ग्रेनो के सैनी-सुनपुरा से वाया बादलपुर, ईस्टर्न पेरिफेरल हाइवे ग्राम कल्दा तक सड़क सम्पर्क मार्ग निर्माण के लिए लोगों ने ज्ञापन सौंपा

ग्रेटर नोएडा 130 मी० रोड गाँव सैनी-सुनपुरा से वाया बादलपुर - ईस्टर्न पेरिफेरल हाइवे ग्राम कल्दा तक सड़क सम्पर्क मार्ग निर्माण के लिए सामाजिक संगठनों ने दादरी और इसके आसपास के गांवों के लाखों निवासियों के लिए भरी हुंकार और बताया कि जन आंदोलन सामाजिक संगठन पिछले कई वर्षों से दादरी और इसके आसपास के गांवों के सड़क मार्ग से संबंधित बहुत ही आवश्यक है। वही लोगें ने ओपनी मांगों को लेकर प्रधिकरण को ज्ञापन दिया।

Sep 10, 2024 - 21:38
ग्रेनो के सैनी-सुनपुरा से वाया बादलपुर, ईस्टर्न पेरिफेरल हाइवे ग्राम कल्दा तक सड़क सम्पर्क मार्ग निर्माण के लिए लोगों ने ज्ञापन सौंपा

ग्रेटर नोएडा 130 मी० रोड गाँव सैनी-सुनपुरा से वाया बादलपुर - ईस्टर्न पेरिफेरल हाइवे ग्राम कल्दा तक सड़क सम्पर्क मार्ग निर्माण के लिए सामाजिक संगठनों ने दादरी और इसके आसपास के गांवों के लाखों निवासियों के लिए भरी हुंकार और बताया कि जन आंदोलन सामाजिक संगठन पिछले कई वर्षों से दादरी और इसके आसपास के गांवों के सड़क मार्ग से संबंधित बहुत ही आवश्यक है। वही इसको लेकर लगातार मांग उठा रहा है की है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित 130 मीटर रोड़ गाँव सैनी सुनपरा से वाया गाँव बादलपुर होते हुए ग्राम कल्दा तक ईस्टर्न पेरिफेरल हाइवे तक जो सड़क संपर्क मार्ग निर्माण सन 2008 से भूमि अधिग्रहण पूरा हो जाने के बावजूद भी 16 वर्षों से अधूरा ही पड़ा हुआ है। 

सांसद को दिया ज्ञापन 

गौरतलब है कि इस रोड का निर्माण दादरी और इसके आसपास के अनेकों गावों के लिए बहुत जरूरी है, इस सड़क मार्ग के पूरे नहीं हो पाने के कारण क्षेत्र का आधारभूत सरंचना ढांचा सम्पूर्ण गौतमबुद्ध नगर जिले में सबसे निम्न स्तर पर है। वही लोगों के ज्ञापन देने का मूल कारण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की असंवेदनहीनता और निष्क्रिय कार्य प्रणाली की तरफ ध्यान आकर्षित करना है। हालांकि पिछले 16 सालों से अधूरे पड़े इस सड़क संपर्क मार्ग निर्माण के लिए जन आंदोलन सामाजिक संगठन ने सांसद डॉ महेश शर्मा को ज्ञापन देकर इस समस्या से अवगत कराया। 

नितिन गडकरी ने NHAI को दिया निर्देश 

बता दें इसके बाद सांसद डॉ महेश शर्मा ने बिना एक दिन की भी देर किए भारत के केन्द्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री माननीय नितिन गडकरी को पत्र लिखकर अवगत कर दिया था। वही इसके बाद केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस संबंध मे NHAI के संबंधित अधिकारी को पत्र लिखकर निर्देशित किया था। हालांकि केन्द्रीय मंत्री के पत्र के बाद NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर धीरज सिंह ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एन को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सांसद महेश शर्मा के पत्रों सहित पत्र लिखकर यह अवगत किया था कि यह सड़क संपर्क मार्ग निर्माण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्य क्षेत्र में आता है। वही इस सड़क संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाही के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को प्रेषित किया गया है। 

