जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकी हमला :  श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकियों ने की गोलीबारी 10 की मौत

जम्मू-कश्मीर से एक दुःखद घटना सामने आई है। बता दें कि रविवार को तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस खाई में गिर गई। बस रियासी जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक यह एक आतंकी हमला बताया जा रहा है।

Jun 9, 2024 - 22:52
जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकी हमला :  श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकियों ने की गोलीबारी 10 की मौत

एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली। तो दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर से एक दुःखद घटना सामने आई है। बता दें कि रविवार को तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस खाई में गिर गई। यह बस यहां के रियासी जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक यह एक आतंकी हमला बताया जा रहा है। दरअसल आतंकियों ने बस पर गोलीबारी की थी, जिसके बाद बस दुर्घटना का शिकार हो गई। वही बताया तो यह भी जा रहा है कि यह बस जिले के शिवखोड़ी की ओऱ जा रही थी तभी रास्ते में हमले के कारण दुर्घटना का शिकार हो गई। अब तक के जानकारी के अनुसार इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है। 

संदिग्ध आतंकियों ने बस पर की गोलीबारी

बता दे इस घटना की पुष्टि रियासी के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर विशेष महाजन ने की है। हालांकि उन्होंने जानकारी में बताया है कि बस के खाई में  गिरने के कारण 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध आतंकियों ने बस पर गोलीबारी कर दी। यह बस तीर्थयात्रियों को लेकर शिव खोड़ी मंदिर ले जा रही थी। हालांकि अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी कि शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार पोनी इलाके के तेरीयथ गांव में बस पर हमला हुआ है। वहीं जैसे ही प्रशासन को घटना की जानकारी मिली, उनके बाद आनन फानन में राहत कार्य़ शुरू किया गया एवं बचाव के लिए पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बल की टीम तुरंत भेजी गई। 

मृतकों में महिलाएं और पुरुष शामिल

गौरतलब है कि इस घटना से जुड़ी एक वीडियो सामने आई है। जिस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क से कई फुट नीचे जाकर बस गिरी है। वहीं जैसे ही आस पास के लोगों ने देखा तो मौके पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। खाई में गिरने के बाद उसमें सवार तीर्थयात्री उससे निकलकर जिसके बाद बड़े-बड़े पत्थरों पर गिर गए। वहीं मृतकों में महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं। बता दें कि रियासी के एसएसपी मोहिता शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आतंकियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हमला कर दिया जिसमें 9 की मौत हो गई और 33 लोग घायल हुए हैं। हालांकि घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow