नोएडा के पोस्टमार्टम हाउस में शर्मसार करने वाला आया मामला  : सफाईकर्मी का महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो वायरल 

नोएडा के सेक्टर-94 स्थित पोस्टमार्टम हाउस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इस वक़्त गंभीर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल पोस्टमार्टम हाउस का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें पोस्टमार्टम हाउस के अंदर अनाधिकृत व्यक्तियों की मौजूदगी और आपत्तिजनक गतिविधियां दिखाई दे रही हैं। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Aug 22, 2024 - 13:07
नोएडा के पोस्टमार्टम हाउस में शर्मसार करने वाला आया मामला  : सफाईकर्मी का महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो वायरल 
पोस्टमार्टम हाउस में सफाईकर्मी का महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो वायरल 

नोएडा से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जिससे अब यहां के प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं। दरअसल नोएडा के सेक्टर-94 स्थित पोस्टमार्टम हाउस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इस वक़्त गंभीर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल पोस्टमार्टम हाउस का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें पोस्टमार्टम हाउस के अंदर अनाधिकृत व्यक्तियों की मौजूदगी और आपत्तिजनक गतिविधियां दिखाई दे रही हैं। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। 

सफाईकर्मी का महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो वायरल 

बता दें इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो  इस वीडियो में एक व्यक्ति पोस्टमार्टम हाउस के डीप फ्रीजर वाले वार्ड में जाते हुए दिखाई देता है। इस दौरान वहां एक सफाईकर्मी और एक महिला के बीच आपत्तिजनक स्थिति का दृश्य कैद हुआ है। यहां तक कि इस दौरान कमरे में एक स्ट्रेचर पर शव भी रखा हुआ था। वहीं इस  घटना के सामने आने के बाद जाहिर सी बात पोस्टमार्टम हाउस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। जबकि इससे यह साफ़ तौर पर स्पष्ट होता है कि वहां रखे शव सुरक्षित नहीं हैं। यहां तक कि उनके साथ छेड़छाड़ करके महत्वपूर्ण साक्ष्य मिटाए जा सकते हैं। यह किसी भी मृत्यु से संबंधित जांच को प्रभावित कर सकता है। जिससे जांच में बाधा भी आ सकता है। 

पहले भी सफाईकर्मी पर अनुचित व्यवहार का लगा आरोप 

बता दें वीडियो में दिख रहे सफाईकर्मी के बारे में जो जानकारी सामने आई है। उसके अनुसार वह पहले दनकौर स्वास्थ्य केंद्र में तैनात था। जबकि इस साल जून में उसकी ड्यूटी पोस्टमार्टम हाउस में लगाई गई थी। वहीं उस पर पहले भी ड्यूटी के बाद पोस्टमार्टम हाउस में शराब पीकर अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगा था। दरअसल यह घटना न केवल पोस्टमार्टम हाउस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि वहां काम करने वाले कर्मचारियों के आचरण पर भी गंभीर चिंता व्यक्त करती है। जाहिर सी बात है इस तरह की घटनाएं न्यायिक प्रक्रिया को भी प्रभावित कर सकती हैं और मृतकों के परिवारों की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकती हैं। वहीं इसका वीडियो सामने आने के बाद इस पर प्रशासनिक कारवाई करने की बात कही जा रही है। 

 सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे हैं सवाल 

गौरतलब है कि यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग पोस्टमार्टम हॉउस के सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं। हालांकि पूरे मामले में समाजिक कार्यकर्ता का कहना है कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस को इस मामले में तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं पोस्टमार्टम हाउस की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाना चाहिए और वहां काम करने वाले कर्मचारियों की जांच करनी चाहिए, वही उन्होंने आगे कहा कि पोस्टमार्टम हाउस की निगरानी बढ़ाई जानी चाहिए। इसके साथ ही, ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े नियम और दंडात्मक प्रावधान लागू किए जाने चाहिए। ताकि आगे कभी भी कोई ऐसे सेंसिटिव जगह पर इस तरह की हरकत करने की जरूरत ना करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow