22 जुलाई शुरु होने वाले कांवड यात्रा को लेकर नोएडा में ट्रैफ़िक एडवायजरी जारी : इन रास्तों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

नोएडा में 22 जुलाई से लेकर 4 अगस्त तक अलग-अलग जगहों पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। जबकि चिल्ला बॉर्डर से शहर की सीमा में आने वाले कांवड़ियों के लिए कालिंदीकुंज तक का रूट ट्रैफिक पुलिस ने रिजर्व कर दिया है।

Jul 20, 2024 - 14:14
22 जुलाई शुरु होने वाले कांवड यात्रा को लेकर नोएडा में ट्रैफ़िक एडवायजरी जारी : इन रास्तों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
कांवड यात्रा को लेकर नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन

उत्तर प्रदेश में कांवड यात्रा को लेकर सीएम योगी सख्त रुख अपना रहे हैं। इसी क्रम में अधिकारियों को नियम पालन करने का  निर्देश भी दे चुके हैं। बता दें कि कांवड यात्रा के चलते नोएडा में भी प्रशासन के द्वारा ट्रैफ़िक एडवायजरी जारी किया गया है। दरअसल 22 जुलाई से सावन का पवित्र महीना शुरू हो रहा है। इस लिए नोएडा में 22 जुलाई से लेकर 4 अगस्त तक अलग-अलग जगहों पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। जबकि चिल्ला बॉर्डर से शहर की सीमा में आने वाले कांवड़ियों के लिए कालिंदीकुंज तक का रूट ट्रैफिक पुलिस ने रिजर्व कर दिया है। ताकि कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। 

ट्रैफिक डीसीपी ने दी जानकारी 

इसके साथ ही डीएनडी, चिल्ला, कालिंदीकुंज की ओर से आने वाले भारी वाहनों के एनएच-9 पर जाने के लिए ट्रैफिक पुलिस रोक लगाएगी। बता दें ये वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर पहुंचेंगे। दरअसल ट्रैफिक डीसीपी यमुना प्रसाद ने डायवर्जन प्लान जारी करने के साथ यह जानकारी दी है। इस दौरान डीसीपी ने बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस पूरी तरह से गंभीरता और सतर्कता बरतेगी। 

ओखला बैराज की एक लेन कांवड़ियों के लिए रिजर्व

गौरतलब है कि मथुरा, हरियाणा, राजस्थान की तरफ जाने वाले कांवड़िये नोएडा से निकलेंगे। चिल्ला बॉर्डर से एंट्री करने वाले कांवड़ियों को यहां से शनि मंदिर पुश्ता रोड से ओखला पक्षी विहार होकर निकाला जाएगा। इस रोड पर आम वाहनों का आवागमन रोका दिया जाएगा। जबकि पक्षी विहार गेट से निकलते ही ओखला बैराज की एक लेन कालिंदीकुंज तक कांवड़ियों के लिए रिजर्व रहेगी। वही रोड पर दिल्ली की तरफ से आने वाला ट्रैफिक रोक दिया जाएगा।

ट्रैफिक पुलिस की लगाई जाएगी ड्यूटी 

बता दें इसी तरह सेक्टर-62 मॉडल टाउन से शहर के कांवड़िये आएंगे उन्हें देखते हुए भी ट्रैफिक कंट्रोल किया जाएगा। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि चिल्ला बॉर्डर, मॉडल टाउन सेक्टर-62 और अन्य जगह पर पहले से ही ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी। हालांकि एनएच-9 पर जाने वाले भारी वाहनों का डायवर्जन भी शुरू कर दिया जाएगा। जबकि उन्होंने बताया कि आईटीएमएस से भी निगरानी रखी जाएगी। डीसीपी ने बताया कि कांवड़ यात्रा के लिए और भी सुझाव मांगे जा रहे हैं। कांवड़ यात्रा के लिए नोएडा में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में अधिकारी गंभीरता से काम कर रहे हैं। ताकि यात्रा के दौरान शिव भक्तों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow