योगी बाबा का ग्रेटर नोएडा में चला बुलडोजर : प्राधिकरण ने लगभग 150 करोड़ की सरकारी जमीन कराई खाली
ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर से बाबा का बुलडोजर गरजा है। वहीं ग्रेटर नोएडा में लगभग 150 करोड़ की सरकारी जमीन से कब्जा हटाने के लिए यह कार्रवाई की गई है। हालांकि ग्रेटर नोएडा प्रशासन ने अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है।
उत्तर प्रदेश में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातर योगी बाबा का बुलडोजर गरज रहा है। दरअसल राज्य के अलग अलग हिस्सों में सरकार के द्वारा एक्शन लिया जा रहा है। बता दें इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर से बाबा का बुलडोजर गरजा है। वहीं ग्रेटर नोएडा में लगभग 150 करोड़ की सरकारी जमीन से कब्जा हटाने के लिए यह कार्रवाई की गई है। हालांकि ग्रेटर नोएडा प्रशासन ने अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है। वहीं इसके साथ ही जिन लोगों ने अवैध रूप से जमीन पर कब्जा किया है। उन्हें प्रशासन की ओर से चेतावनी भी दी गई, इसके साथ ही बोला गया है कि आने वाले समय में जो भी कब्जा करेगा उसे बक्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है।
150 करोड़ की जमीन कराई गई खाली
गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक्शन लेते हुए तुस्याना गांव में अधिसूचित क्षेत्र पर हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ को बुलडोजर चलाया है। हालांकि इस दौरान कारवाई करते हुए। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लगभग 75,000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। जिसकी कीमत अनुमानित कीमत लगभग 150 करोड़ बताई गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एन जी रवि कुमार ने अधिसूचित क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि ऐसा यह पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी सीईओ एन जी रवि कुमार के निर्देश में कारवाई किया गया है।
अवैध निर्माण को ढहा कर जमीन कराया खाली
दरअसल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम सीईओ के निर्देशानुसार अतिक्रमण हटाने की लगातार कार्रवाई कर रहा है। वहीं वर्क सर्किल तीन की टीम ने गांव के खसरा संख्या-517, 964, 981, 985, 995 और 1007 पर चल रहे निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि तुस्याना में लोग लगभग 75,000 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कालोनी विकसित करने की कोशिश कर रहे थे। दरअसल वर्क सर्किल तीन के प्रभारी नरोत्तम चौधरी के नेतृत्व में टीम ने अवैध निर्माण को ढहा कर जमीन खाली करा ली है।
अवैध अतिक्रमण करने वालों को दी चेतावनी
दरअसल परियोजना विभाग के महाप्रबंधक एवं विशेष कार्य अधिकारी हिमांशु वर्मा ने अवैध अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी है कि प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में जमीन कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने परियोजना विभाग के सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को अपने क्षेत्र में जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए निगाह रखने और अतिक्रमण की जानकारी मिलते ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर प्राधिकरण की सहायक सीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने जानकारी देते हुए कहा कि अवैध रूप से जमीन कब्जा कर काटी जा रही कॉलोनी में अपनी बहुमूल्य कमाई ना फंसाए, वरना इसका आने वाले समय भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
What's Your Reaction?