नोएडा और गाजियाबाद में गर्मी ने ढ़ाया सितम कई लोगों की हुई मौत : गाजियाबाद मोर्चरी में शव रखने की नहीं है जगह
गर्मी में लोगों के तबियत बिगड़ रही है, और जो लोग पहले से बीमार थे उनकी सेहत पर इसका बुरा असर पड़ रहा है, वही दिल्ली एनसीआर में हिटवेव चल रहा है। गर्मी के कारण नोएडा और गाजियाबाद में लोगों की जान चले गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में नोएडा में 11 लोगों की जान चले गई है।
पूरे उत्तर भारत में इस समय गर्मी का कहर जारी है। यहां तक कि गर्मी में लोगों के तबियत बिगड़ रही है, और जो लोग पहले से बीमार थे उनकी सेहत पर इसका बुरा असर पड़ रहा है, वही दिल्ली एनसीआर में हिटवेव चल रहा है। इसको लेकर डॉक्टर लगातार दोपहर के समय घरों में रहने की सलाह देते हैं। बता दें कि गर्मी के कारण नोएडा और गाजियाबाद में लोगों की जान चले गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में नोएडा में 11 लोगों की जान चले गई है। हालांकि नोएडा में जो लोगों की मौत हुई उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है। ताकि पता चल पाए लोगों की मौत गर्मी से हुई है या कोई और वज़ह है।
गाजियाबाद की स्थिति काफी विकट
उधर गाजियाबाद की बात की जाए तो यहां की स्थिति और भयावह है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले 3 दिनों में जिले के सरकारी अस्पतालों के इमरजेंसी में 42 लोगों को मृत अवस्था में लाया गया, वहीं गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में 3 दिनों में 45 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 12 शवों को उनके परिवारजनों को सौंप दिया गया और अन्य शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जबकि संयुक्त अस्पताल और सीएचसी लोनी में दो की मौत हुई है। वहीं सोमवार और मंगलवार की देर शाम तक कोविड के बाद पहली बार जिला एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में इतने लोगों बीमार लोगों को लाया गया, जबकि अस्पताल पहुंचते ही सभी लोगों ने प्राण त्याग दिया था। जिसके बाद चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। इनमें अधिकांश अज्ञात लोग शामिल हैं चिकित्सकों के अनुसार भीषण गर्मी के कारण ये लोग बेहोश होकर गिर रहे है।
एक बेड पर दो लोगों का चल रहा इलाज
दरअसल जिला एमएमजी अस्पताल के मरीजों ने का कहना है कि स्थिति इतनी विकट है कि एक बेड पर दो लोगों का इलाज चल रहा है जिसको लेकर काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है AC लगा है मगर ठंडा नहीं हो पा रही है जिसके कारण मरीजों की हालत और खराब हो रहीं हैं। जबकि अस्पताल में लोग इमरजेंसी की स्थिति पहुंच रहे हैं। वहीं मरीजों के परिजन का आरोप है कि उनका एक-एक घंटे तक इलाज नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण लोगों में काफी आक्रोश का माहौल है लोगों ने अपना दर्द बताया किया।
डॉक्टर ने गर्मी से बचाव के दिए उपाय
हालांकि चिकित्सकों ने पूरे मामलें में जानकारी देते हुए गर्मी में खुद को कैसे बचा कर रखे इसके बारे में बताया उनका कहना है कि इस वक्त टेंपरेचर का लेवल काफी हाई है, इसके बचाव के लिए हमें जरूरी काम से ही घर से बाहर निकलना चाहिए 12 से 4:00 बजे के बीच 45 से 46 डिग्री टेंपरेचर को झेलना पड़ता है जिसके लिए हमें नींबू पानी,जूस,ठंडे पानी, और ठंडे जगह से तुरंत गर्म जैसी जगह पर जाने से बचना चाहिए। घर से बाहर निकलते समय सिर पर कोई सूती कपड़ा या टोपी का प्रयोग करे और पूरे शरीर को ढक कर ही निकले ताकि गर्मी से बचाव हो सके धूप में बाहर निकलने के बाद अगर पसीने अधिक मात्रा में आता है तो या चक्कर आ जाए तो किसी भी चिकित्सक को दिखाएं ताकि लू लगने से पहले उसका उपचार हो सके।
What's Your Reaction?