Jio Down: मोबाइल इंटरनेट और Jio Fiber की सर्विस ठप, यूजर्स हुए परेशान, X पर की शिकायत
Jio Down: मोबाइल इंटरनेट और Jio Fiber की सर्विस ठप, यूजर्स हुए परेशान, X पर की शिकायत
जियो यूजर्स ने गुरुवार 11 अप्रैल 2024 को जियो सर्विस डाउन होने की शिकायतें की हैं। अलग-अलग वेबसाइट के आउटेज की रिपोर्ट की जानकारी देने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर पर भी जियो सर्विस के डाउन होने की जानकारी मिली है। डाउनडिटेक्टर पर दी गई जानकारी के मुताबिक जियो यूजर्स को सबसे ज्यादा परेशानी दोपहर 2 बजकर 25 मिनट के आसापास हुई।
नई दिल्ली। जियो यूजर्स ने मोबाइल इंटरनेट और जियो फाइबर को लेकर शिकायते की हैं। जियो यूजर्स का कहना है कि जियो सर्विस काम नहीं कर रही है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर भी जियो यूजर्स Jio की सर्विस डाउन (Jio Down Today) होने की जानकारी दे रहे हैं।
डाउनडिटेक्टर पर मिली आउटेज की रिपोर्ट
अलग-अलग वेबसाइट के आउटेज की रिपोर्ट की जानकारी देने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर पर भी जियो सर्विस के डाउन होने की जानकारी मिली है।
डाउनडिटेक्टर पर दी गई जानकारी के मुताबिक, जियो यूजर्स को सबसे ज्यादा परेशानी दोपहर 2 बजकर 25 मिनट के आसापास हुई। इस दौरान करीब 829 रिपोर्ट सामने आई हैं।
JioFiber और Mobile Internet नहीं कर रहा काम
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक जियो यूजर्स को कंपनी की JioFiber और Mobile Internet सर्विस को लेकर परेशानी आई है।
JioDown के साथ एक्स यूजर्स ने शेयर किए पोस्ट
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर जियो यूजर्स ने जियो सर्विस के काम न करने को लेकर पोस्ट की हैं।
JioDown के साथ यूजर्स ने अपनी पोस्ट शेयर की हैं। जियो यूजर्स का कहना है कि वे पिछले कुछ घंटों से Jio SIM और Jio Fiber networks को लेकर परेशानी झेल रहे हैं। एक दूसरे एक्स यूजर्स लिखते हैं कि वे जियो से परेशान हो चुके हैं। वे कई घंटों से इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे और वे सर्विस को लेकर किसी तरह का सपोर्ट भी नहीं पा पा रहे हैं। वे लिखते हैं कि इतने बड़े सर्विस प्रोवाइडर की ओर से ऐसी असुविधा ठीक नहीं है। इस परेशानी को जल्द से जल्द ठीक करें।
What's Your Reaction?