नोएडा के लोटस ब्लूबर्ड सोसाइटी में एसी फटने से लगी भीषण आग, सीएफओ ने बताया सोसाइटी की सिस्टम से पाया आग पर काबू

नोएडा के सेक्टर 100 में स्थित लोटस ब्लूबर्ड सोसाइटी में एयर कंडीशनर फटने से सोसाइटी के एक फ्लैट भयानक आग लग गई। हालांकि आग लगने से पूरी सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई।

May 30, 2024 - 12:48
नोएडा के लोटस ब्लूबर्ड सोसाइटी में एसी फटने से लगी भीषण आग, सीएफओ ने बताया सोसाइटी की सिस्टम से पाया आग पर काबू

दिल्ली एनसीआर में जहां भीषण गर्मी का कहर लगातर जारी है। वहीं गर्मी की वज़ह से आए दिन आग लगने की भी घटना भी सामने आती है। बता दें इस वक़्त नोएडा के सेक्टर 100 में स्थित लोटस ब्लूबर्ड सोसाइटी में एयर कंडीशनर फटने से सोसाइटी के एक फ्लैट भयानक आग लग गई। हालांकि आग लगने से पूरी सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के बाद आस पास के लोगों में काफी डर का माहौल है। 

पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची

हालांकि बताया जा रहा है कि एसी फटने से लगी आग की चपेट में कई और फ्लैट आने की संभावना जताई जा रही है। सोसाइटी के लोगों के द्वारा इसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। जहां सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की टीम आग बुझाने में जुटी हैं। वही दमकल की टीम के द्वारा आग पर काबू पाया गया है। बता दें कि आग से किसी भी प्रकार की हताहत की ख़बर सामने नहीं है। इसको लेकर नोएडा के सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने पूरी जानकारी दी है। 

आग का वीडियो आया सामने 

बता दें सोशल मीडिया पर आग लगने के बाद सोसाइटी का वीडियो सामने आया है, जिस वीडियो में देखा जा सकता है ऊंची-ऊंची इमारतों के बीच के फ्लैट में आग लगी हुई नजर आ रही है। हालांकि आग की लपटों को बाहर से ही देखा जा सकता है। वहीं बिल्डिंग से धुएं का  भयंकर गुबार भी निकलता दिख रहा है। एसी फटने से भयानक आग लगी है। फिलहाल किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। 

सीएफओ ने दी घटना की जानकारी 

दरअसल आग लगने के बाद  नोएडा के सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें 100 की लोटस ब्लूबर्ड सोसाइटी में आग लगने की सूचना मिली थी। हालांकि उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम और दमकल की टीम पहुंची। लेकिन उनके पहुंचने से पहले सोसाइटी के लोगों के द्वारा और सोसाइटी की सिक्युरिटी के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। वहीं उन्होंने बताया कि एयर कंडीशनर की इनडोर यूनिट फटने से आग लगी है। 
हालांकि इसमें अच्छी बात यह थी कि एक ही रूम में आग लगी। वक़्त रहते आग पर काबू पा लिया गया है। सीएफओ ने आगे बताया कि गौतमबुद्ध नगर में सिस्टम सही कराने को लेकर पुलिस कमिश्नर के द्वारा एक अभियान भी चलाया गया था। इस अभियान का लाभ मिला है। वही जिसके बाद बहुत सारी सोसाइटी में सिस्टम को सही करा लिया है। हालांकि जिन सोसाइटी में सिस्टम को सही नहीं कराया गया है उनके खिलाफ पुलिस के द्वारा एक्शन लिया गया है। 

उत्तर भारत में गर्मी का सितम जारी

दरअसल पूरे उत्तर भारत में जिस तरह की भीषण गर्मी बढ़ रही है, वैसे ही एसी का उपयोग भी बढ़ता जा रहा है। लोग घरों में भीषण गर्मी से राहत के लिए लंबे वक्त तक एसी चलाकर रखते हैं। वही पहले ही गर्मियों में कई जगहों से एयर कंडीशनर फटने से आग लगने के मामले सामने आ चुके हैं। इससे दिल्ली में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और यहां मुंगेशपुर इलाके में अधिकतम तापमान 52.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो कि दिल्ली में अब तक दर्ज किया गया सबसे अधिक तापमान है। जबकि इस बढ़े हुए तापमान की सटीकता की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow