नोएडा प्राधिकरण का अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ा एक्शन, प्राधिकरण का चला बुलडोजर, करोड़ों की जमीन कराई खाली
अवैध निर्माण पर नोएडा प्राधिकरण का चला बुलडोजर करोड़ो की जमीन को कराया खाली
नोएडा प्राधिकरण लगातर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ एक्शन मूड में है। वहीं प्राधिकरण के सीईओ एम लोकेश ने अधिकारियों को निर्देश दिया है अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जहां जिले में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद से नोएडा प्राधिकरण भू-माफियाओं के खिलाफ एक्शन में आ गया है। यहां तक कि प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा की जा रही कार्यवाही से शहर में अवैध कब्जाधारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। बता दें नोएडा प्राधिकरण बीते कुछ दिनों में 100 करोड़ से अधिक जमीन से अतिक्रमण हटाकर भू-माफिया पर कड़ा प्रहार किया है। जबकि ऐसी जानकारी मिली है कि प्राधिकरण की टीम ने बीते दिन लगभग 9 करोड़ की भूमि को भू-माफिया के चंगुल से बचा लिया है।
भू-माफियाओं के बीच मचा हड़कंप
दरअसल नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम के सख्त निर्देश के बाद प्राधिकरण के अधिकारियों ने प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में अतिक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से अर्जित और कब्जा प्राप्त जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा किए जा रहे अतिक्रमणों के खिलाफ कार्यवाही बीते कई दिनों से शुरू कर दी है। वहीं सेक्टर-159 टाटा कंपनी के सामने नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल-10 के द्वारा पुलिस फोर्स के साथ प्रभावी कार्यवाही करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। हालांकि प्राधिकरण के इस कार्यवाही के बाद भू-माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
सेक्टर-159 की नियोजित जमीन पर चला बुलडोजर
यहां अतिक्रमणकर्ता द्वारा प्राधिकरण की भूमि पर बांस बल्ली और झुग्गी बना कर कब्जा किया गया था, जिसको प्राधिकरण के द्वारा ध्वस्त किया गया है। बता दें जिन जगहों पर प्राधिकरण की ओर से कारवाही की गई है। वो सेक्टर-159 की नियोजित भूमि है। इस जमीन का क्षेत्रफल लगभग 2000 वर्ग मीटर है, जिसकी बाजार लागत लगभग 4 करोड़ आंकी गई है। इसके अतिरिक्त वर्क सर्किल-6 के कार्यक्षेत्र में कुछ भू-माफियाओं द्वारा हिन्डन पुस्ता के डूब क्षेत्र में अवैध कालोनीवासियों के आवागमन के लिए मिट्टी का भराव कर रास्ता बनाया जा रहा था। जिसे प्राधिकरण की टीम के द्वारा हटा दिया गया है।
2 जगहों पर जमीन कराया गया खाली
हालांकि इस जमीन का क्षेत्रफल लगभग 1000 वर्ग मीटर है। जिसकी बाजार लागत लगभग 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। हालांकि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि कुल 2 स्थानों पर अतिक्रमण को हटाकर लगभग 3000 वर्ग मीटर भूमि खाली करायी गई है। जिसकी कुल बाजार लागत लगभग 9 करोड़ रुपए आंकी गई है। नोएडा प्राधिकरण द्वारा की गई कार्यवाही से भू-माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ। वहीं प्राधिकरण आगे भी एक्शन मूड में ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में जिन जमीनों पर भू माफियाओं के द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। उन सभी जमीन को प्राधिकरण के अधिकारी आगे भी बुलडोजर चलाने का मूड बना रहे हैं।
What's Your Reaction?