क्या अरविंद केजरीवाल को सुप्रिम कोर्ट से मिलेगी राहत 15 अप्रैल को सुप्रिम कोर्ट में गिरफ्तारी वाली याचिका पर होगी सुनवाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पिछले महीने ईडी ने तथाकथित शराब घोटाले मामलें में गिरफ्तार किया था। वहीं अब सीएम ने अपनी ज़मानत के सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट इस मामले में सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट अरविंद केजरीवाल की याचिका पर 15 अप्रैल सोमवार को सुनवाई करेगा।

Apr 11, 2024 - 16:07
क्या अरविंद केजरीवाल को सुप्रिम कोर्ट से मिलेगी राहत 15 अप्रैल को सुप्रिम कोर्ट में गिरफ्तारी वाली याचिका पर होगी सुनवाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पिछले महीने ईडी ने तथाकथित शराब घोटाले मामलें में गिरफ्तार किया था। वहीं अब सीएम ने अपनी ज़मानत के सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट इस मामले में सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट अरविंद केजरीवाल की याचिका पर 15 अप्रैल सोमवार को सुनवाई करेगा।

 गौरतलब है कि अपनी गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका डाली थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। वही हाई कोर्ट से सीएम केजरीवाल झटका मिलने के बाद अब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का का रुख किया है।

केजरीवाल ने कोर्ट में SLP दायर की

बता दे कि गिरफ्तारी के विरोध में अरविंद केजरीवाल ने जब सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली तो उन्होंने इस पर तत्काल सुनवाई की मांग की थी। हालांकि कोर्ट ने उन्हें अगले हफ्ते की तारीख दी है। जहां आज ईद की वजह से कोर्ट में छुट्टी है और शनिवार और रविवार को भी कोर्ट बंद रहता है। इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई के लिए 15 अप्रैल की तारीख दी है। हालांकि देखने वाली बात होगी कि केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलती है या नहीं। यह 15 अप्रैल को पता चल पाएगा। 

दरअसल अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में स्पेशल लीव पिटिशन यानी की SLP दायर की है। वहीं अरविंद केजरीवाल ने तर्क दिया कि अगर आगामी चुनाव में हिस्सा लेने के लिए उन्हें  रिहा नहीं किया जाता तो इससे विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करने की गलत परंपरा स्थापित होगी।

 ईडी ने 21 मार्च को किया था गिरफ्तार 

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने पिछले महीने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद 10 दिन तक ईडी ने उनसे पूछताछ की और फिर ट्रायल कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को 15 दिन के लिए जेल भेज दिया था। अरविंद केजरीवाल और आप नेता शुरुआत से गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं। वहीं अपनी गिरफ्तारी के विरोध में मुख्यमंत्री ने हाई कोर्ट में याचिका डाली थी लेकिन वहां से जब उन्हें झटका मिला तो अब वो सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। अब देखना है कि 15 अप्रैल को सुनवाई करते हुए कोर्ट क्या कहता है? हालांकि आम आदमी पार्टी को सुप्रिम कोर्ट से राहत मिलने की उम्मीद है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow