गौतमबुद्धनगर में 2 अगस्त को सभी स्कूल कॉलेज और सरकारी ऑफिस में छुट्टी किया का ऐलान, ट्रैफिक नियम भी बदले 

गौतमबुद्ध नगर में डीएम ने 2 अगस्त को स्थानीय छुट्टी का ऐलान किया है।  शिवरात्रि के जलाभिषेक के लिए 3 अगस्त की छुट्टी रद्द कर दी है। हालांकि सरकारी दफ्तर और जिले के सभी स्कूल और कॉलेज 2 अगस्त को बंद रहेंगे।

Jul 29, 2024 - 15:32
Jul 29, 2024 - 15:34
गौतमबुद्धनगर में 2 अगस्त को सभी स्कूल कॉलेज और सरकारी ऑफिस में छुट्टी किया का ऐलान, ट्रैफिक नियम भी बदले 
डीएम ने 2 अगस्त को स्थानीय छुट्टी का किया ऐलान

गौतमबुद्ध नगर में जिला प्रशासन के द्वारा 2 अगस्त को स्थानीय छुट्टी ऐलान किया गया है। बता दें 2 अगस्त को सावन की शिवरात्रि है। इसके मद्देनजर मंदिरों में जल चढ़ाने के काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे इसको देखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शिवरात्रि के जलाभिषेक के लिए 3 अगस्त की छुट्टी रद्द कर दी है। हालांकि सरकारी दफ्तर और जिले के सभी स्कूल और कॉलेज 2 अगस्त को बंद रहेंगे। वहीं इस संबंध में जिलाधिकारी ने मेमो जारी किया है। इसमें उनके द्वारा कहा गया है कि  ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी वाहनों को रोकेंगे और कांवड़ियों के लिए रास्ता बनाएंगे। अगर स्थानीय लोगों को इससे जुड़े कोई विशेष जानकारी चाहिए तो स्थानीय लोग नोएडा ट्रैफिक से सोशल मीडिया के जरिए एवं हेल्पलाइन नंबर 9971009001 से जुड़ सकते हैं। 

ट्रैफिक नियम में किया गया बदलाव

गौरतलब है कि नोएडा में कांवड़ यात्रा के लिए ट्रैफिक नियम में भी बदलाव किए गए हैं। दरअसल दिल्ली-बदलपुर बॉर्डर के जरिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से बुलंदशहर, हापुड़ एवं मुरादाबाद जाने वाले गाडियों को अब ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे इस्तेमाल करना होगा। हालांकि भारी, मध्यम और हल्के वाहन दिल्ली से डीएनडी फ्लाईओवर के जरिए गाजियाबाद से बुलंदशहर, हापुड़ और मुरादाबाद होते हुए नोएडा तक यात्रा करने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करेंगे। बताया जा रहा है कि इसके पीछे की वज़ह है कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। वहीं ट्रैफिक पुलिस कांवड़ यात्रा के मद्देनजर काफी सजग है। 

रूट का किया गया डायवर्जन 

हालांकि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से चिल्ला रेड लाइट के रास्ते गाजियाबाद, हापुड़ और मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी, मध्यम और हल्के वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करेंगे। जबकि गाजियाबाद, हापुड़ और मुरादाबाद तक पहुंचने के लिए एलिवेटेड एमपी-01 मार्ग का इस्तेमाल करने वाले भारी, मध्यम और हल्के वाहनों को  नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की जगह के बजाय ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करना होगा। 

कांवड़ यात्रा को देखते हुए लिया फैसला 

बता दें जो वाहन एनआईबी, मॉडल टाउन, छिजारसी और ताज हाईवे से होकर गाजियाबाद, हापुड़ और मुरादाबाद तक जाते हैं, उन्हें ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करना होगा। अलीगढ़, बुलंदशहर और सिकंदराबाद से दादरी एनएच-91 होते हुए गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को भी ईस्टर्न पेरिफेरल का इस्तेमाल करना होगा, जो भारी, मध्यम और हल्के वाहन सिकंदराबाद, कासना से परी चौक होते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली की तरफ यात्रा करते हैं, उन्हें अब सिरसा चौराहे से पूर्वी पेरिफेरल का इस्तेमाल करना होगा। दरअसल जिला प्रशासन ने कांवड़ यात्रा को देखते हुए य़ह फैसला लिया है। बता दें कि डीएम ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया है कि शिव भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow