ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ ने आईएएस अधिकारियों के बीच महत्वपूर्ण विभागों का किया बंटवारा :  परियोजनाओं में आएगी पारदर्शिता और तेजी

ग्रेनो प्राधिकरण में प्रशासनिक सुधार और कार्यप्रणाली को ज्यादा अधिक प्रभावी बनाने के नजरिए से प्राधिकरण के सीईओ रविकुमार एनजी ने पांच आईएएस अधिकारियों के बीच महत्वपूर्ण विभागों का बंटवारा किया है। इस निर्णय का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों की विशेषज्ञता का सर्वोत्तम उपयोग करते हुए परियोजनाओं को तेजी से और कुशलता से पूरा करना है। 

Aug 30, 2024 - 13:17
Aug 30, 2024 - 13:19
ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ ने आईएएस अधिकारियों के बीच महत्वपूर्ण विभागों का किया बंटवारा :  परियोजनाओं में आएगी पारदर्शिता और तेजी

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में प्राधिकरण के सीईओ ने बड़ा फेरबदल किया है। बता दें प्राधिकरण में प्रशासनिक सुधार और कार्यप्रणाली को ज्यादा अधिक प्रभावी बनाने के नजरिए से प्राधिकरण के सीईओ रविकुमार एनजी ने पांच आईएएस अधिकारियों के बीच महत्वपूर्ण विभागों का बंटवारा किया है। इस निर्णय का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों की विशेषज्ञता का सर्वोत्तम उपयोग करते हुए परियोजनाओं को तेजी से और कुशलता से पूरा करना है। 

 परियोजनाओं में आएगी पारदर्शिता और तेजी

गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तैनात ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव को किसान, भूमि, आबादी, बिल्डर मार्केटिंग, विधि और उद्योग जैसे महत्वपूर्ण विभागों का प्रभार सौंपा गया है। हालांकि इन विभागों की जिम्मेदारी सौंपने का मुख्य उद्देश्य यह है कि जैसे जमीन से जुड़े मामलों, किसान मुद्दों और बिल्डर परियोजनाओं में पारदर्शिता और तेजी लाना है। इन सभी कार्यों का सही और समय पर खत्म करना प्राधिकरण के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।

पर्यटन और व्यवसाय में मिलेगा बढ़ावा 

वही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में एसीईओ आशुतोष कुमार द्विवेदी को आवासीय, विशेष परियोजना, कमर्शियल, नाइट सफारी, हेलीपोर्ट परियोजना विभाग, ग्राम विकास, वर्क सर्किल 5, 6, 8, गंगाजल, सीवर और डेन विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं इन परियोजनाओं में नाइट सफारी और हेलीपोर्ट जैसी महत्वपूर्ण योजना शामिल हैं। जिनसे क्षेत्र में पर्यटन और व्यवसाय को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। प्राधिकरण के सीईओ ने यह देखते हुए इनपर यह जिम्मेदारी दी है ताकि क्षेत्र में पर्यटन और व्यवसाय बढ़ावा मिल पाए। 

प्राधिकरण की कार्यक्षमता में सुधार की संभावना

जबकि प्राधिकरण के एसईओ सुनील कुमार सिंह को परियोजना विभाग के वर्क सर्कल 1, 2, 3, संस्थागत एसेट और वित्त के अलावा ग्रेटर नोएडा वेस्ट का प्रभारी अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेजी से बढ़ते शहरीकरण और निर्माण कार्यों की देखरेख उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी होगी।
बता दें एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस को संस्थागत नियोजन, उद्यान, आईटी विभागों और कार्मिक परियोजना का प्रभार सौंपा गया है। हालांकि आईटी और संस्थागत नियोजन जैसे तकनीकी और संरचनात्मक विभागों में उनकी नियुक्ति से प्राधिकरण की कार्यक्षमता में सुधार की संभावना है। 

एसीईओ प्रेरणा सिंह को दी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी 

जबकि प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह को शहरी सेवा, परियोजना विभाग के वर्क सर्किल 4 और 7, सिस्टम, बिजली, रोड और परिवहन विभागों का प्रभारी बनाया गया है। यह विभाग शहरी विकास और परिवहन से संबंधित महत्वपूर्ण परियोजनाओं की देखरेख करेंगे, जिनसे ग्रेटर नोएडा में यातायात प्रबंधन और शहरी सेवाओं में सुधार होने की उम्मीद है। जाहिर सी बात है विकास कार्यो में तेजी मिले इसको देखते हुए सीईओ ने यह फैसला लिया। उम्मीद है आने वाले समय में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में परियोजनाओं में हवा मिल पाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow