दिल्ली कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हुए हादसे के बाद सीएम योगी के निर्देश पर नोएडा और ग्रेनो में कई कोचिंग सेंटर हुए सील
दिल्ली कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत के बाद नोएडा में भी पुलिस प्रशासन सख्त हो गई है। इसको लेकर गौतमबुद्ध नगर के अधिकारी निरंतर कोचिंग सेंटरों पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में जिला प्रशासन, दमकल विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने एक साथ ग्रेटर नोएडा में चल रहे कोचिंग सेंटरों पर जाकर छापेमारी की। इस दौरान मानकों के बिना चल रहे तीन कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया गया है।
दिल्ली कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत के बाद नोएडा में भी पुलिस प्रशासन सख्त हो गई है। यहां तक कि इसको लेकर यूपी सरकार की ओर से सभी जिलों में निर्देश दिया गया है कि अवैध रूप से संचालित हो रहे सभी संस्थानों को सील किया जाए। वही सीएम के द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद से ही गौतमबुद्ध नगर के अधिकारी भी लगातार एक्शन ले रहे हैं।
इसको लेकर गौतमबुद्ध नगर के अधिकारी निरंतर कोचिंग सेंटरों पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में जिला प्रशासन, दमकल विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने एक साथ ग्रेटर नोएडा में चल रहे कोचिंग सेंटरों पर जाकर छापेमारी की। इस दौरान मानकों के बिना चल रहे तीन कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया गया है। कार्रवाई के दौरान इन कोचिंग सेंटर कक्षाएं चल रही थी। प्रशासन ने कक्षाएं रद्द कराते हुए सीलिंग की कार्रवाई की। साथ ही विद्यार्थियों के साथ संवाद स्थापित कर उन्हें फर्जी तरीके से चल रहे कोचिंग सेंटर के बजाय पंजीकृत सेंटर्स में पढ़ाई करने को जागरूक किया। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में अब तक 7 कोचिंग सेंटरों को सील किया गया है।
तीन कोचिंग सेंटर पर की गई छापेमारी
बता दें जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि अल्फा-1 कामर्शियल बेल्ट में तीन कोचिंग सेंटर पर छापेमारी की गई। प्रशासनिक टीम ने ध्येय कोचिंग सेंटर पर छापेमारी की। यहां पर अवैध तरीके से कक्षाएं संचालित होती मिली। वहीं टीम के द्वारा तत्काल प्रभाव से चल रहीं क्लास को रद्द कराया गया एवं कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया है। यहां पर आईएएस, जेईई, नीट समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं के लिए कोचिंग दी जा रही थी। हालांकि कोचिंग सेंटर संचालक को पूर्व में भी दो बार नोटिस जारी किए थे, लेकिन उसके बावजूद इसे बंद नहीं कराया गया था।
तीन कोचिंग सेंटर को किया गया सील
गौरतलब है कि लाइट बीम कोचिंग सेंटर और एस 4 हब्स कोचिंग सेंटर को भी सील किया गया है। बता दें इन सेंटर के संचालक ने ना तो शिक्षा विभाग से कोचिंग एक्ट के अंतर्गत अनुमति ली है और ना ही फायर की एनओसी ली है। वहीं छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए इन तीनों कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया है। इसको लेकर सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्रा ने बताया कि अवैध तरीके से कक्षाएं संचालित हो रही कोचिंग सेंटरों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं इनपर कारवाई करते हुए बोला गया कि बेसमेंट में या फिर अवैध रूप से कक्षा संचालन पर कोचिंग सेंटर को सील किया जाएगा। इसको लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया गया है।
पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर की गई कार्रवाई
दरअसल गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस के एक प्रवक्ता ने इसको लेकर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में बिना किसी अनुमति के संचालित और सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करने वाले कोचिंग इंस्टीट्यूट को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जा रही है। हालांकि इसी क्रम में कारवाही करते हुए बीटा-2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत मैसर्स ध्यये आईएएस कोचिंग सेन्टर, मैसर्स बीरा टावर कॉमर्शियल बेल्ट अल्फा-1, ग्रेटर नोएडा, मैसर्स ए 4 एस हब क्लासेस कोचिंग सेन्टर मैसर्स ओम टावर कॉमर्शियल बेल्ट अल्फा-1, ग्रेटर नोएडा, मैसर्स बी लाईट बीम क्लासेस कोचिंग सेन्टर, मैसर्स कृष्णा अपारा, अल्फा-1, ग्रेटर नोएडा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीनों कोचिंग सेन्टर को सील किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट, डीआईओएस गौतमबुद्ध नगर, सीएफओ गौतमबुद्ध नगर, एसीपी-1 ग्रेटर नोएडा व स्थानीय पुलिस बल उपस्थित रहे। हालांकि इस दौरान उन्होंने बताया कि आगे और भी कार्रवाई की गई है।
What's Your Reaction?