यूपी में 6 नए मेडिकल कॉलेज को मिली सौगात : 100-100 सीटों के एमबीबीएस को मिली स्वीकृति
उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने बड़ी सौगात दे दिया है। जिससे मेडिकल के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। बता दें कि सरकार की ओर से 6 नए मेडिकल कॉलेज को मंजूरी मिल गई है। दरअसल चिकित्सा शिक्षा विभाग के द्वारा NMC (Ntional Medical Council) में छह मेडिकल कॉलेजों को लेकर अपील की गई थी। वही अब इनकी मंजूरी भी मिल गई है। जिसमें गोंडा, औरैया, कौशांबी , खीरी, ललितपुर और कानपुर देहात को 100-100 सीट के मेडिकल कॉलेज की मंजूरी मिली है।
![यूपी में 6 नए मेडिकल कॉलेज को मिली सौगात : 100-100 सीटों के एमबीबीएस को मिली स्वीकृति](https://gbntoday.com/uploads/images/202409/image_870x_66e0791d707d5.jpg)
उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने बड़ी सौगात दे दिया है। जिससे मेडिकल के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। बता दें कि सरकार की ओर से 6 नए मेडिकल कॉलेज को मंजूरी मिल गई है। दरअसल चिकित्सा शिक्षा विभाग के द्वारा NMC (Ntional Medical Council) में छह मेडिकल कॉलेजों को लेकर अपील की गई थी। वही अब इनकी मंजूरी भी मिल गई है। जिसमें गोंडा, औरैया, कौशांबी , खीरी, ललितपुर और कानपुर देहात को 100-100 सीट के मेडिकल कॉलेज की मंजूरी मिली है। वही जाहिर सी बात इससे मेडिकल के छात्रों को लाभ मिलेगा। हालांकि इसकी मांग काफी समय से चल रहीं थीं।
यूपी देश का पहला राज्य बना
गौरतलब है कि 1 साल के अंदर ही उत्तर प्रदेश को मेडिकल की कुल 1200 सीट मिल गई है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश देश में पहला ऐसा राज्य बना जिसको एक साल के अंदर ही मेडिकल की 1200 सीटें दी गई हैं। वही इससे पहले ललितपुर और कानपुर देहात को महज 50-50 सीटों की ही मिली थी मंजूरी, जिसको नेशनल मेडिकल काउंसिल की तरफ से बढ़ाया गया था। वही अब 6 और मेडिकल कॉलेज को मंजूरी मिली है।
योगी सरकार ने 13 नए मेडिकल कॉलेज की मांगी थी मंजूरी
बता दें यूपी के योगी आदित्यनाथ सरकार ने कुछ समय पहले 13 नए मेडिकल कॉलेज खोलने और सीटें बढ़ाने की स्वीकृति मांगी थी। हालांकि तब छह मेडिकल कॉलेजों की मंजूरी तमाम मानकों को लेकर नहीं दी गई थी। इसके बाद सीएम योगी खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिले थे, जिसके बाद नए सिरे से कवायद की गई थी। हालांकि अब इन्हें भी मंजूरी मिल गई है। जिसके साथ प्रदेश में मेडिकल की सीट भी बढ़ गई है।
What's Your Reaction?
![like](https://gbntoday.com/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://gbntoday.com/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://gbntoday.com/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://gbntoday.com/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://gbntoday.com/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://gbntoday.com/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://gbntoday.com/assets/img/reactions/wow.png)