2008 में 40% कार्य हुआ था पूरा 

मिली जानकारी के अनुसार बसपा शासन काल में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सैनी गांव के निकट 130 मीटर रोड से रेलवे लाइन पार गाँव वकाल्दा के निकट ईस्टर्न पेरिफेरल रोड तक और जीटी रोड पार के गांवों को जोड़ने के लिए सड़क मार्ग (हाईवे) प्रस्तावित किया गया था। जिसका साल 2008 में भूमि अधिग्रहण के बाद लगभग 40% कार्य सम्पर्क मार्ग पर हो चुका है, लेकिन बाद में किसी कारणों से प्रस्तावित मार्ग की योजना पर काम नहीं हो पाया और यह मार्ग आज 16 वर्षों बाद भी अधूरा ही पड़ा हुआ है। जिसकी वजह से लोग काफी परेशान हैं। 

 ग्रेनो के विकास कि कल्पना संभव नहीं

वही इसको लेकर सामाजिक संगठनों का कहना है अगर यह रोड बन गया होता तो ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन से लेकर दादरी जीटी रोड के आसपास के गांवों का आवागमन भी सुगम होने की वजह से इस क्षेत्र का विकास हो पाता और जन सुविधा के साथ ही शासन को भी इस क्षेत्र के विकास से अब तक हजारों करोड़ रुपये का तो राजस्व भी प्राप्त हो चुका होता। वही लोगों का कहना है कि कुछ महीने पहले ही प्राधिकरण के द्वारा नया ग्रेटर नोएडा बसाने का फैसला लिया है। लेकिन जब तक ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन को दादरी जीटी रोड साइड के गांवों से जोड़ने के लिए सही यातायात मार्ग नहीं होगा तब तक नए ग्रेटर नोएडा के विकास कि कल्पना संभव ही नहीं है।

प्राधिकरण के अधिकारियों पर लगाया आरोप 

बता दें जन आंदोलन सामाजिक संगठन के माध्यम से क्षेत्रवासियों ने यही मांग की है कि ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन 130 मीटर रोड गाँव सैनी सुनपरा से वाया बादलपुर- ईस्टर्न पेरिफेरल हाइवे ग्राम कल्दा तक सड़क संपर्क मार्ग के लिए निर्माण कार्य जरूरी है। ताकि सड़क मार्ग के विकट जामों के साथ साथ रेलवे क्रॉसिंग के फाटक पर भी रोजमर्रा लगने वाले ट्रैफिक जाम से आम जन मानस और विद्यालय और कॉलेज के बच्चों और हस्पतालों को जाने वाले मरीजों को रोजमर्रा कि इस परिस्थितियों से निजात मिल सके और दादरी क्षेत्र और इसके आसपास के सभी गांवों का तेजी से विकास संभव हो सके, नोएडा, गाज़ियाबाद व दिल्ली जैसे महानगरों तक हो सके। 
यह सड़क संपर्क मार्ग इस सम्पूर्ण दादरी और इसके आसपास के सभी गांवों के क्षेत्र के विकास के साथ साथ शासन के राजस्व और गौतमबुद्ध नगर जिले के लिए भविष्य में एक बड़ी लाइफ लाइन साबित होने वाला यातायात मार्ग होगा। वही लोगों ने ज्ञापन में प्राधिकरण के अधिकारियों पर आरोप लगाया और मांग की ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्षों से राजशाही ठाट बाट वाले अफसरों और अधिकारियों को इस सड़क संपर्क मार्ग निर्माण को जल्द से जल्द बनाने के लिए कड़े आदेश दें। वही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपनी 16 सालों की कुंभकरण नींद से जागकर इस सड़क संपर्क मार्ग को पूरा करें। हालांकि इस सड़क निर्माण कराने के लिए प्राधिकरण के प्रति लोगों में काफी आक्रोश है। 

इन लोगों ने दिया ज्ञापन 

बता दें ज्ञापन सौपने वालों में ब्रह्म सिंह पूर्व प्रधान कल्दा, मुकेश नागर एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष भाजपा, रामकुमार वर्मा भाजपा वरिष्ठ नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता, विनोद अधाना, अजय भाटी , नरेंद्र सिंह नागर, आदित्य शर्मा, रोहतास वर्मा सुबेदार मेजर रिटायर, अनिल नागर भारतीय किसान यूनियन (अ)जिला अध्यक्ष गौतमबुद्ध नगर , सुखबीर नागर एडवोकेट, अजब सिंह नागर कल्दा, अजीत नागर कल्दा ,अज्जू नागर, अजीत नागर एडवोकेट,रवि बीडीसी चैन सिंह नागर एडवोकेट, सहित क्षेत्र के दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow