ग्रेनो में पीएम के आगमन को लेकर रूट को किया गया डायवर्ट : जान ले ट्रैफ़िक एडवाइजरी नहीं तो हो सकती है परेशानी
ग्रेटर नोएडा में 11 सितंबर को पीएम मोदी का आगमन होने वाला है। इसके लिए कमिश्नरेट पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है। दरअसल एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित सेमीकान इंडिया एक्सपोजिशन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आने आएँगे हालांकि सीएम योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा पहुंच चुके हैं।
ग्रेटर नोएडा में 11 सितंबर को पीएम मोदी का आगमन होने वाला है। इसके लिए कमिश्नरेट पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है। दरअसल एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित सेमीकान इंडिया एक्सपोजिशन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आने आएँगे हालांकि सीएम योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा पहुंच चुके हैं। वही पीएम और सीएम के अलावा कई वीवीआईपी का आगमन होगा। इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सुचारू और सुदृढ़ यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और कार्यक्रम स्थल के आसपास की सड़कों पर भारी मालवाहक और हल्के मालवाहकों को प्रतिबंधित कर दिया है। कहीं निकलने से पहले जान ले ट्रैफ़िक एडवाइजरी नहीं तो हो सकती है परेशानी।
सुबह 7 बजे से रात 11 बजे वाहनों के प्रवेश पर रहेगी पाबंदी
दरअसल 11 सितंबर को सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक इन वाहनों का प्रवेश इस इलाके में नहीं होगा। हालांकि, आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति आदि लेकर जाने वाले मालवाहक वाहन नो-एन्ट्री निर्देशों के अनुसार जा पाएंगे। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर की ओर से लोगों से वैकल्पिक मार्गों के प्रयोग का अनुरोध किया गया है। ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
इन रास्तों का करें प्रयोग
1. डीएनडी बॉर्डर-दिल्ली राज्य से डीएनडी (बॉर्डर) से प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर एनएच-09/24 से एनएच-91 व ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
2. चिल्ला बॉर्डर-दिल्ली राज्य से चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर एनएच-09/24 से एनएच-91 व ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
3. यमुना एक्सप्रेस-वे-जेवर टोल की ओर से दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को जेवर टोल से पूर्व में ही बने यू-टर्न से अलीगढ़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात अलीगढ़, टप्पल होकर गन्तव्य को जा पाएंगे।
4. कालिन्दी बॉर्डर-दिल्ली राज्य से कालिन्दी कुंज यमुना (बॉर्डर) से प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन एनएच-09/24 से होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे एवं एन0एच0-91 होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
5. सूरजपुर घण्टा चौक से परीचौक से यमुना एक्सप्रेस-वे व नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर अन्यत्र जाने वाले वाहन सूरजपुर घण्टा चौक से तिलपता गोलचक्कर से सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
6. जेवर टोल पार करने के उपरान्त जेवर, जहांगीरपुर की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात खुर्जा, बुलन्दशहर होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
7. होण्डा सीएल चौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन होण्डा सीएल चौक से सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे
गौरतलब है कि गौतमबुद्धनगर से भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का संचालन नो-एन्ट्री के प्रावधानों के साथ अन्य राज्य या अन्य जनपद के सामान्य आवागमन के लिए निम्न मार्गों का प्रयोग कर एनएच-24, एनएच-91 का प्रयोग कर गन्तव्य तक पहुंच पाएंगे।
1. ज़िले के आन्तरिक रास्तों पर मालवाहक वाहनों के संचालन नो-एन्ट्री के प्रावधानों के साथ सामान्य आवागमन की अनुमति नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर प्रतिबन्ध के साथ रहेगी। हालांकि अन्य राज्य या अन्य जनपद के आवागमन के लिए एनएच-24, एनएच-91 एवं ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग कर नो-एन्ट्री के प्रावधानों के अनुसार गन्तव्य को जा सकेगें।
