ग्रेटर नोएडा में दिल्ली जैसे पानी के हालात : बड़ी सोसाइटी में आया जल संकट, गुस्साए निवासियों ने बिल्डर पर लगाया आरोप

अभी दिल्ली वालों की पानी को लेकर परेशानी कम हुई भी नहीं थी कि दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से एक ऐसा ही ख़बर सामने आई है। जहां एक बड़ी सोसाइटी में गर्मी के बीच पानी के लिए हाहाकार मच गया है। यहां तक कि करोड़ो की फ्लेट फ्लैट में रहने वाले लोगों को पानी की लाइन में खड़ा होना पड़ा।

Jun 21, 2024 - 13:39
Jun 21, 2024 - 13:40
ग्रेटर नोएडा में दिल्ली जैसे पानी के हालात : बड़ी सोसाइटी में आया जल संकट, गुस्साए निवासियों ने बिल्डर पर लगाया आरोप
चशील हाईनिश सोसाइटी में पानी के लिए हाहाकार

दिल्ली भीषण गर्मी के बीच पानी की समस्या से जुझ रहा है। यहां तक पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मचा हुआ है। वहीं अभी दिल्ली वालों की पानी को लेकर परेशानी कम हुई भी नहीं थी कि दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से एक ऐसा ही ख़बर सामने आई है। जहां एक बड़ी सोसाइटी में गर्मी के बीच पानी के लिए हाहाकार मच गया है। यहां तक कि करोड़ो की फ्लेट फ्लैट में रहने वाले लोगों को पानी की लाइन में खड़ा होना पड़ा। वहीं इस समय दिल्ली एनसीआर में हीटवेव चल रहा है। जहां गर्मी की वज़ह से कई लोगों की जान जाने की खबर भी सामने आई है। वही इस गर्मी में जल ही जीवन है। और सोचने वाली बात होगी कि अगर जल नहीं होगा तो लोगों की जिंदगी अटक सी जायगी। 

प्राधिकरण ने भेजे पानी के टैंकर

दरअसल मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के  वेस्ट की पंचशील हाईनिश सोसाइटी में दिल्ली जैसे हालात हो गया है। पिछले 24 घंटे से सोसाइटी में पानी नहीं आया है। जिससे सोसाइटी में रहने वाले काफी परेशान हो गए हैं। बताया जा रहा है कि जिस मोटर से सोसायटी में पानी आता है। वो मोटर खराब होने की वज़ह से जल संकट हो गया है। हालांकि सोसाइटी के लोगों की पानी की समस्या को दूर करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सोसाइटी के लिए टैंकरों की व्यवस्था की है। प्राधिकरण के द्वारा सोसाइटी में पानी का टैंकर पहुँचाया गया है। लेकिन उसके बावजूद भी पानी की भरपाई नहीं हो पा रहीं हैं। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि प्राधिकरण के द्वारा पानी के टैंकर आए हैं। उससे पानी की समस्या कम नहीं हो रही है। गौरतलब है कि लोगों का कहना है कि जब तक मोटर ठीक नहीं हो जाता है। तब तक पानी की समस्या से निजात नहीं मिल पाएगा। 

बिल्डर पर निकाला गुस्सा 

इस बीच लोग पानी के लिए बाल्टी टब लेकर सोसाइटी के बाहर दिखे। हालांकि पंचशील हाईनिश सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर पर अपना गुस्सा निकाला। लोगों का आरोप है कि उन्हें ये परेशानी बिल्डर की लापरवाही की वजह से हो रही है। लोगों का कहना है कि गर्मी में जल संकट आने की वजह से उनका जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जाहिर सी बात, अगर लोगों के घरों में पानी नहीं आएगी तो सारा काम रुक जाएगा। फिलहाल पंचशील हाईनिश सोसाइटी के निवासी परेशान हैं। देखने वाली बात होगी कि इनकी पानी की समस्या कब तक दूर होती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow