राहुल गांधी ने पोस्ट के जरिए किया दावा बोले उनके खिलाफ ED रेड की बना रही योजना, ईडी का रहेगा इंतजार
राहुल गांधी ने पोस्ट के जरिए एक दावा किया है, एवं उनके द्वारा किए गए इस दावे के बाद देश में राजनीति काफी गरमा गई है। दरअसल नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय उन पर छापे की योजना बना रहा है। जबकि उन्होंने पोस्ट में इस बात का दावा किया है कि ED के कुछ अंदरूनी लोगों ने उन्हें छापेमारी की योजना के बारे में बताया है।
लोकसभा में मानसून सत्र चल रहा है, जहां नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। चाहे सत्ता पक्ष हो या फिर विपक्ष दरअसल लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के चक्रव्यूह वाले बयान पर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर तंज कसा था। हालांकि अब इसी क्रम में राहुल गांधी ने पोस्ट के जरिए एक दावा किया है, एवं उनके द्वारा किए गए इस दावे के बाद देश में राजनीति काफी गरमा गई है। दरअसल नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय उन पर छापे की योजना बना रहा है। जबकि उन्होंने पोस्ट में इस बात का दावा किया है कि ED के कुछ अंदरूनी लोगों ने उन्हें छापेमारी की योजना के बारे में बताया है। हालांकि राहुल गांधी ने कहा कि वह उनका इंतजार कर रहे हैं।
बता दें राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया है कि, जाहिर सी बात है, दो में से एक को मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया। वहीं ED के अंदरूनी लोगों ने मुझे बताया है कि छापेमारी की योजना बनाई जा रही है। मैं उनका खुले दिल से इंतजार कर रहा हूं। चाय और बिस्कुट मेरी तरफ से मिलेंगे।
बजट में मध्यम वर्ग को आगे और पीछे से छुरा घोंपा
वहीं इतना ही नहीं, बल्कि राहुल गांधी ने अपने इस पोस्ट में ईडी के आधिकारिक एक्स हैंडल को टैग भी किया। बता दें कांग्रेस सांसद ने केंद्रीय बजट पर चर्चा के दौरान लोकसभा में बीते 29 जुलाई को दिए गए अपने भाषण का जिक्र किया है। जिसमें कांग्रेस नेता ने यह आरोप लगाया था कि मौजूदा एनडीए सरकार ने देश भर में भय के माहौल के बीच बजट 2024 में मध्यम वर्ग को आगे और पीछे से छुरा घोंपा है। इतना ही नहीं राहुल गांधी इस दौरान महाभारत का जिक्र करते हुए बोला था कि हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र में छह लोगों ने अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर मार डाला था।
राहुल गांधी के भाषण का हो रहा विरोध
हालांकि उन्होंने कहा कि मैंने थोड़ा रिसर्च किया और पाया कि चक्रव्यूह को पद्मव्यूह भी कहा जाता है जिसका अर्थ है कमल का फूल, वहीं उन्होंने कहा 21वीं सदी में एक नया चक्रव्यूह बन गया है, अभिमन्यु के साथ जो किया गया, वह भारत के युवाओं, किसानों, महिलाओं, छोटे और मध्यम व्यवसायों के साथ हो रहा है। हालांकि राहुल गांधी के द्वारा दिए गए इस भाषण के बाद देश में सियासत तेज हो गई है। जबकि एनडीए की ओर से राहुल गांधी के भाषण का जमकर विरोध किया जा रहा है। वहीं बीजेपी के नेताओं ने राहुल गांधी के भाषण पर नाराजगी जताई है।
अनुराग ठाकुर ने गिनाए कांग्रेस के सात चक्रव्यूह
गौरतलब है कि बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने चक्रव्यूह वाले बयान को लेकर राहुल गांधी की जमकर आलोचना की थी। उन्होंने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए बोला था कि देश ने कांग्रेस पार्टी के कई चक्रव्यूह देखे हैं। हालांकि इस दौरान अनुराग ठाकुर ने सात चक्रव्यूह गिनाकर कांग्रेस पर करारा हमला बोला और बोला था कि पहला चक्रव्यूह कांग्रेस ही थी, जिसने देश को विभाजित किया। जबकि उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी कहा था कि इंडिया ब्लॉक सत्ता में आने पर जाति आधारित जनगणना कराएगा और किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी भी देगा।
अनुराग ठाकुर के भाषण की पीएम ने की तारीफ़
वहीं बीजेपी सांसद के द्वारा दिए गए इस भाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी सराहना की, जहां उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के पहले के भाषण का जवाब देते हुए इसे 'तथ्यों और हास्य का बेहतरीन मिश्रण' बताया। जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, "मेरे युवा और ऊर्जावान सहयोगी श्री अनुराग ठाकुर का यह भाषण अवश्य सुनना चाहिए। तथ्यों और हास्य का एक आदर्श मिश्रण, जो इंडी गठबंधन की गंदी राजनीति को उजागर करता है। संसद का बजट सत्र 22 जुलाई को शुरू हुआ और तय कार्यक्रम के अनुसार 12 अगस्त को समाप्त होगा। हालांकि अब राहुल गांधी ने ईडी की कार्रवाई को लेकर जिस तरह से दावा किया है। उसके बाद एक बार फिर से सियासत तेज होने वाली है।
What's Your Reaction?