2. जनपद मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद से ईस्टर्न पेरिफेरल की ओर से बील अकबरपुर से जनपद आगरा, मथुरा, लखनऊ व अन्य राज्यों में जाने के लिए एनएच-91 का प्रयोग करेगें।
3. पलवल से ईस्टर्न पेरीफेरल की ओर से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर अन्य स्थानों पर जाने वाले वाहन एनएच-24/91 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
एक्सपोमार्ट ग्रेटर नोएडा में जाने के लिए सुझाव
1. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर एक्सपोमार्ट जाने वाले वाहन हिन्डन कट से सर्विस रोड होकर संस्कृति मंत्रालय तिराहा से पुस्ता रोड होकर एक्यूरेट कालेज तिराहा से बड़े गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपोमार्ट जा सकेंगे।
2. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर एक्सपोमार्ट जाने वाले वाहन गलगोटिया कट से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर बड़े गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपोमार्ट जा सकेंगे।
3. सूरजपुर की ओर से आने वाले वाहन एलजी गोलचक्कर से शारदा गोलचक्कर होकर बड़े गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपोमार्ट जा सकेंगे।
4. परीचौक की ओर से आने वाले वाहन एलजी गोलचक्कर से शारदा गोलचक्कर होकर बड़े गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपोमार्ट जा सकेंगे
5. परीचौक की ओर से आने वाले वाहन जगतफाम गोलचक्कर से ईशान कालेज के पास सर्विस रोड होकर जीएल बजाज की ओर जाने वाले मार्ग से बड़े गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपोमार्ट जा सकेंगे।
6. बड़े गोलचक्कर के अन्दर बनी पार्किंग की क्षमता समाप्त होने पर केसीसी, जुबलिएन्ट, यूनाइटेड कॉलेज परिसर में बनी पार्किंग को वैकल्पिक पार्किंग के रूप में प्रयोग किया जायेगा।
7. प्लेटिनम, गोल्ड कार्ड धारक वाले वाहन एक्सपोमार्ट गेट न.-3 से प्रवेश कर पीक एण्ड ड्रॉप कर गेट न.-7 से बाहर निकलकर योगी गोलचक्कर से दाहिने होकर भरत राम ग्लोबल स्कूल तिराहे से जीएल बजाज की सर्विस रोड से होते हुए नासा गोलचक्कर की पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।
8. एक्सपोमार्ट एवं आस-पास ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी अपने वाहनों को केवी मार्ट के पीछे सड़क के किनारे एक लेन में पार्क करेंगे।
सेमीकॉन कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात पार्किंग स्थल से वाहन इन रास्तों का प्रयोग कर गन्तव्य पर जा पाएंगे
1. दिल्ली/गाजियाबाद जाने वाले वाहन पार्किंग स्थल से शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर, साकीपुर गोलचक्कर, तिलपता गोलचक्कर, किसान चौक/दादरी होकर एनएच-24/09 से गन्तव्य को जा सकेंगे।
2. ईस्टर्न पेरिफेरल जाने वाले वाहन पार्किंग स्थल से शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर, परीचौक, होण्डा सीएल चौक, सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य को जा सकेंगे।
3. यमुना एक्सप्रेस-वे जाने वाले वाहन पार्किंग स्थल से शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर, परीचौक, जीरो प्वाईंट से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य को जा सकेंगे।
ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया हेल्प लाइन नम्बर
गौरतलब है कि ट्रैफिक पुलिस ने हेल्प लाइन नम्बर की जारी किया है। ताकि आपातकालीन वाहनों की आने जाने पर कोई रोक नही एक्सपोमार्ट में कार्यक्रम खत्म होने के बाद कोई भी वाहन पार्किग स्थल से एक्सपोमार्ट की ओर नहीं जाएगा। हालांकि सभी वाहन पार्किंग से निकलकर शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर, सूरजपुर होते हुए गंतव्य को जाएंगे। जबकि आपातकालीन वाहनों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध लागू नहीं होगा। ट्रैफिक को लेकर किसी भी परेशानी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। वही गौतमबुद्ध नगर यातायात हेल्पलाइन नंबर - 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस की ओर से लोगों से अनुरोध किया गया है कि वह मेट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करें। अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और असुविधा से बचने के लिए पर्याप्त समय रखें। ताकि अपने गंतव्य पर समय से पहुंच पाएंगे
What's Your Reaction?