेरठ से तैयार होकर धूम मचाने के लिए हरिद्वार पहुंच चुके हैं। बता दें इस बार कांवड़ यात्रा मेरठ के युवाओं ने देश भर में प्रख्यात झारखंड से लेकर गाजियाबाद, और बुलंदशहर के सबसे बड़े डीजे बुक किए हैं। यहां तक कि ये डीजे सड़कों पर ही ब्लकि सोशल साइट्स पर भी काफी धूम मचा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अब सभी के बीच कंप्टीशन होने वाला है। इसको लेकर सभी ने कमर कस ली है। दरअसल सभी ने सिवाया टोल प्लाजा पर कंप्टीशन करने की तैयारी की है।
नोएडा के रावन डीजे की हो रही चर्चा
बता दें इसी दौर नोएडा का भी एक डीजे काफी चर्चा में आया है। दरअसल रोहटा रोड रहने वाले रवि और उसकी टीम ने नोएडा का सबसे बड़ा डीजे रावण को बुक किया है। बताया जा रहा है कि इस टीम में रोहटा रोड के निवासी के साथ शहर के भी युवक शामिल हैं। जबकि यह डीजे बीते शनिवार को ही हरिद्वार पहुंच चुका है। बता दें रावण के साउंड की काफी चर्चा होती है। रावण का साउंड हर किसी के दिल को दहला देता है। वहीं होने वाले इस कंप्टीशन को लेकर गाजियाबाद लोनी के बीच रिचतल के डीजे कसाना को मेरठ के विनीत की टीम ने बुक किया है। जबकि यह डीजे भी हरिद्वार पहुंच गया है। हालांकि अत्याधुनिक साउंड के साथ यह डीजे भी पश्चिम उत्तर प्रदेश के मशहूर डीजे में से एक है।
चौधरी डीजे साउंड के लिए है मशहूर
वही इसी क्रम में चौधरी डीजे परतापुर बुलंशहर का डीजे भी अपनी साउंड के लिए काफी मशहूर है। इस डीजे को अजय लालकुर्ती और सदर के युवकों ने मिलकर बुक किया है। इसके अलावा मेरठ के मोनू डीजे को लालकुर्ती के युवकों ने बुक किया है। जबकि इस बार सबसे बड़ा डीजे सार्जन डीजे है। बता दें झारखंड का यह डीजे अनुज सहित देवपुरी के युवकों ने बुक किया है। यह डीजे भी हरिद्वार पहुंच गया है। इस डीजे के साथ 60 युवकों की अलग टीम भी शामिल है। जो हरिद्वार में इस बार धूम मचाने वाली है।
टोल प्लाजा पर डीजे प्रतिस्पर्धा 12 साल से हो रही
गौरतलब है कि टोल प्लाजा पर यह डीजे प्रतिस्पर्धा आज से नहीं ब्लकि 12 वर्ष से हो रही है। हालांकि प्रशासन की ओर से तमाम पाबंदियों के बाबजूद भी हर साल यहां डीजे प्रतिस्पर्धा होती है। वहीं एक डीजे पर 300 से 700 युवकों की टोली डीजे पर डांस करती है। ऐसे में अत्यधिक साउंड के कारण युवा जोश से भर जाते हैं। और यह घंटों प्रतिस्पर्धा चलती है। हालांकि अब तो इस प्रतिस्पर्धा का इंतजार लोग भी करते हैं।
वहीं बाईपास पर कांवड़ सेवा शिविरों में लगे डीजे के साथ भी प्रतिस्पर्धा की जाती है। बता दें जिस डीजे की साउंड अधिक होती है तो दूसरा डीजे वाला अपना साउंड बंद कर हार स्वीकार करता है और टीम आगे बढ़ जाती है। शहर से उत्तराखंड गए डीजे रावण की कीमत 7 लाख 50 हजार रुपये है। डीजे कसाना की लागत 7 लाख है। चौधरी डीजे की बुकिंग 6 लाख 50 हजार और मोनू डीजे की बुकिंग 5 लाख में हुई। सर्वाधिक महंगा डीजे सार्जन 8 लाख में बुक हुआ है। इसमें जनरेटर, तेल आदि अन्य खर्च अलग हैं
पुलिस प्रशासन के लिए बनी सिर दर्द
दरअसल इस प्रतिस्पर्धा में डीजे बेस के लिए 40 स्पीकर लगते हैं, जो धरती को हिलाने वाली धमक देते है। हालांकि इसमें 20 लाइनर वाले स्पीकर होते हैं जो आवाज में क्लीयरिटी लाते है। ऐसे में एक डीजे पर स्पीकर की संख्या 60 तक पहुंच जाती है। कई डीजे इस बार अपने डीजे पर 70 से 80 स्पीकर लगाने की तैयारी में हैं। ऐसे में इस बार बीते सालों के साउंड के रिकार्ड तोड़ने की तैयारी है।
बता दें दिल्ली देहरादून हाईवे पर बड़ी कावड़ पुलिस प्रशासन के लिए सिर दर्द बनती जा रही हैं। हालांकि शनिवार को बड़ी कांवड़ में बाईपास पर आग लगने के बाद आइजी के निर्देश पर पुलिस ने मोदीपुरम फ्लाईओवर के पास बड़े डीजे और ऊंची कांवड़ की वीडियो रिकार्डिंग शुरू कर दी है।
पुलिस बड़ी कांवड़ एवं डीजे की कर रही निगरानी
वही इसके अलावा कांवड़ के मापदंड़ की जानकारी देकर लाने वालेे का नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि को रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है। जबकि मोदीपुरम फ्लाईओवर की शुरुआत ही एक ऐसा प्वाइंट है, जहां से हापुड़, गाजियाबाद, अलीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, गुरुग्राम, आगरा, हाथरस, मथुरा की ओर जाने वाली कावड़िया गुजरते हैं। यहीं से पुलिस बड़ी कांवड़ एवं डीजे की निगरानी कर रही है।
What's Your Reaction?