Uttarakhand: सीएम योगी और प्रियंका गांधी की होगी रैली, सुरक्षा में तैनात रहेंगे 700 जवान; खुफिया एजेंसियां अलर्ट
Uttarakhand: सीएम योगी और प्रियंका गांधी की होगी रैली, सुरक्षा में तैनात रहेंगे 700 जवान; खुफिया एजेंसियां अलर्ट
Uttarakhand Politics उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ व कांग्रेसी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 13 अप्रैल को हल्द्वानी व रामनगर में जनसभा करेंगे। दोनों माननीयों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने कमर कस ली है।कार्यक्रम से पहले खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ चुकी है। कार्यक्रम स्थल से लेकर शहर में होने वाली हर गतिविधि पर नजर दौड़ाई जा रही है।
हल्द्वानी। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ व कांग्रेसी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 13 अप्रैल को हल्द्वानी व रामनगर में जनसभा करेंगे। दोनों माननीयों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। चार कंपनी पीएसी समेत 700 पुलिसकर्मी माननीयों की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
पुलिस अभी से कर रही है तैयारी
सीएम योगी आदित्यनाथ व कांग्रेसी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को सुनने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ने का अनुमान है। सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसलिए पुलिस अभी से तैयारियों में जुट गई है। एसएसपी दोनों कार्यक्रम स्थलों का गोपनीय निरीक्षण कर चुके हैं। खुफिया एजेंसियां हर गतिविधि पर नजर रख रही है। पुलिस कार्यक्रम स्थल के आसपास रहने वाले लोगों का भौतिक सत्यापन करेगी।
चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी फोर्स
घरों के अलावा छतों की तलाशी ली जाएगी। जिस दिन कार्यक्रम होगा उस दिन चप्पे-चप्पे पर भारी फोर्स रहेगा। एसएसपी के अनुसार रामनगर व हल्द्वानी की सभाओं के लिए पूरे कुमाऊं से राजपत्रित अधिकारी व पुलिस कर्मी पहुंचेंगे। चार कंपनी पीएस मिल चुकी है। इसके अलावा शहर के अलग-अलग जगह पर पहले से ही अर्द्धसैनिक बल तैनात है।
What's Your Reaction?